Himachal News: स्कूल में दीवार ढहने से चार बच्चे जख्मी, लंच टाइम में हुआ हादसा ddnewsportal.com
Himachal News: स्कूल में दीवार ढहने से चार बच्चे जख्मी, लंच टाइम में हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के तहत उपतहसील जांगला के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिपरोली में शौचालय का लैंटर गिरने से 4 विद्यार्थी घायल हो गए। घायल हुए सभी बच्चों को तुरंत सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया गया, जहां पर सभी की हालत खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिपरोली में यह हादसा बुधवार को उस समय पेश आया जब लंच के समय स्कूल के सभी बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसमें से 4 छात्र खेलते-खेलते शौचालय के भीतर गए तथा इसी समय अचानक शौचालय का लैंटर व दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में स्कूल के 4 बच्चे आ गए। घटना के समय स्कूल में अध्यापक मौजूद नहीं थे तथा स्कूल में कार्यरत चपड़ासी ने लोगों को बुलाया तथा लैंटर की चपेट में आए स्कूली बच्चों को बचाया।
हादसे में घायल हुए चारों बच्चे दूसरी तथा तीसरी कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं। राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिपरोली में कुल 7 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो सभी नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। स्कूल में इन 7 बच्चों को पढ़ाने के लिए 2 अध्यापक हैं। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात अध्यापक स्कूल में मौजूद नहीं था जबकि दूसरा छुट्टी पर था। उपमंडल अधिकारी नागरिक रोहड़ू विजय वर्धन सारस्वत में बताया कि स्कूल का जो शौचालय गिरा है वह काफी पुराना था तथा घटना के समय बच्चे इसके अंदर खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि घटना के समय अध्यापक गैर-हाजिर पाया गया। उन्होंने कहा कि लैंटर की चपेट में आए चारों बच्चे अब सुरक्षित हैं।