होला मोहल्ला : पाँवटा नगर मे निकली गुरु ग्रंथ साहब की पालकी ddnewsportal.com

होला मोहल्ला : पाँवटा नगर मे निकली गुरु ग्रंथ साहब की पालकी  ddnewsportal.com

होला मोहल्ला : पाँवटा नगर मे निकली गुरु ग्रंथ साहब की पालकी

गुरुद्वारा पांवटा साहिब से 339वें होला मोहल्ला पर शहर मे निकला भव्य नगर कीर्तन, पंज प्यारों ने की अगुवाई 

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे मनाए जा रहे 339वें होला मोहल्ला के उपलक्ष पर सोमवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री पांवटा साहिब द्वारा भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। पंज प्यारों की अगुवाई मे इस कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से हुआ। इस दौरान भव्य पालकी मे गुरु ग्रंथ साहिब को सजा कर रखा गया, जिनके दर्शनों के लिये पूरा नगर सड़कों पर उमड़ा। गुरुद्वारा साहिब से शुरु हुआ यह नगर कीर्तन बेंड बाजों के साथ मुख्य बाजार, वाई प्वायंट, शमशेरपुर होते बद्रीनगर तक पंहुचा। वहां से वापिस यह नगर कीर्तन शमशेरपुर, वाई प्वायंट, मुख्य बाजार होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब मे समपन्न होगा। इस दौरान गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। इस दौरान संगतों ने जगह जगह सेवा के स्टॉल लगाये गये जिनमे भक्तों को प्रसाद्व व भोजन दिया गया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के

उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, प्रबंधक जागीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होला महल्ला के आयोजन के 03 मार्च से गुरुद्वारे मे कार्यक्रम आरंभ हो चुके है। उन्होने बताया कि इस मौके पर पंजाब समैत पूरे उत्तर भारत से बड़ी संख्या मे संगत पांवटा साहिब पंहुच रही है जो गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे माथा टेककर सुख समृद्वि की कामना करेगी। उनके ठहराव व लंगर की गुरुद्वारे मे विशेष व्यवस्था की गई है। उन्हाने बताया कि नगर मे निकले कीर्तन मे गतका पार्टी ने अपने हेरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को आनन्दित किया।
                                                
                           बॉक्स

ये रहेंगे मंगलवार और बुधवार तक के कार्यक्रम-

07 मार्च मंगलवार को बाहर दीवान सुबह साढ़े नो बजे से सांय 4 बजे तक सजेगा तथा इसी पंडाल मे रात को कवि दरबार सजेगा। जिसमें उच्च कोटि के पंथक कवि अपने सुंदर रचनाओं सुनाकर संगतो को निहाल करेंगे। इसमें गुरू घर के महान कीर्तनीय ढाढी जत्थे, गुरमत प्रचार एंव विद्वान संगतो को निहाल करेंगे। 
08 मार्च बुधवार को पूर्णिमा व होली के अवसर पर निशान साहिब की सेवा व अमृत संचार प्रातः 10 बजे से आरंभ हो जाएगा। इस दौरान 24 घंटे लंगर लगेगा।