अनशन के 131 दिन....... 06 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

अनशन के 131 दिन.......  06 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

अनशन के 131 दिन.......

06 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

द्रंग-मुल्थान को सौगातें, तपोवन को तपाने की रणनीति, लोकतंत्र की हत्या, सदबुद्धि को हवन, ABVP का प्रदर्शन, युवकों के शव, वाजपेयी के दूसरे घर में आग, अनोखा कबायली पर्व, भाकियु की मांग, धर्मशाला मे क्रिकेट, शुनकुटा ऐतिहासिक सम्मेलन, सड़क सुरक्षा सप्ताह, बर्फबारी, पत्नी का मर्डर और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर) पुतिन हिंदुस्तान में


स्थानीय (सिरमौर)

1- शराब के सेवन पर बिरादरी से बाहर, शुनकुटा के ऐतिहासिक सम्मलेन में हुए कई अहम निर्णय। 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के नाया गांव में बुढी दिवाली के अवसर पर शुनकुटा बिरादरी मिलन ऐतिहासिक समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक मिलन समारोह में जिला सिरमौर के अलावा उत्तराखंड और शिमला जिला के शुनकुटा बिरादरी के 73 गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। नाया में आयोजित इस शुनकुटा बंधु मिलन समारोह में शुनकुटा बिरादरी के उत्थान को लेकर कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही इस समारोह में कई ऐतिहासिक निर्णय भी लिए गए जिसमें सबसे अहम निर्णय

लिया गया कि शुनकुटा बिरादरी का कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करेगा। यदि कोई शुनकुटा बिरादरी से संबंधित व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पाया जाता है तो उसे ना केवल आर्थिक दंड दिया जाएगा बल्कि उसे बिरादरी से बाहर भी किया जा सकता है। नाया में आयोजित समारोह में दो राज्यों के 73 गांव के करीब 12 सौ से अधिक शुनकुटा बंधुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शुनकुटा बिरादरी से संबंध रखने वाले लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस समारोह में शिरगुल महाराज की उपासना के साथ-साथ बिजट महाराज की उपासना को लेकर भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही चूड़धार के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया गया।

अमर सिंह शर्मा बने शुनकुटा बंधु सेवा समिति  के पहले अध्यक्ष- 

नाया गांव में आयोजित शुनकुटा बिरादरी मिलन समारोह में शुनकुटा बंधु सेवा समिति का गठन किया गया, जिसमें सराहा से प्रदीप भंडारी को समिति  मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया। इस मौके पर अमर सिंह शर्मा नाया को शुनकुटा बंधु सेवा समिति का पहला अध्यक्ष बनाया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष में रामलाल शर्मा च्यामा, सुरेश उनियाल चांजूई , लाइक राम भंडारी सराहा , सुखराम पूर्व प्रधान गाता मंडवाच, डॉ. सुखराम कांडो, जबकि महासचिव के पद पर डॉ. शिव भारद्वाज टिकरी को मनोनीत किया गया। शुनकुटा बंधु सेवा समिति में चार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जिनमें ईश्वरदास शर्मा सनाई पंझोता,

लायक राम शर्मा अजरोली, उदय भारद्वाज डुडोग, चमन लाल शर्मा चामला रेणुका, जबकि सुनील भारद्वाज छछेती को समिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मदन शर्मा देवथल,आत्माराम शर्मा मिल्लाह, दुर्गा दत्त शर्मा टिकरी और मनोज कुमार गोरोवा को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। कानूनी सलाहकार जगत राम शर्मा कांडों को बनाया गया है। प्रेस सचिव डॉ. रमेश पहाड़िया नाया और संजीव शर्मा चौपाल बनाए गए हैं, जबकि सोशल मीडिया का प्रभार सुरेंद्र शर्मा कजवा, सुरेश शर्मा गौरवा, राज भारद्वाज नाया और सुरेंद्र शुनकुटा बनाए गए हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही शुनकुटा बंधु सेवा समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें शुनकुटा बिरादरी के उत्थान को लेकर कई निर्णय पर मुहर लगाई जाएगी।

2- गिरिपार क्षेत्र में अनोखे ढंग से मनाई जाती है बुढ़ी दिवाली।

समूचे देश में दीपावली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है लेकिन जिला सिरमौर के ट्रांसगिरी क्षेत्र में दीवाली के ठीक एक महीने बाद फिर से दीवाली मनाई जाती है। इस अनोखे त्यौहार को बुढ़ी दिवाली कहा जाता है। इस संबंध में दो मान्यताएं विशेष तौर पर प्रचलित है। कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली के समय में महाभारत कालीन युद्ध चल रहा था इस युद्ध की समाप्ति के बाद कबायली क्षेत्र में फिर से दिवाली मनाई गई। जबकि एक मान्यता यह भी है कि दैत्य राज बली के दौबारा एक दिन के लिए धरती पर आगमन की खुशी से इस क्षेत्र में बुढ़ी दिवाली की परंपरा शुरू हुई। करीब सात दिनों तक चलने वाला बूढ़ी दीवाली का पर्व बुरी आत्माओं को गांवों से बाहर खदेड़ने के लिए मशाल यात्रा के साथ ही शुरू होता है। मान्यता है कि गिरिपार क्षेत्र में सतयुग से लेकर बूढ़ी दिवाली की रिवायत चली आ रही है। बुढ़ी दीवाली पर्व की खास बात यह है कि देश भर में अनोखा त्यौहार आज भी प्राचीन तरीके से ही मनाया जाता है। और पाश्चात्य संस्कृति के इस दौर में भी क्षेत्र के लोगों ने इस कबायली परम्परा को संजो कर रखा है। बुढ़ी दीवाली देश भर में प्राचीन संस्कृति के संरक्षण का जीवंत उदाहरण है। जो क्षेत्र के जनजातीय दर्जे की मांग को भी पुख्ता करता है। इस पर्व की शुरुआत पोष माह की अमावस्या की रात को गांव के सांझे प्रांगण में अलाव जलाकर और अगली सुबह मशाल यात्रा निकालकर होती है। मशाल यात्रा के दौरान प्राचीन वाद्य यंत्रों की धुनों में नाचते गाते मदमस्त लोग देव स्तुतियों के साथ बुरी आत्माओं को भला बुरा कह कर गांव से बाहर खदेड़तें हैं। और बुराइयों को खदेड़ने की खुशी में बलिराज जलाते हैं। क्षेत्र के सैकड़ों गांव में बुढ़ी दिवाली कब से और क्यों मनाई जाती है इसके स्पष्ट प्रमाण तो नहीं है, लेकिन मान्यता

है कि जब दैत्यराज बली धरती वामन भगवान को दान करने के बाद पाताल लोक मे चले गए। लेकिन उन्होंने साल मे एक बार पोष माह की अमावस्या मे धरती पर आने का आग्रह किया। इसका उल्लैख श्रीमद्भगवद्गीता मे भी हुआ है। कहते है कि बलिराज के धरती पर आगमन के दौरान कुछ राक्षस भी उनके साथ आते हैं। लेकिन कुछ बुरी शक्तियां वापिस नही लौटती जिन्हे मशाल से जलाकर वापिस भेजा जाता है। क्षेत्र के इंद्र सिंह ठाकुर, पंडित कंवर शर्मा, पंडित बली राम शर्मा और बहादुर सिंह आदि ने बताया कि गिरिपार क्षेत्र का यह त्यौहार देश की संस्कृति से अलग पारम्परिक त्योहार है जो ट्रांसगिरी क्षेत्र की कबायली झलक दिखाता है। इस दौरान रासा, भियुरी, बालासुनाई और चेता नृत्य आदि की पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुतियां होती है। वहीं पारंपरिक पकवान बेडोली, असकली और मुड़ा आदि बनाकर मेहमानों को बड़े चाव से परोसे जाते हैं। आजकल क्षेत्र मे यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 

3- हरिपुर टोहाना मे नही, कहीं और बनाओ क्रिकेट स्टेडियम: भाकियु

भारतीय किसान युनियन पांवटा साहिब की एक महत्वपूर्ण बैठक हरिपुर टोहाना में जो क्रिकेट स्टेडियम बनाने की कवायद हुई है, उसको लेकर हुई। जिसमें सभी ने एकमत होकर कहा कि हरिपुर टोहाना में जमीन पर पहला हक किसानों का है। क्यूंकि इस जमीन को आबाद और सबकी नजरों में लाने का काम किसान आंदोलन ने किया, जब क्षेत्र के किसानों ने किसान महापचायत के लिए इसकी साफ सफाई की और देश दुनिया से किसान यहां आए। इसलिए यह फसल खरीद केंद्र बने ऐसा सभी किसान चाहते हैं। सरकार के अनेक अधिकारी और कृषि विशेषज्ञ भी अंदरखाते यह कृषि मंडी ही चाहते हैं। किसी खिलाड़ी के लिए अन्न भी उतना ही जरूरी है जितना खेल। पुरानी अनाज मंडी शहर के बीच में स्थित है और वहां आसपास घनी आबादी हो जाने से भविष्य में किसानों को फसल ले जाने में दिक्कत होगी। भारतीय किसान युनियन युवा खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम के पूरे पक्ष में है क्यूंकि अधिकतर किसान के बच्चे ही खिलाड़ी भी हैं। लेकिन हमारी युनियन की दो मांगे हैं जिसमे पहली, स्टेडियम किसी अन्य जगह बंजर धरती पर भी बन सकता है और ऐसे जमीन कई जगह उपलब्ध है। दूसरी, स्टेडियम एचपीसीए के स्वामित्व में ना हो। क्योंकि सब जानते हैं की यह हिमालयन प्लेयर क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से कानपुर में रजिस्टर्ड संस्था है जिस पर एक राजनैतिक परिवार का कब्जा है पर इसको बीसीसीआई ने मान्यता दे रखी है। ऐसी संस्था का कितना लाभ आम घरों के बच्चो को मिलेगा इस पर

भी संदेह है। सरकार पहले ही आईआईएम के लिए बहुत उपजाऊ 1100 बीघा जमीन देकर आने वाले केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की संभावना खत्म कर चुकी है। हर जगह किसानों की जमीनों पर नजर डाल रहे लोगो के खिलाफ ही इतना बड़ा किसान आंदोलन चल रहा है और पांवटा साहिब के किसान भी इस जमीन को किसानी कार्य में उपयोग के लिए किसी भी संघर्ष के लिए तैयार हैं। इस बारे में एक दो दिन बीकेयु सरकार को भी लिखित में अपना पक्ष एसडीएम के द्वारा भेजेगी। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन  प्रदेश अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी, मास्टर प्रीतम सिंह, ब्लॉक प्रधान जसविंदर बिलिंग गुरजीत सिंह नंबरदार, चरणजीत सिंह जैलदार, खुशहाल सिंह, दारा सिंह, राजिंदर सिंह बिलिंग, गुरनाम बंगा, अमरजीत सिंह बंगा, अर्जुन सिंह रमी, हनी सिंह मानक, महबूब अली, अमरजीत पिंकू, इंद्रजीत सिंह अज्जू, गुरनाम सिंह गामा, जितेंद्र सिंह राजा, एडवोकेट इंदरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, प्रितपाल सिंह, हरीश चौधरी, जगदीश चौधरी, सतबीर सिंह, निशान सिंह लवली, मानसिंह, परमजीत सिंह बंगा, परमिंदर सिंह बंगा, बिलिंग सुरेंद्र सिंह, प्रभजोत सिंह, जीवन सिंह मास्टर, रंजीत फौजी, रमेश, प्रधान शुकरदीन, इरफान सरोय अरशद जाहिर आदि मौजूद रहे। 

4- सिरमौर में एससी/एसटी के 44 पीड़ितों को जारी की 56 लाख की राहत राशि: गौतम

सिरमौर जिला में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वर्ष 2019 से 2021 तक 47 मामलों के तहत 44 पीड़ितों को 56 लाख रुपये की राहत राशि जारी की गई है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां जिला स्तरीय सतर्कता एंव प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 47 मामलों में से 22 न्यायालय में लंबित, 09 मामले खारिज, 02 मामलों से एससी/एसटी की धाराएं हटाई गई, 13 मामले की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है जबकि 1 मामले में बरी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के किसी भी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी से विद्यार्थियों के साथ भेदभाव अथवा छुआछूत का मामला संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की उनके अधिनस्थ संस्थानों में भेदभाव अथवा छुआछूत की कोई भी घटना न हो। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत पीड़ित परिवार को

