योग को दिनचर्या में शामिल करेंगें तो रहेंगे स्वस्थ ddnewsportal.com
योग को दिनचर्या में शामिल करेंगें तो रहेंगे स्वस्थ
पांवटा के इस सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को बताये योग के फायदे, करवाये विभिन्न आसन।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुरुवाला में अंतरष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमे स्कूल के प्रिन्सिपल राजीव शर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थी तथा स्टाफ़ को योग के बारे मे बताया। इस अवसर पर स्कूल
कलस्टर रिसोर्स सेंटर प्रभारी मुनीश पंवार ने बताया कि स्कूल अध्यापिका सुमित्रा, प्रभा व अनिता ठाकुर ने विद्यार्थी को योग कराया तथा इसके फ़ायदों के बारे मे अवगत कराया। इस कार्यक्रम मे सभी विद्यार्थी ने भाग लिया। इस
अवसर पर उप प्रधानचर्या दया राम, धनवीर सिंह, गुमान सिंह, यशपाल, शान्ता, अनिता, रीना, शिल्पा वालिया आदि स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।