गुड न्यूज़: एक पीईटी ऐसे भी- लाखों रुपये खर्च कर बदल दी विद्यालय की सूरत, पढ़ें ये खास खबर... ddnewsportal.com

गुड न्यूज़: एक पीईटी ऐसे भी- लाखों रुपये खर्च कर बदल दी विद्यालय की सूरत, पढ़ें ये खास खबर... ddnewsportal.com

गुड न्यूज़: एक पीईटी ऐसे भी- लाखों रुपये खर्च कर बदल दी विद्यालय की सूरत, पढ़ें ये खास खबर...

अक्सर समाज में सुनने व देखने में आता है कि सामाजिक कार्यकर्ता या संस्थाओं ने समाजसेवा के कार्य किये। लेकिन यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर सामाजिक कार्य करें तो तारीफ करना बनता ही है। ऐसे ही एक नेक कार्य की सुखद ख़बर जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र के सरकारी स्कूल से सामने आई है। यहां पर एक शिक्षक ने अपनी नेक कमाई से लाखों रुपए खर्च कर विद्यालय की सूरत ही बदल कर रख दी है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। 


जिले के गिरिपार क्षेत्र के शिक्षा खंड सतौन, तहसील कमरऊ, उप मंडल कफोटा के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र में पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवार के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र चौहान ने विद्यालय में अपने (ऐच्छिक निधि) वेतन से विद्यालय में (900) नौ सौ स्क्वायर फुट टाइल्स लगवाई है। जिसमें विद्यालय का मंच (स्टेज) तथा प्रधानाचार्य दफ्तर के बाहर का बरामदा एवं विद्यालय मे छोटा सरस्वती का मंदिर, उस मंदिर में शीशे भी लगवाए। यह कार्य करवाने में अध्यापक ने सभी सामग्री अपने पैसों से खरीदी तथा उसका किराया, मिस्त्री की दिहाड़ी, मजदूरों की मजदूरी यह सभी खर्च अपने वेतन से दान करके किया। सभी सामान छुट्टी वाले दिन खरीदा तथा मजदूरों और मिस्रियों के साथ छुट्टी वाले दिन भी सहयोग देते रहे। इस प्रकार के सराहनीय कार्य करवाने के लिए सभी ग्रामीण उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। विद्यालय के एस. एम. सी. प्रधान सुरेश ठाकुर तथा विद्यालय का स्टाफ सभी इस कार्य की सरहाना कर रहे हैं। 


इसके साथ ही पीईटी सुरेंद्र चौहान ने विद्यार्थियों के मोटिवेट करने के लिए कहा है कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में जितने विद्यार्थियों के 90% अंक आएंगे उनको 5100 रुपये इनाम दिए जाएंगे और जिन विद्यार्थियों के 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 95% अंक आएंगे उन विद्यार्थियों को 11000 कैश प्राइज दिए जाएंगे। स्कूल के एसएमसी प्रधान सुरेश ठाकुर ने कहा कि पीईटी सुरेंद्र चौहान ने स्कूल के लिए लाखों रुपए काम करवाये हैं, जो सराहनीय है। ऐसे शिक्षक समाज को बेहतरीन संदेश देते हैं, प्रेरणा देते हैं और मिसाल कायम करते हैं।