राशन, बर्तन, बच्चों की शिक्षा तथा मासिक पेंशन भी प्रदान की जा रही है। इसके उपरान्त, उपायुक्त ने अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ, प्रधानमंत्री नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम, जिला स्तरीय दिव्यांग समिति तथा स्थानीय स्तरीय समिति की बैठकों की भी अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिए की अस्पतालों में वरिष्ठजनों के साथ-साथ दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए पर्ची बनाने की अलग व्यवस्था की जाए। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को जिला के दिव्यांगजनों का डाटा बेस तैयार करने के निर्देश भी दिए। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने उपायुक्त सहित बैठक में आए सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया तथा बैठक की कार्रवाई को मदवार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एएसपी नाहन बबीता राणा, जिला न्यायवादी बी एन शांडिल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग विजय अग्रवाल, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन संजय तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी समिति के गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे। 

5- सिरमौर में 08 दिसम्बर से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार: सकलानी

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश भर में 8 दिसम्बर, 2021 से चलाये जा रहे विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत जिला सिरमौर में भी इसी दिन से यह अभियान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आरम्भ किया जाएगा। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सिरमौर सिम्पल सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग से अनुमोदित दल जिसमें नितिका कला मंच नाहन विधानसभा क्षेत्र, धाल्टा कला मंच श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र, चूड़ेश्वर कला मंच पच्छाद विधानसभा क्षेत्र, सरस्वती कला मंच पांवटा विधानसभा

क्षेत्र में 8 दिसम्बर से इस अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लोक संस्कृति कला मंच 17 दिसम्बर से यह अभियान आरम्भ करेगा। सिम्पल सकलानी ने बताया कि इन योजनाओं, कार्यक्रमों व नीतियों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरल भाषा में लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाएं ताकि उनकी पंचायत के अधिक से अधिक लोगों को इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके तथा वह इसका भरपूर लाभ भी ले सकें।

6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 05 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण। 

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड  में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए  07 दिसंबर को 05 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 07 दिसंबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ

कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।

7- एड्स जागरूकता अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी और एड्स जागरुकता अभियान के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. ऋतू पंत ने किया। इस प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर टीम A की अमीषा और

शिल्पी, दूसरे स्थान टीम C की काजल और रेशमा तथा तीसरे स्थान पर टीम B की पिंकी और राधिका रही। इस प्रतियोगिता के अंत में कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. ऋतू पंत द्वारा विजेता टीमों को नगद पुरस्कार वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब की समन्वयक प्रो. धनमंती कंडासी तथा सदस्य प्रो. तनु चन्देल, प्रो. चीनू बंसल, प्रो. सुनील कुमार तथा प्रो. सीमा त्यागी उपस्थित रहे।

स्पोर्टस

8- तिरूपति इलेवन ने 24 रन से की जीत दर्ज।

पांवटा साहिब के बायकुंआ मेनकाईंड ग्राउंड मे चल रही फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब द्वारा पहला राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सेकंड राउंड शुरू हो गया है। दूसरे राउंड का पहला मैच तिरुपति इलेवन  और ब्लैक नाइट वॉकर के बीच खेला गया। जिसमें तिरुपति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। तिरुपति ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बनाए जिसमें तिरुपति की तरफ से सबसे ज्यादा रन कमल ने 44 गेंदों पर 79 रन  बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। विशाल बद्री ने

27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की बदौलत 37 रन बनाए। ब्लैक नाइट वाॅकर की तरफ से अनिल ने 3 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक नाइट वाॅकर 6 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना पाई। ब्लैक नाइट की तरफ से सबसे ज्यादा रन गोल्डी पाल ने 32 बोलों में 41 रन और विशु ने 29 रन बनाए। तिरुपति की तरफ से कमल ने 3 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए और योगेश ने 3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। तिरुपति इलेवन ने 24 रन से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 

