Sirmour: सिरमौर के इस विधानसभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ ddnewsportal.com

Sirmour: सिरमौर के इस विधानसभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ  ddnewsportal.com

Sirmour: सिरमौर के इस विधानसभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ

सिरमौर जिला के बाल विकास परियोजना पच्छाद के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद तथा आंगनवाडी सहायिकाओं के 6 भरे जाएंगे। पात्र महिला उम्मीदवार को 23 जुलाई, 2025 तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद के सराहां कार्यालय में जमा करवाने होंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 04 अगस्त, 2025 को बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद स्थित सराहां के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवानी केन्द्र राज्यों मलाना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक रिक्त पद भरा जाना हैं, जबकि आंगनवाड़ी केन्द्र कुईना काटली, सनौन, शेखरा बघार, मलहोटी-2, पाड आंजी व दीद घलूत में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 06 पद भरे जायेंगे।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो रखी गई है, जबकि उच्च षिक्षा प्राप्त उम्मीदवार को नियमानुसार अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे, प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष, परिवार की वार्षिक

आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक हिमाचल की स्थाई निवासी व उसी आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र की सामान्य निवासी होनी चाहिए तथा सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में उसका नाम दर्ज होना चाहिए। इस आशय का प्रमाण- पत्र सम्बन्धित कार्यकर्ता द्वारा जारी व संबंधित पर्यवेक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करवाकर आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा।