सिरमौर: महिलाओं का दंगल....... 27 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
सिरमौर: महिलाओं का दंगल.......
27 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
पीएम मोदी आयेंगे सोलन
सीएम योगी की होगी 10 रैलियां
महेश्वर सिंह का नामांकन हुआ रद्द
भाजपा: राजी किये जा रहे बागी
कांग्रेस: शुक्ला करेंगे डैमेज कंट्रोल
पाँवटा: महिलाओं ने पछाड़े थे पुरूष
दरी पर बैठने वाले नेता है सुखराम
नाॅटी की आजाद उम्मीदवारों से ये अपील
सिरमौर: 3552 कर्मियों को ट्रेनिंग
सीएस करेंगे रेणुका जी मेले का शुभारंभ
हिमाचली बेटी का वर्ल्ड रिकार्ड
9 किलो चांदी के जेवर बरामद
तो पुलिस देगी एक लाख रुपए ईनाम
(आज की तस्वीर) भाईदूज मनाने अपनी बहन से मिलने अस्पताल पंहुचे एक भाई।
स्थानीय (सिरमौर)
1- फ्लैशबैक-2017: पांवटा मे वोटिंग में महिलाओं ने पछाड़े थे पुरुष।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का दौर चरम पर पंहुच रहा है। सभी राजनैतिक दल फील्ड में डट गये हैं। पाँवटा साहिब विधानसभा में भी इस बार चुनावी पारा चरम पर है। इस बार पांवटा साहिब मे करीब 84 हजार से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि इस बार पांवटा साहिब में 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है लेकिन असल तस्वीर 29 अक्तूबर को नामांकन वापिस लेने के बाद सामने आएगी। वहीं, यदि पिछले विधानसभा चुनाव यानि वर्ष 2017 में मतदान की और और नजर दौडाएं तो आंकडे कुछ इस तरह से हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव मे पांवटा साहिब मे मतदाता प्रतिशतता मे महिलाओं ने पुरुषों का पछाड़ दिया था। आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं की मत प्रतिशतता जहां 81.09 फीसदी रही वहीं 79.73 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। 2017 में पांवटा मे कुल मतदान 60271 हुआ जो 80.43 प्रतिशत रहा। कुल पुरुष 39576 मतदाताओं मे से 31594 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि कुल 35361 महिला मतदाताओं में से 26676 वोटरों ने अपना वोट दिया। इस प्रकार महिलाएं मत प्रतिशतता के मामले मे पुरुषों से करीब 2 फीसदी अधिक रही। 2017 में पांवटा साहिब मे कुल 74 हजार 938 मतदाता दर्ज थे जिनमे से 60271 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तैमाल किया। कई मतदान केंद्रों मे 5 बजे के बाद भी मतदान चलता रहा। पांवटा के कुल 94 बूथों में से सबसे अधिक मतदान बायकुंआ बूथ पर
हुआ। यहां पर कुल 97.06 प्रतिशत रिकॉर्ड़ मतदान हुआ। इस बूथ मे कुल 726 वोटर थे जिनमे से 626 मतदाताओं ने वोट डाले। यह मतदान पिछले विस चुनाव के सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र व्यास से करीब दो प्रतिशत अधिक रही। 2012 के विस चुनाव मे व्यास मे 95.59 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे नम्बर पर बूथ नम्बर-54 कांशीपुर रहा। यहां पर कुल 94.97 फीसदी
मतदान हुआ। तीसरे नम्बर पर ताल सिरमौरी बूथ पर 94.01 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड़ किया गया। इसी प्रकार राजबन-1 बूथ पर सबसे कम 48.01 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर वोटरों की कुल संख्या 602 थी जिसमे से सिर्फ 289 मतदाताओं ने ही वोट डाले। 2017 में मतदान प्रतिशतता मे महिलाएं पुरुषों से आगे निकल गई जो लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि महिलाओं की लोकतंत्र के इस महापर्व में अच्छी भागीदारी रहेगी।
बॉक्स
बायकुंआ सबसे अधिक तो राजबन मे सबसे कम मतदान-
पांवटा के कुल 94 बूथों मे से सबसे अधिक मतदान बायकुंआ बूथ पर हुआ। यहां पर कुल 97.06 प्रतिशत रिकॉर्ड़ मतदान हुआ। वोट प्रतिशतता के मामले मे यहां पर भी महिलाओं की प्रतिशतता ज्यादा रही। इस बूथ मे कुल 726 वोटर थे जिनमे से 626 मतदाताओं ने वोट डाले थे।
2- 3552 अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण: गौतम
सिरमौर जिला में 12 नवंबर 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला में कार्यरत 3552 अधिकारियों व कर्मचारियों को दो चरणों के दौरान चुनाव पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने देते हुए बताया कि सिरमौर जिला में पहले दो चरण में मतदान पूर्वाभ्यास पांच स्थानों पर करवाया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) सराहां, डिग्री कॉलेज नाहन, डिग्री कॉलेज संगड़ाह, डिग्री कॉलेज शिलाई तथा राजकीय मॉडल (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में 832, नाहन में 845, संगडाह में 673, पांवटा में 509 तथा शिलाई में 693 पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व अभ्यास के दौरान अधिकारियों व