9- सिरमौर की वरिष्ठ क्रिकेट टीम का चयन, धर्मशाला मे खेलेगी मैच।

आगामी दिनों मे HPCA द्वारा करवाई जाए रही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट संघ ने वरिष्ठ टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है। यह प्रतियोगिता धर्मशाला, नादौन ,बिलासपुर व ऊना खेल मैदान मे आयोजित होगी। सिरमौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट की वरिष्ठ टीम का चयन किया गया है जिसमें अक्षय शर्मा, वैभव,

प्रशांत तोमर, रोहित कोलिश, दानीश शेख, विवेक,अलोकित, दिक्षित, योगेश, सतीश, सुकेश,शिवम,आर्यन, शिवचरण, अभिशेक और राकेश का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता ९ दिसंबर से २ जनवरी २०२२ तक आयोजित होगी। सिरमौर टीम के सभी मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेलें जायेंगे।

10- पांवटा मे शुरू हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।

पांवटा साहिब मे उपमंडल पुलिस अधिकारी, पांवटा-साहिब द्वारा "सडक सुरक्षा जागरुकता अभियान" का शुभारंभ करवाया गया। इस अभियान का शुभारम्भ मुख्यातिथी राम कुमार गौतम, उपायुक्त, जिला सिरमौर द्वारा किया गया। इस मौके पर ओमापति जम्वाल, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, डीएसपी बीर बहादुर, डा0 अजय दयोल, ब्लाॅक मैडिकल आँफिसर पांवटा साहिब, वेद प्रकाश अग्निहोत्री तहसीलदार पांवटा साहिब, ललित गोयल कनिष्ठ अभियंता नगरपालिका  पांवटा साहिब, निरीक्षक अशोक चौहान प्रभारी पुलिस थाना पांवटा साहिब, स0उ0नि0 हुक्मदीन प्रभारी यातायात पांवटा साहिब, RTO कार्यालय जिला सिरमौर के अधिकारी, बलजीत नागरा प्रधान ट्रक युनियन पांवटा साहिब, भजन सिंह चौधरी प्रधान रोड स्फेटी क्लब पांवटा साहिब, नवाब अली प्रधान ई-रिक्शा युनियन पांवटा साहिब सहित

मीडिया बंधु भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस मौका पर मौजुद लोगों/चालकों को यातायात के नियमों व वाहन हादसों से बचाव हेतू जागरुक किए गए। मौके पर स्वास्थय विभाग की ओर से आई टीम ने 160 वाहन चालकों का स्वास्थ्य चैकअप किया तथा जरुरतमंद 16 लोगों को कोविड का टीकाकरण भी किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आँखो की जांच भी निशुल्क की गई। अभियान मे यातायात के नियमों बारे जागरुक करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया व यातायात नियमों बारे पोस्टर भी वाहनो पर लगाए गए व लोगो को बांटे गए। इस दौरान "सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर अभियान" भी चलाया गया, जिसमे काफी संख्या मे लोगो ने भाग लिया। इस दौरान करीब 150-200 लोग उपस्थित रहे। सभी लोगो द्वारा कोविड 19 नियमो का पालन किया गया।


(हिमाचल)

