Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल बना हैंडबॉल का सिरमौर, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल बना हैंडबॉल का सिरमौर, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल बना हैंडबॉल का सिरमौर, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन 

अंडर-14 जिला स्तरीय गर्ल्स/बॉयज मेजर टूर्नामेंट गवर्नमेंट गर्ल्स/बॉयज स्कूल नाहन में संपन्न हुए। इस प्रतियोगिता में शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास एक बार फिर हैंडबॉल खेल मे सिरमौर बना। 38वीं जिला स्तरीय  U-14 प्रतियोगिता 18 सितंबर से 21 नंबर तक नाहन में संपन्न हुई। उसमें कोटड़ी व्यास स्कूल की टीम ने हैंडबॉल, जूडो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, रेसलिंग में भाग लिया। स्क्ल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बताया कि इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया। हैंडबाल खेल मे गर्ल्स ने सभी मैच एक तरफा जीते। लड़कियों की हैंडबॉल टीम ने बनोर, गुरू नानक मिशन स्कूल पाँवटा साहिब व फाइनल मे कफोटा को एक तरफे मुक़ाबले मे पराजित करके जिला स्तर पर पहदा स्थान प्राप्त किया। जिसमें कप्तान हर्षिता, कृतिका, दिव्यांशी, स्नेहा चौधरी, दीपिका, रितिका, प्रीती गोलकीपर, श्वेता, अनु, पायल, मनीषा, गायत्री आदि ने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं गर्ल्स जुडो की टीम प्रीतिका ने 23 कि. ग्राम मे गोल्ड मैडल, एक सिल्वर दिव्यांशी ने और तीन ब्रॉन्ज दीपिका, स्नेहा, स्वेता ने प्राप्त किये।


वही लड़कों की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने हैंडबॉल खेल में सेमी फाइनल तक का सफर तय किया। विद्यालय की लड़कों की टीम ने जुडो खेल मे अंकित ने सिल्वर मैडल व आर्यन, हर्ष, दिव्यांशु ने ब्रोंज मैडल प्राप्त कियें। जुडो खेल में स्कूल की तरफ से जिले मे अच्छा प्रदर्शन किया। कोटडी व्यास टीम ने बॉक्सिंग में भी जिले में अच्छा प्रदर्शन किया,  4 ब्रोज़ मैडल, अंकित शिवानंद, प्रदीप, आर्यन ने जिले में प्राप्त कियें।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रमन कुमार मीणा (आई. पी. एस.) विशेष अतिथि  कर्म चंद धीमान,  डिप्टी डायरेक्ट हायर ने इन्हें ट्रॉफी व मोमेंटो व मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ए डी पी ओ  धर्मपाल, शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश महासचिव वीर सिंह ठाकुर व शारीरिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के प्रधान सुरेश कांत भंडारी, स्कूल प्रिंसिपल, राज कुमार, स्टॉफ, सभी शारीरिक शिक्षक एवं  खिलाड़ी मौजूद रहे। शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने इन उपलब्धियां पर बच्चों को व उनके कोच, सहयोगी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी है। प्रिंसिपल ने बताया कि खेलो के क्षेत्र मे  2, 3 सालों से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन स्कूल कर रहा है। इसके लिए बच्चे, उनके शिक्षक व पेरेंट्स बधाई के पात्र है। एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह व सभी एस एम सी सदस्यों हेमराज धर्मपाल, सुमन ने भी खिलाड़ी छात्र छात्राओं को व स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा को  व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी समस्त स्टाफ को, खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स को विशेष बधाई दी। एस एम सी प्रधान ने बताया कि अभी 13 से 16 सितम्बर को जिला स्तरीय माइनर गेम्स जोकि राजगढ़ मे सम्पन हुऐ, उसमें भी हमारे स्कूल की छात्राओं ने योग मे बढ़िया प्रदर्शन किया व ट्रॉफी अपने नाम की।
वहीं, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व समस्त पंचायत सदस्य व उप प्रधान अनिल कुमार कोटडी व्यास ने इन उपलब्धियां पर बच्चों को, उनके टीचर्स को और प्रिंसिपल अजय शर्मा को भी बहुत-बहुत बधाई दी। प्रधान सुरेश कुमार बताया कि प्रिंसिपल अजय शर्मा के नेतृत्व में स्कूल हर क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है, इसके लिए  सभी बधाई के पात्र है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने सभी पेरेंट्स को भी इन उपलब्धियां पर बहुत-बहुत बधाई दी है। इन खेलो मे अर्जित उपलब्धियां से कोटड़ी व्यास क्षेत्र में खुशी का माहौल है।