Paonta Sahib: यहाँ टीच एड्स विषय पर दिखाया मूवी शो, हुई जागरूकता रैली और ये कार्यक्रम भी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: यहाँ टीच एड्स विषय पर दिखाया मूवी शो, हुई जागरूकता रैली और ये कार्यक्रम भी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: यहाँ टीच एड्स विषय पर दिखाया मूवी शो, हुई जागरूकता रैली और ये कार्यक्रम भी...

पाँवटा साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रेड रिब्बन क्लब के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.विभव कुमार शुक्ला ने छात्रों की प्रतिभा को सराहा। इसी श्रृंखला में विद्यार्थियों को टीच एड्स विषय पर मूवी शो भी दिखाया गया जिसमे विद्यार्थियों को एड्स बीमारी होने के कारण, लक्षण एवम बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इसके उपरांत रेड रिब्बन

क्लब के द्वारा एड्स जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। रैली का आरंभ महाविद्यालय के प्रांगण से हुआ तथा  विद्यार्थियों ने शुभ खेरा गांव में जाकर लोगों को एड्स बीमारी के प्रति जागरूक किया। रैली का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इन कार्यक्रमों में रेड रिब्बन क्लब की समन्वयक प्रो. धनमंती कंडासी

तथा सदस्य प्रो. तनु चंदेल, प्रो. प्रतिभा चौधरी, प्रो. वंदना कंसल मौजूद रहे। कार्यक्रमों में लगभग 150 विद्यार्थियो ने भाग लिया। इससे पूर्व एच आई वी एवम् एड्स जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विशाखा एवम प्रीति ने प्रथम स्थान, मोनिका, शालू एवम अनुराग ने द्वितीय स्थान तथा हेमलता एवम यामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।