विधानसभा चुनाव: पाँवटा साहिब में 23 शतकवीर मतदाता ddnewsportal.com

विधानसभा चुनाव: पाँवटा साहिब में 23 शतकवीर मतदाता  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: विवेक महाजन, एसडीएम पांवटा साहिब।

पाँवटा साहिब में 23 शतकवीर मतदाता

एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन ने दी चुनाव से संबंधित अहम जानकारी, कुल मतदाता 84204

22 से 24 तक नामांकन नहीं, विभिन्न टीमें गठित, ये रहेगी नई सुविधाएं...

निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने पत्रकार वार्ता कर विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने तैयारियों और नामांकन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज यानि सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक चलेगी। लेकिन इसमे अहम यह है कि 22 से 24 अक्तूबर तक नामांकन पत्र नहीं लिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च से संबंधित कमेटी भी बना ली गई है। एक काऊंटर सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए बनाया है जबकि

नामांकन का कांऊटर भी स्थापित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में कुल 84204 वैटर हैं जिनमे से पुरूष मतदाता 43707 और महिला मतदाता 40497 शामिल है। नये वोटरों की संख्या 3572 है। इस बार जो नई सुविधा वोटर के लिए हैं उनमे तीन केटेगरी, पहली 80 वर्ष से अधाक आयु के मतदाता, दूसरे दिव्यांग और तीसरे कोविड पाॅजिटिव पेशेंट है, को घर पर वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए फार्म 12डी का वितरण करवाया जाएगा। ये ऑप्शनल है, यदि ये चाहें तो घर पर भी वोट डाल सकते हें या पोलिंग बूथ पर भी वोट डालने आ सकते हैं। सी विजिल एप की सुविधा भी मौजूद है। इसमे कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। ई-केवाईसी सुविधा भी

उपलब्ध है, इसमे आप कैंडिडेट के बारे में जानकारी ले सकते हैं। उन्होनेे बताया कि 80 वर्ष की आयु से अधिक के 1253 वोटर है तथा दिव्यांग वोटर की संख्या 463 है। खास यह है कि 23 वोटर 100 वर्ष से अधिक की आयु के भी मौजूद है। चुनाव के मद्देनजर 9 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम का गठन किया गया है जो 24 घंटे काम करेगी। इसी प्रकार स्टेटेस्टिक सर्विलेंस की भी 9 टीमें बनाई गई है। विधानसभा के तीन बॉर्डर पर भी या टीमे तैनात रहेगी। अन्य सभी टीमों का भी गठन कर दिया गया है। कंट्रोल रूम एसडीएम ऑफिस में सेटअप किया है जिसका लैंडलाइन नंबर 01704-299049 है। सेक्टर ऑफिसर भी नियुक्त किये हैं। जिन्होंने सभी पोलिंग बूथों की रिपोर्ट उन्हे सौंप दी है। पाँवटा साहिब में 46 संवेदनशील और 20 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किये है। पाँवटा साहिब में कुल 103 बूथ है। इनमे से पांच बूथ महिला कर्मचारियों के विशेष होंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक मीटिंग के लिए परमिशन लेनी जरूरी है। इस मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।