कर्मचारियों को ईवीएम वीवीपैट मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यावहारिक जानकारी विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न आए। उप-मण्डलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने बताया कि नाहन के डिग्री कॉलेज में पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण नायब तहसीलदार चुनाव नारायण दास, कानूनगो चुनाव हरिचंद तथा ईश्वर दास राही द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि नाहन में 247 पीठासीन अधिकारियों, 193 सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा 405 मतदान अधिकारियों को पूर्व अभ्यास करवाया गया है।
3- पच्छाद और श्री रेणुकाजी से एक-एक नामांकन पत्र रद्द, 33 नॉमिनेशन सही।
जिला सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारो द्वारा दाखिल किये गए नामाकंन पत्रों की आज जांच पूर्ण कर ली गई जिसमें कुल 35 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए जिनमें से 2 नामाकंन पत्र रद्द हुए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 55-विधानसभा क्षेत्र पच्छाद (अ.जा.) में 8 नामांकन पत्र, 56-नाहन में 7, 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.) में 5, 58-पांवटा साहिब में 11 और 59-शिलाई में 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए, जिनमें 33 नामाकंन पत्र सही पाए गए तथा 55-विधानसभा क्षेत्र पच्छाद (अ.जा.) व 57-श्री रेणुकाजी (अ.जा.) में एक-एक नामांकन पत्र रद्द हुआ है।
4- मुख्य सचिव आर.डी. धीमान करेंगे श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ: उपायुक्त
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ आगामी 3 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आर.डी. धीमान करेंगे। वह दोपहर एक बजे ददाहू पहुंच जाएंगे और सवा एक बजे भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। दोपहर में वह खेलकूद प्रतियागिताओं का उदघाटन करने के उपरांत सांय 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त आर.के. गौतम ने श्री रेणुकाजी मेले की तैयारियों को लेकर उनके कार्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला इस साल बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। दो साल कोरोना महामारी के चलते सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सका। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दूसरे दिन चार नवम्बर को पुरूषों का विशाल दंगल होगा जिसमें विजेता व उप-विजेता को आकर्षक इनाम दिया जाएगा। दंगल में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू व कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व दिल्ली से अनेक नामी पहलवानों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा पहली बार महिलाओं की अलग से कुश्ती प्रतियोगिता पांच नवम्बर को आयोजित की जाएंगी। विजेता को 51 हजार रुपये जबकि उप-विजेता को 31 हजार रूपये के आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को दंगल में भाग लेने की अपील की है। गौतम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में कब्बडी, वॉलीबाल, बास्केटबॉल व बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिये ट्राफी सहित आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। ये प्रतियोगिताएं मेले के सभी छः दिनों तक चलेंगी। इसके लिये उपायुक्त ने समितियों का गठन भी किया। उन्होंने कहा कि समस्त पदाधिकारी अभी से प्रतियागिताओं को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के कार्य में जुट जाएं। उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक संध्याएं मेले के मुख्य आकर्षण होंगी। इसके लिये उन्होंने अभी से कलाकारों का चयन करने के लिये समिति को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के कलाकारों को विशेष अधिमान दिया
जाएगा। इसके साथ जाने-माने हिमाचली कलाकारों की प्रस्तुतियां भी हर रोज होंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संध्या को एक विशेष थीम दिया गया है। 3 नवम्बर को हिंदी स्टार नाईट होगी जिसमें हारमॉनी आफ द पाइन्स मुख्य रूप से परफोर्म करेंगे। भगवान परशुराम जी का जीवन वृतांत भी इसी दिन आयोजित किया जाएगा। दूसरे दिन सिरमौरी नाईट होगी जिसमें विशुद्ध रूप से सिरमौर के कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा। तीसरी संध्या पांच नवम्बर को पंजाबी नाईट होगी। जबकि 6 नवम्बर को हिमाचली नाईट में हिमाचल के जाने-माने कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। सात नवम्बर को भारतीय संस्कृति के दर्शन होंगे जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि 60 कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। ये ऑडिशन आगामी 31 अक्तूबर को नाहन में होंगे। इसके लिये अलग से सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार गायन में ‘द सिरमौर सिंगर’ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। आर.के. गौतम ने कहा कि 8 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का समापन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। इस दिन वह स्मारिका का विमोचन भी करेंगे। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
5- राजनैतिक: जब कुर्सी छोड़ दरी पर बैठकर जनता से बातचीत करने लगे भाजपा उम्मीदवार।
वैसे तो पिछले पांच साल के भीतर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की सादगी की कई फोटो वायरल हुई जिसमे कहीं वह जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे तो कहीं बुजुर्गों के साथ घास पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। लेकिन चुनाव के दौरान फिर एक बार सुखराम चौधरी की सादगी नजर आई है। जनसंपर्क अभियान के दौरान सुखराम चौधरी के लिए कार्यकर्ताओं ने बाकायदा सोफे/कुर्सी लगाए थे ताकि भाजपा उम्मीदवार और उनके साथ आए पार्टी पदाधिकारी सम्मान के साथ बैठ सकें। लेकिन जब सुखराम चौधरी सोफा छोड़कर जनता के साथ दरी पर बैठ गये तो कार्यकर्ता भी सादगी के कायल हो गये। लोगों ने बताया कि सुखराम चौधरी जमीन से जुड़े नेता है, और वह आम जनता के दुख दर्द को भलीभांति समझते है। वह पांवटा की आवाम को एक नजर से देखते हैं। दरअसल, गुरुवार को पाँवटा साहिब भाजपा के
उम्मीदवार सुखराम चौधरी विधानसभा के वार्ड न. 1 फूलपुर शमशेरगढ़ में नुक्कड़ बैठक में भाग लेने पंहुचे। यहां जनता दरी पर बैठकर उनका इंतजार कर रही थी, सुखराम चौधरी जैसे ही नुक्कड सभा में पंहुचे तो सीधे दरी पर जनता के साथ बैठ गये। उन्होंने यहाँ के लोगों को सरकार द्वारा चलायी गई नीतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में पाँवटा साहिब के चहुंमुखी विकास में कोई कसर बाकी नही छोड़ी है। लेकिन विकास निरंतर प्रक्रिया है, इसलिए विकास की निरंतर गति को बढ़ाने के लिए भाजपा को फिर से समर्थन दें। उन्होंने कहा कि यह देख कर ख़ुशी हुई की चुनाव के लिए यहाँ के सभी लोग एकजुट होकर बिल्कुल तैयार है।
6- आजाद उम्मीदवार अनिन्द्र सिंह नाॅटी की अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों से यह अपील।
पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे अनेन्द्र सिंह नॉटी ने अन्य सभी आजाद उम्मीदवारों से अपील की है कि सभी एक मंच पर आ जाये। उन्होनें पावंटा साहिब के विकास का एजेंडा तैयार कर चुनाव मैदान में एक प्रत्याशी सर्वसम्मति से उतारने की गुहार लगाई है। ताकि पार्टी प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती दी जा सके। पाँवटा साहिब के यमुना होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नाॅटी ने यह सवाल उठाया कि इस बार पांवटा विधानसभा क्षेत्र से बिना मुद्दों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जो कि अपने आप मे हास्यास्पद है। लगता है जैसे प्रत्याशी सिर्फ एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में है। जबकि उनके पास पांवटा विधानसभा के विकास का कोई एजेंडा
नहीं है। ऐसे में वह एक सार्थक पहल करते हुए सभी निर्दलीय प्रत्याशियों से आग्रह करते है कि सभी एक मंच पर आकर सांझा मोर्चा बनाकर सर्वसम्मति से एक प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारें, ताकि पार्टी प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती देकर हराया जा सके। बता दें कि इस बार पांवटा विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। हालांकि नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर है। पाँवटा साहिब में भाजपा से सुखराम चौधरी, कांग्रेस से चौधरी किरनेश जंग, आम आदमी पार्टी से मनीष ठाकुर व राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से अश्वनी वर्मा को पार्टी टिकट दिया गया है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर अनेन्द्र सिंह नॉटी, मनीष तोमर, रोशन लाल, सुनील चौधरी, सीमा, रामेश्वर शर्मा व शमशेर अली शामिल है।
7- आबकारी विभाग ने 9.8 किलो ग्राम चांदी के जेवरात किये ज़ब्त।
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय पड़ताल नाका कुड्डू पर सुबह 3.00 बजे वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 9.8 किलो ग्राम चांदी के जेवरात को ज़ब्त किया गया है। वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रभारी जिला शिमला रवि सूद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज प्रातः यह कार्रवाई की गई। आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि विभाग आदर्श चुनाव संहिता के अंतर्गत सभी अधिनियमों के तहत प्रदेश में चेकिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स द्वारा उक्त वाहन के विरुद्ध जी एस टी अधिनियम एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ई-मेलः vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नंबर 9418611339 पर कर सकता है।