1-  द्रंग में 32 करोड़ रुपये के उद्घाटन, मुल्थान में संयुक्त कार्यालय भवन की आधारशिला।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के झटिंगरी में लगभग 32 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन किये।  उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-दो के अन्तर्गत 25.19 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत घटासनी-बरोट सड़क, ऊहल नदी पर 1.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लांजनू पुल और 4.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बरोट-मायोत सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के छोटा भंगाल क्षेत्र के मुल्थान में 9.79 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन का शिलान्यास किया और मुल्थान में 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय डिग्री काॅलेज भवन का भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने मुल्थान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इस क्षेत्र में एक आईटीआई खोलने की घोषणा की और दोनों विधायकों को इसके लिए भूमि चयनित करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बीड़ से बड़ागांव सड़क का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए 30-30 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोट में एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी और मुल्थान में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के लोगों की सुविधा के लिए खण्ड विकास अधिकारी हर महीने मुल्थान में पांच दिन बैठेंगे और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी में विज्ञान खण्ड के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बेहतर नेटवर्क सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए बरोट में एक टावर स्थापित करने के लिए एयरटेल और जियो के अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोहारड़ी सड़क पर शीघ्र ही 40 मीटर लम्बे पुल का निर्माण किया जाएगा और इस क्षेत्र में हेलीपैड भी बनाया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र को नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत विकसित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को इस क्षेत्र में आने के लिए आकर्षित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरोट क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और अगर इसका सही तरीके से दोहन किया जाए तो यह पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय गंतव्य के रूप में उभर सकता है। उन्होंने अपने काॅलेज के दिनों में बरोट क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा की यादें भी क्षेत्र के लोगों के साथ साझा कीं। उन्होंने कहा कि गत वर्षों के दौरान क्षेत्र में बहुत परिवर्तन हुआ है और यह क्षेत्र एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनने जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि मुल्थान में काॅलेज भवन का निर्माण शीघ्र किया जाएगा ताकि क्षेत्र के विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार दुर्गम एवं दूर-दराज के क्षेत्रों के चहुंमुखी एवं संतुलित विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण पर विशेष

बल दे रही है। उन्होंने कहा कि भुबुजोत सड़क और भुबुजोत सुरंग के निर्माण के प्रयास जारी हैं, जिससे क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एशियन विकास बैंक परियोजना के अन्तर्गत बीड़-बिलिंग को पैराग्लाइडिंग गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियन विकास बैंक परियोजना के अन्तर्गत राज्य के लिए स्वीकृत 2100 करोड़ रुपये से नए पर्यटन स्थल विकसित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग का एक दल क्षेत्र का दौरा करेगा ताकि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के ठहरने की सुविधा के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जा सके। विधायक बैजनाथ मुल्कराज प्रेमी ने मुल्थान में डिग्री काॅलेज भवन का भूमि पूजन करने और लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बड़ा भंगाल क्षेत्र के लोगों को सोलर लाईटें उपलब्ध करवाने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

2- तपोवन को तपाने के लिए भाजपा-कांग्रेस की बनेगी रणनीति।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे शीत सत्र से एक दिन पहले नौ दिसंबर को भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक उपायुक्त कार्यालय के कैबिनेट हाल में नौ अगस्त शाम को सात बजे होगी। वहीं, कांग्रेेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष

मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में निजी होटल में होगी। संभावना है कि चुनावी साल शुरू होने से पहले दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक नजर आएंगे। पिछले साल कोविड संक्रमण अधिक फैलने के कारण शीत सत्र नहीं हो सका था। यह दो साल बाद हो रहा है। राज्य विधानसभा का शीत सत्र 10 दिसंबर से शुरू होगा। यह पांच दिन का होगा। कांग्रेस एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हराने के बाद उत्साहित है, वहीं भाजपा भी कांग्रेस के हर हमले पर जवाबी आक्रमण करेगी।

3- पुलिस कर्मियों के परिजनों पर एफआईआर दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या: बंबर

बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपना हर नागरिक का हक है। इसे न सरकार छीन सकती है और न पुलिस प्रशासन। फिर ऐसा क्या हुआ कि अपने बच्चों के हक की मांग कर रहे पुलिस कर्मियों के परिजनों के खिलाफ एसपी बिलासपुर को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। पुलिस कर्मियों के परिजनों पर एफआईआर दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। बंबर ठाकुर ने परिधि गृह

बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि दो दिन में एफआईआर निरस्त नहीं हुई तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस के हक की मांग को लेकर सचिवालय का भी घेराव करेंगे। पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई व्यक्ति किसी नेता को ज्ञापन देने गया हो और उस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हो। पांच दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान यह घटना हुई। संशोधित पे बैंड की मांग कर रहे पुलिस कर्मियों के परिजनों की मांगें जायज थीं। उनका नड्डा को ज्ञापन सौंपना गलत नहीं था। 

