शिलाई: कॉलेज के स्टूडेंट्स की फील्ड ट्रिप, जाना कैसे होता है पहाड़ में विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन ddnewsportal.com
शिलाई: कॉलेज के स्टूडेंट्स की फील्ड ट्रिप, जाना कैसे होता है पहाड़ में विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के ट्रैकर्स क्लब, एन एस एस तथा योगा और स्पिरिचुअलिज्म क्लब द्वारा एक फील्ड ट्रिप का आयोजन किया गया। इस पिकनिक तथा ट्रिप का आयोजन शिलाई चोटी पर किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों में खराब मौसम तथा विपरीत परिस्थितियों में अपने जीवन की
मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कैसे की जाए, ऐसे स्थान पर साफ सफाई रखना तथा विद्यार्थियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए पिकनिक की भूमिका तथा महत्व बताना था। खराब मौसम तथा बर्फबारी के बीच में विद्यार्थियों ने न केवल बर्फबारी का लुत्फ उठाया बल्कि विपरीत मौसम में अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के साथ अपने आप को सुरक्षित रखने के गुर भी सीखे। इस पिकनिक ट्रिप में ट्रैकर्स क्लब के प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर संसार चंद और प्रोफेसर रामलाल, एन एस एस की ओर से प्रोफेसर यशपाल शर्मा तथा योगा और स्पिरिचुअलिज्म क्लब की ओर से प्रोफेसर नरेंद्र शर्मा शामिल हुए। इसमें तीनों क्लब के कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।