कफोटा डिग्री काॅलेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर समपन्न- ddnewsportal.com
कफोटा डिग्री काॅलेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर समपन्न
हिमाचल सरकार द्वारा प्रेरणा स्त्रोत सम्मान से सम्मानित इन हस्ती ने की शिरकत।
राजकीय महाविद्यालय कफोटा के राष्ट्रीय स्वयं सेवा के सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविन्द्र शर्मा के संचालन मे महाविद्यालय मे हुआ। जिसमे हिमाचल सरकार द्वारा 2012 के प्रेरणा स्त्रोत सम्मान द्वारा सम्मानित राजनीति शास्त्र के सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ दाताराम शर्मा मुख्यतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्जवलन
से हुआ तत्पच्श्चत सरस्वति वन्दना 'जयति जय जय मा सरस्वति' से किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत प्रो दीपा चौहान ने किया। जिसमे डॉ शर्मा के दृष्टि खोने के बाद के संघर्षपूर्ण जीवन से लेकर हिमाचल के विभिन्न सगंठनो एवं हिमाचल सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने के सफर को विद्यार्थियों को बताया गया। इसके पश्चचात एनएसएस गीत, ऋतिका द्वारा देशभक्ति गीत 'ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू', मनीषा द्वारा प्रेणात्मक कविता से कार्यकम मे मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।वहीं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो ध्यान सिंह तोमर एवं शिलाई महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो यशपाल ने स्वयं सेवकों को जीवन मे आगे बढने तथा सफल होने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविन्द्र शर्मा ने सात दिवसीय शिविर के दौरान हुई समस्त गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों मे 8 छात्र और 17 छात्राओं ने भाग लिया। इन सात दिनों मे पाब गाँव के शिरागुल मन्दिर, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र ,वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आसपास की सफाई करने के अतिरिक्त पौधारोपण भी किया गया। इसके साथ ही बोद्धिक सत्र एवं विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम करवाये गये जिसमे स्वयं सेवकों को कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर क्राइम, एवं नशे के खिलाफ स्वयं जागरुक किया। समापन पर मुख्य
अतिथि डॉ शर्मा ने अपने सम्बोधन मे विद्यार्थियों को महान वैज्ञानिको जैसे स्टीफन फ्लेमिंग, ग्राहम बेल से प्रेरणा लेने के लिये कहा, जिन्होने अपनी खोज द्वारा मानव कल्याण मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही उन्होने विद्यार्थियों को अर्जुन की तरह केवल लक्ष्य पर नज़र रखने की बात कही। इसके साथ ही सभी स्वयं सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी को शिविर के सफल आयोजन पर बधाई भी दी। इसके बाद शिविर के सर्व श्रेष्ठ केम्पर महिमा पुन्डिर और अनिल को सम्मानित किया गया। वहीं कल्पना चावला ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। शिविर में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को उनके विशिष्ठ सहयोग एवं सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रविन्द्र शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में प्रो दिनेश शर्मा, प्रो रमेश शर्मा, प्रो सतपाल, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता रमेश तोमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।