4- मुख्यमंत्री-मंत्रियों को सद्बुद्धि देने के लिए हवन पाठ करेगा करुणामूलक संघ। 

हिमाचल प्रदेश करूणामुलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार व मुख्य सलाहकार शशि पाल मीडिया प्रभारी गगन कुमार का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सद्बुद्धि देने के लिए करुणामूलक संघ 7 दिसंबर को हवन पाठ करवा रहा है। भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे और इन करुणामूलक आश्रित परिवारों के बारे में सरकार कोई सकारात्मक निर्णय लें और आने वाली आगामी कैबिनेट में राहत प्रदान करें। क्योंकि यह परिवार लगभग 131 दिनों से शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे हैं और क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यदि वर्तमान सरकार आगामी कैबिनेट में इन परिवारों के हित में फैसला नहीं लेती तो उग्र आंदोलन होगा, जिसमें सारी जवाबदेही वर्तमान सरकार की होगी। इन पीड़ित परिवारों का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना किसान बिल वापस ले सकते हैं तो हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला क्यों नहीं ले रहे। सरकार की मनमानी के कारण अब यह परिवार सड़कों पर उतर आए हैं और उनका कहना है कि या वर्तमान सरकार हमें नौकरी दे अन्यथा हम इसी तरह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे चाहे हमें मरना भी

पड़े हम नहीं उठेंगे। संघ के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि लगभग 131 दिनों से यह करुणामूलक परिवार कालीबाड़ी मंदिर के पास एक वर्षा शालिका में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं परंतु सरकार इनके प्रति उदासीन है सरकार इन के हक में कोई फैसला नहीं ले पा रही है। संघ के अध्यक्ष का कहना है अगर सरकार अभी भी इन करुणामूलक परिवारों के हित में कोई फैसला नहीं लेगी तो अब यह परिवार चुप नहीं बैठेंगे और आने वाले टाइम पर उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि सरकारी नौकरी देने के मामलों पर अभी सरकार कोई अंतिम फैसला नही ले पाई है जबकि सरकार के पास विभिन्न विभागों में 4500 से ज्यादा मामले है। 

5- ABVP ने HPTU मे फीस बढ़ाने का किया विरोध।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर हमीरपुर के गांधी चौक पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर प्रदर्शन किया। बेतहाशा बढ़ी फीस और स्टाफ के स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की एबीवीपी इकाई के उपाध्यक्ष महेश कुमार की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। प्रदर्शन के माध्यम से तकनीकी विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति

करने, तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रों से वसूली जा रही भारी-भरकम फीस को जल्द से जल्द कम करने, तकनीकी विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए, तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रावासों की व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लंबे समय तक इन मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं यहां तक कि तकनीकी विश्वविद्यालय के परिसर में हड़ताल भी की जा चुकी है। पिछले दिनों हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी तकनीकी विश्वविद्यालय का दौरा किया था उस दौरान भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

6- आठ दिन बाद मिले लापता दो ट्रैकर युवकों के शव।

ट्रैकिंग स्थल ठठारना गए धर्मशाला और दाड़ी के दोनों युवकों के शव आठवें दिन ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले। पहाड़ी से गिरकर युवकों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शवों को कब्जे में ले लिया है। इन्हें धर्मशाला लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। दूसरी ओर, लापता युवकों को ढूंढने के लिए खराब मौसम में भी एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंच गया था। हेलीकॉप्टर से भी लापता ट्रैकरों की तलाश में ठठारना के जंगलों में दो से तीन चक्कर लगाए गए। लापता ट्रैकरों को ढूंढने में सफलता पुलिस की रेस्क्यू टीम को मिली। गोर हो कि नवीन कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी दाड़ी और हरसिमरनजीत (34) पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड धर्मशाला सोमवार को घर से ट्रैकिंग के लिए निकले थे। वे मंगलवार तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दी और उनकी तलाश शुरू की। खनियारा के खड़ोता में उनका बुलेट मिला था, जिससे लगा वह ठठारना के लिए गए होंगे। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे थे। मोबाइल फोन की कॉल डिलेट की जांच में पता चला था कि उन्होंने सोमवार को जिला मंडी के अपने एक दोस्त को फोन कर ठठारना से चंबा का रास्ता पूछा था। उसके बाद पुलिस की रेस्क्यू टीमें ठठारना और आसपास के क्षेत्र में उनकी तलाश में जुट गईं। सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम को दोनों युवकों के शव एक पहाड़ी के नीचे मिले। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि लापता युवकों के शव ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले हैं। प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि युवकों की मौत पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है। फिर भी पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है तथा मंगलवार तक उन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