(हिमाचल)
1- पीएम मोदी की सोलन में 5 को बड़ी चुनावी रैली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका दौरा लगभग तय हो चुका है। मोदी ठोडो मैदान में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सोलन, शिमला और सिरमौर के सभी 17 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में दोपहर के समय जनसभा करेंगे। सोलन जिला शिमला और सिरमौर के केंद्र में पड़ता है। लिहाजा यहां पर ही प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय नेताओं की रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जाती हैं। इससे पहले मोदी निचले हिमाचल में रैलियां और जनसभाएं कर चुके हैं।
बिलासपुर, ऊना, चंबा में चुनावी हुंकार भर चुके हैं। इसके अलावा मंडी में उन्होंने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया था। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दशहरे के बहाने कुल्लू में भी मोदी आ चुके हैं। इससे पहले सोलन में मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा की थी। उसके बाद वह पहली बार सोलन आएंगे। उधर, इसके बारे में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 5 नवंबर को सोलन के ठोडो मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें शिमला लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा प्रत्याशियों के पक्ष में यह जनसभा होगी।
2- हिमाचल में योगी की डिमांड, करेंगे 10 रैलियां।
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के चुनावों में भाजपा नेताओं का पूरा अमला चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। इतने नेताओं की रैलियों में सबसे अहम बात यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा बनी हुई है। यही वजह है कि भाजपा की ओर से योगी आदित्यनाथ की हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा रैलियों का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। भाजपा की चुनावी रणनीति बनाने वाले नेताओं का कहना है फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की रैलियों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। बाकी अन्य नेताओं के समय रहते हैं चुनावी रैलियां घोषित की जाती
रहेंगी। भाजपा सीएम योगी की हिमाचल प्रदेश में तकरीबन दस चुनावी रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव बना रही है। अपनी इन 10 रैलियों के अलावा योगी आदित्यनाथ तकरीबन बीस से ज्यादा जनसभाएं कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इन रैलियों का एलान तो नहीं हुआ है, लेकिन शुक्रवार तक रैलियों का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ भाजपा के उन चेहरों में शामिल हैं, जो अपनी सरकार के कामकाज और बेहतर कानून व्यवस्था के साथ-साथ अपराधियों और विरोधियों में एक कड़क नेतृत्व क्षमता वाले नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं। उक्त नेता का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की छवि से हिमाचल भाजपा को बहुत फायदा होगा।
3- बागियों को नामांकन वापसी के लिए राजी करने में जुटी भाजपा।
नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा बागियों को राजी करने में जुट गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है।
4- डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला पहुंचे शिमला।
कांग्रेस से बागी होकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने पार्टी की दिक्कतें बढ़ा दी हैं, ऐसे में कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इसके तहत प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला भी बुधवार देर शाम शिमला पहुंचे, जो वीरवार से रुष्ट पार्टी नेताओं को मनाने में जुट गये हैं। इसके साथ ही दिल्ली से पार्टी के नेता अनीस अहमद भी शिमला पहुंचकर डैमेज कंट्रोल में लगे हैं।
5- नड्डा ने महेश्वर सिंह को कुल्लू से शिमला बुलाया, मनाने का दौर जारी।
कुल्लू से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे पूर्व सांसद एवं विधायक महेश्वर सिंह को मनाने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर से शिमला पहुंचे हैं। नड्डा ने महेश्वर सिंह को कुल्लू से शिमला बुलाया है। उन्हें शिमला लाने के लिए भाजपा अध्यक्ष ने चौपर भेजा। अब राज्य अतिथि गृह शिमला में नड्डा और महेश्वर सिंह में मंत्रणा हो रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी यहां मौजूद हैं। दरअसल भाजपा ने पहले महेश्वर सिंह को टिकट दे दिया था, मगर महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह भी बागी होकर बंजार से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। बेटे हितेश्वर सिंह को मनाने में महेश्वर सिंह नाकामयाब रहे। इस पर भाजपा ने महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया और नरोत्तम ठाकुर को टिकट दिया। महेश्वर
सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में पहले ही नामांकन भर चुके थे। उन्होंने दूसरी बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन भर दिया। बागी हुए महेश्वर कुल्लू और उनके बेटे हितेश्वर बंजार में भाजपा की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गंभीरता दर्शाते हुए महेश्वर सिंह को गुरुवार को कुल्लू से शिमला बुला लिया। महेश्वर सिंह भाजपा के भेजे चौपर से शिमला आए। बतौर भाजपा प्रत्याशी महेश्वर सिंह का नामांकन गुरुवार को छंटनी में रद्द हो चुका है। हालांकि वह निर्दलीय लड़ सकते है। 29 अक्तूबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है तो तब तक भाजपा अगर महेश्वर सिंह को बैठाने में कामयाब रही तो स्थिति कुछ और हो सकती है।
6- हिमाचल की बेटी ने फतह की माऊंट चो ओयू पीक।
हिमाचल प्रदेश की बेटी ईशानी सिंह जम्वाल पहली भारतीय महिला बन गई हैं, जिन्होंने माऊंट चो ओयू पीक को फतह किया है। यह पीक नेपाल और चीन के मध्य है। दक्षिण की ओर से दुनिया की छठी सबसे ऊंची व कठिन चोटी पर 7200 मीटर की ऊंचाई तक ईशानी पहुंच गईं। माऊंट चो ओयू के अत्यंत चुनौतीपूर्ण दक्षिण की ओर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने वाली वह दुनिया भर के पर्वतारोहियों में एकमात्र महिला हैं। ईशानी ने कहा कि वह खुद को चुनौती देने और देश के लिए अपने शिखर पर चढ़ने में सक्षम थीं। ईशानी ने अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों, आकाओं और विशेष रूप से अपने प्रायोजकों का आभार प्रकट किया है, जिसके कारण यह अभियान संभव हो सका। ईशानी ने कहा कि उनका उद्देश्य पर्वतारोहण को एक साहसिक कार्य के रूप में बढ़ावा देना है और साथ ही सरकार से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अभियानों के लिए पर्वतारोहियों को आर्थिक रूप से समर्थन देने का आग्रह किया है। ईशानी जम्वाल जिला कुल्लू के पाहनाला की रहने वाली हैं जोकि आज दुनिया के
लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। इस पीक को फतह कर ईशानी ने प्रदेश व देश का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया है। ईशानी के पिता शक्ति सिंह व माता नलिनी जम्वाल ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस तरह के साहसिक कार्य करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए। इससे पहले ईशानी ने लेह-लद्दाख की पीक कुन पर भी फतह हासिल की है। ईशानी ने खास तौर पर शिव नादर फाऊंडेशन का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उन्हें इस कार्य के लिए स्पाॅन्सरशिप दी। ईशानी ने बताया कि बहुत ही कठिन स्थिति थी और इस बार वायु की दिशा भी ठीक नहीं थी, बावजूद इसके 7200 मीटर तक चढ़ने में कामयाबी मिली। यदि परिस्थिति ठीक होती तो 8000 मीटर तक कामयाबी मिल जानी थी।
7- मर्डर केस में सूचना देने वालों को मिलेंगे एक लाख रूपये।
हिमाचल पुलिस ने 2 युवतियों के मर्डर केस में शामिल आरोपियों की सूचना देने वालों को एक-एक लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। इनमें एक मामला जिला सिरमौर के पच्छाद पुलिस स्टेशन तो दूसरा जिला शिमला के झाखड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बीते 21 अक्तूबर को पच्छाद थाना में आईपीसी की धारा 302 के तहत एक केस दर्ज किया गया था। इस मामले के तहत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बालिका की हत्या कर दी गई थी और मामले में संलिप्त आरोपी की अभी तक पहचान अथवा गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी स्थिति को देखते हुए प्रदेश पुलिस विभाग ने आरोपी के बारे में प्रासंगिक जानकारी के लिए 1 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
विभाग के मुताबिक आरोपी के संबंध में किसी भी तरह की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक रमन मीणा या एसपी कानून एवं व्यवस्था श्रृष्टि पांडे के मोबाइल फोन नंबर पर दे सकते हैं। इसी तरह जिला शिमला के झाकड़ी पुलिस स्टेशन में बीते 16 अक्तूबर को आईपीसी की धारा 302 के तहत एक अन्य केस दर्ज किया गया था। इस मामले के तहत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई थी और संलिप्त आरोपी की अभी तक पहचान अथवा गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी स्थिति को देखते हुए प्रदेश पुलिस विभाग ने आरोपी के बारे में प्रासंगिक जानकारी के लिए 1 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस विभाग के अनुसार झाखड़ी थाना में दर्ज हत्या के मामले में यदि किसी के पास आरोपी से जुड़ी कोई सूचना हो तो पुलिस अधीक्षक शिमला या फिर एसपी कानून एवं व्यवस्था श्रृष्टि पांडे के मोबाइल नंबर पर सूचना दें।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-