विपाशा का नाॅर्थ जोन प्री-रिपब्लिक डे शिविर में चयन ddnewsportal.com

विपाशा का नाॅर्थ जोन प्री-रिपब्लिक डे शिविर में चयन ddnewsportal.com

विपाशा का नाॅर्थ जोन प्री-रिपब्लिक डे शिविर में चयन

पांवटा साहिब के श्री गुरू गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस छात्रा के सिलेक्शन से काॅलेज प्रशासन खुश।

पांवटा साहिब का श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की एन०एस०एस० स्वंयसेवी विपाशा, बी०ए० तृतीय वर्ष पुत्री प्रताप सिंह का चयन नार्थ जोन प्री-आर०डी० चयन शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 18 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट कलवार,  जयपुर में आयोजित किया जाएगा। काॅलेज प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने विपाशा एवम कार्यक्रम अधिकारी प्रो० रीना चौहान एवं प्रो० रिंकू अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि विपाशा के चयन से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की साथ साथ पूरा महाविद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जिला नोडल कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रीना चौहान ने बताया कि सिरमौर

जिला से प्रदेश स्तर के लिए चार विद्यार्थियों का चयन हुआ था जिसमें से दो स्वंयसेवक पांवटा कॉलेज से विपाशा एवं हरिपुरधार कॉलेज से नीरज का चयन नार्थ जोन प्री आर० डी० यानि रिपब्लिक डे परेड शिविर के लिए हुआ है। यहां से इनकी परफार्मेंस के आधार पर इनका परेड के लिए चयन होगा। गौरतलब है कि गत वर्ष संगड़ाह महाविद्यालय से सतीश कुमार ने आर०डी० परेड में हिस्सा लिया था। जिला के स्वंयसेवकों की उलब्धियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वंय सेवकों को उत्साह और जोश से भर दिया है। भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियों की आशा इन सभी स्वयंसेवकों से रहेंगी।