7- मनाली के प्रीणी मे काॅटेज मे आगजनी।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते प्रीणी में एक लकड़ी के कॉटेज में आग लग गई। आग लगने के कारण कॉटेज के मालिक प्रणव शर्मा को 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही साथ लगती संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस प्रशासन भी इस मामले की जांच में जुट गया है। मनाली अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रेम ठाकुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की प्रीणी में एक कॉटेज में आग लग गई है।

आग लगने की सूचना मिलते ही वे अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया। प्रेम ठाकुर ने बताया कि आग के कारण कॉटेज के ऊपरी मंजिल में एक कमरा पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। वहीं इसके साथ में दो कमरों को भी बहुत नुकसान हुआ है। वही इस अग्निकांड के बारे में मनाली पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। एसडीएम मनाली डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और वह आग से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गई है।

8- यहां पत्नी की हत्या कर फरार हुआ युवक।

सोलन जिला के परवाणु क्षेत्र के टकसाल गांव में यूपी के युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक डाकघर दुर्जनपुर तहसील सुलेमानपुर जिला बलिया यूपी का रहने वाला संदीप अपनी 22 वर्षीय पत्नी काजल की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि काजल के माता-पिता ने शनिवार शाम को फोन किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद सुबह उसके कमरे पर जाकर देखा तो वहां ताला लगा पाया। इस पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी

पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे ताला तोड़ा जहां काजल को मृत पाया। पुलिस ने आरोपी युवक संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी पिछले 3 महीने से रोशन लाल ठाकुर, लोअर टकसाल के पास किराए पर रहते थे व इससे पहले वे बद्दी में रहते थे। प्राथमिक जांच मे पता चला है कि इनके बीच किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है व पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

9- हिमाचल प्रदेश मे बर्फबारी से बढ़ी ठंड।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद जहां पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है, जिसकी वजह से क्षेत्र का पारा भी लुढ़क गया है। साथ ही सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गयी है। बर्फबारी की वजह से मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर भी सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि घाटी के भीतरी इलाकों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन बर्फ अधिक होने के चलते सड़कों पर वाहन भी फिसल रहे हैं। सोमवार को दोपहर तक लाहौल के भीतरी इलाकों में आधा दर्जन से अधिक वाहन सड़क से फिसल गए। वहीं, निगम की एक बस भी सड़क के किनारे गिरने से जा बची। हालांकि, इन दुर्घटनाओं में कोई भी

नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन से लोगों से आग्रह किया है कि सड़कों पर जमी बर्फ के चलते वे अनावश्यक सफर ना करें। वहीं बीआरओ के कर्मचारी मनाली-केलांग सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक इस सड़क पर जमी बर्फ को हटा लिया जाएगा। वहीं, बीआरओ व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही सड़क से बर्फ हट जाने की सूचना मिलती है, उसके बाद सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी के चलते पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ चुकी है। तापमान माइनस में होने की वजह से घाटी में पेयजल स्रोत जमने शुरू हो गए है। ऐसे में स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से दोचार होना पड़ रहा है। डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि बीआरओ के कर्मचारी सड़क से बर्फ को हटाने के कार्य में जुट गए हैं। वहीं, घाटी के लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

10- भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि।
 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में अम्बेडकर चौक पर भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा

कि बाबासाहेब अम्बेडकर के विचार और आदर्श देशवासियों को प्रेरणा और शक्ति प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर ने हमेशा ही गरीब व जरूरतमंदों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कार्य किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान, पूर्व महापौर संजय चैहान, उपायुक्त आदित्य नेगी और पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका ने भी डाॅ. अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-