विधानसभा में गंगाजल....... 10 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

विधानसभा में गंगाजल.......  10 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
तपोवन: गंगाजल लेकर विधानसभा परिसर मे छिड़काव करने जाते डीसी कांगड़ा डाॅ निपुण जिंदल।

विधानसभा में गंगाजल.......

10 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

तीन माह मे स्वर्ण आयोग, तपोवन मे हंगामा, विपक्ष बिफरा, सरकार बनी बंधक, 1.12 करोड़ रूपये सालाना पैकैज, तमन्ना जायेगी स्टेट, सरकार की योजनाएं, शराब का दरिया और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) अंतिम सलाम


स्थानीय (सिरमौर)

1- राज्य स्तर के लिए चयनित टिंबी स्कूल की तमन्ना।

जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2021 में शिलाई ब्लॉक के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शिलाई के टिंबी स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना ने जुनियर रूरल सर्वे रिपोर्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिस कारण उसका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। तमन्ना के सर्वे का टाॅपिक "पहाड़ी परम्परागत घरो विशेषताएं और इनके कम होने के कारण" रहा। जिसे खूब पसंद किया गया। वहीं, तनुज शर्मा कक्षा 10वीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं ने गणित ओलंपियाड के वरिष्ठ

वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अशोक कक्षा 12वीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई गणित ओलंपियाड के वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुजल शर्मा तथा राहुल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरवा जुनेली सीनियर रूरल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिलाई ब्लाक कॉर्डिनेटर रवि पराशर ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को आगामी वर्ष आयोजित होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि उम्मीद है अगले वर्ष हम इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अपने ब्लॉक का नाम रोशन करेंगे।

2- जिला स्तरीय भाषण- नाहन की तनिष्का पुंडीर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

संस्कृत महाविद्यालय नाहन में आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर खंड स्तर से लेकर  जिला स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाहन की तनिष्का पुडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो कि आगामी दिनों में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेगी। इसके अतिरिक्त पुनरधार राजगढ की सरिना कुमारी द्वितीय स्थान व शिलाई कालेज की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला युवा अधिकारी अनील डोगरा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार, द्वितीय स्थान वाले को 2 हज़ार व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को एक हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 25 हज़ार रुपये, दूसरा स्थान वाले को 10 हज़ार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार रुपये

का इनाम और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी  राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगे, जिसमें पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1 लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हज़ार रुपये का इनाम एवं प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को छोड़ कर अन्य  समस्त प्रतिभागियों को 10 हज़ार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ती पत्र  देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास रहा। इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वैभव शुक्ला ने बतौर मुख्यअतिथि श्रिकत की और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

3- सिरमौर में फोक मीडिया सेे बताई सरकार के 4 साल की उपलब्धियां।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के फोक मीडिया अभियान के तहत आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रवाला व माजरा, रेणुका जी के ग्राम पंचायत भावन कडियाना व सैंज, पच्छाद के ग्राम पंचायत बाग पशोग व नैनाटिक्कर तथा पांवटा साहिब के जामनी वाला व पातलियों में कलाकारों ने समूह गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुचाई। कलाकारों ने लोगों को नाटक के माध्यम से बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना तथा प्रदेश

सरकार की हिमकेयर योजना के अर्न्तगत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वर्ष 2022 के लिए हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसे सभी लोग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह आदि योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित है उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहरा योजना चलाई जा रही है। जिसके अर्न्तगत 3 हजार रुपये प्रतिमाह मदद के रूप में प्रदान किये जाते हैं। इस दौरान कलाकारों ने लोक गीतो व नृत्य द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा मंच संचालक ने कार्यक्रम के दौरान बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं, उपलब्धियां व कार्यक्रमों को लोगो तक पहुचाया।

4- पांवटा में लोगों को बताई सरकार की कल्याणकारी  योजनाएं।

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामनी वाला व पातलियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने समूह गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पंहुचाई। कलाकारों ने लोगों को नाटक के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं का घर पर ही निदान करने के लिए जन मंच कार्यक्रम चला रखा है जिससे मौके पर लोगों की समस्याओं का निपटान व विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जाते हैं उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के अर्न्तगत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वर्ष 2022 के लिए हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा

है जिसे सभी लोग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह आदि योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित है उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहरा योजना चलाई जा रही है। जिसके अर्न्तगत 3 हजार रुपये प्रतिमाह मदद के रूप में प्रदान किये जाते हैं। इस दौरान कलाकारों ने लोक गीतो व नृत्य द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा मंच संचालक ने कार्यक्रम के दौरान बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं, उपलब्धियां व कार्यक्रमों को लोगो तक पहुचाया।

5- पांवटा- जंगल मे बहा शराब का दरिया, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम।

पांवटा साहिब के जंगल शराब के ठिकानों के लिए बदनाम हो रहे हैं। वन विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन यह कारोबार रूक नही रहा है। अब फिर से पांवटा साहिब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यहां के जंगल मे बन रही करीब 1200 लीटर लाहण को नष्ट कर माफिया की कमर तौड़ी है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर से मिली

जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजे सुबह एएसआई यशपाल, एचएएसआई वेद प्रकाश, पीएस पुरुवाला और एसडीपीओ कार्यालय पांवटा साहब की टीम जिसमें एचएचसी राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल विक्रमजीत, कांस्टेबल अरुण शामिल थे, ने ओगलावाला वन क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान थाना पुरुवाला के छल्लूवाला मे 3 अवैध शराब भट्ठों/भट्टियों को नष्ट कर दिया गया। तीन धातु के ड्रम सहित 1200 लीटर लाहण, 03 हौदी/शराब के छोटे पूल, 6 प्लास्टिक के डिब्बे, 60 फीट लंबाई के 2 पाइप / ट्यूब, 3 प्लास्टिक तिरपाल और कुछ कच्चा माल इस दौरान टीम द्वारा नष्ट किया गया। हालांकि पुलिस के छापेमारी से पहले ही माफिया फरार हो गये थे लेकिन पुलिस ने बड़ी खेप नष्ट करने मे कामयाबी हासिल की है। डीएसपी ने कहा कि ऑपरेशन भविष्य मे भी जारी रहेगा।

(हिमाचल)

1- झुकी सरकार- तीन माह मे सामान्य वर्ग आयोग का गठन, अधिसूचना जारी।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तपोवन मे विधानसभा के घेराव को पंहुचे हजारों लोगों के दबाव के आगे सरकार को झुकना पड़ा। स्थिति न बिगड़े इसलिए मुख्यमंत्री ने स्वर्ण संगठनों की मांग को मानते हुए सामान्य वर्ग आयोग के गठन की घोषणा कर दी। साथ ही सामान्य वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना भी शुक्रवार शाम को जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि स्वर्ण मोर्चा के बैनर तले विधानसभा के बाहर लोगों के उग्र प्रदर्शन के बाद की। सीएम की घोषणा के साथ ही देवभूमि क्षत्रिय संगठन और स्वर्ण मोर्चा ने प्रदर्शन खत्म करने का निर्णय लिया है। वहीं इसके बाद शाम को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सामान्य वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई। आयोग का संविधान व कार्यकाल संबंधी शर्तें बाद में अलग से अधिसूचित की जाएंगी। इस संबंध में विभाग के सचिव देवेश कुमार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। आयोग के गठन की मांग को लेकर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग तपोवन से करीब एक किलोमीटर पीछे जोरावर स्टेडियम में एकत्रित हुए थे। इसके बाद उग्र भीड़ ने विधानसभा घेरने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और तपोवन विधानसभा परिसर के बाहर पहुंच गए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा

परिसर के भीतर घुसने की कोशिश की। अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की। प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। डीजीपी और डीसी की गाड़ियों का भी घेराव किया गया। डीजीपी संजय कुंडू और डीसी कांगड़ा डाॅ निपुण जिंदल कुछ देर के लिए भीड़ के बीच फंसे रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों से बात की लेकिन वे सवर्ण आयोग की घोषणा पर अड़े रहे। सीएम ने बजट सत्र का वक्त मांगा लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और लिखित में आश्वासन मांगा। जिसके बाद लिखित आश्वासन दिया गया। 

2- हालात- एक तरह से सरकार बन गई थी बंधक

स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर तपोवन मे सरकार की उम्मीद से अधिक भीड़ एकत्रित हो गई। जिस कारण पुलिस बल भी कम लगने लगा। इस दौरान विधानसभा में एक बार पूरी सरकार के बंधक बनने जैसे हालात हो गए थे। विधानसभा से बाहर जाने वाला एक ही रास्ता है जो प्रदर्शनकारियों के कब्जे में था। इसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण होती देख सीएम जयराम ने तीन महीने में सामान्य जाति आयोग गठन की विधानसभा में घोषणा की। इसके प्रदर्शनकारी मानने को तैयार हुए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि

सिर्फ मध्य प्रदेश ही में सामान्य जाति वर्ग आयोग है। सरकार ने प्रदेश में गठन के आयोग को स्वीकार किया है। तीन महीने में इसे एक्ट का रूप दिया जाएगा। देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि स्वर्ण मोर्चा भी मध्य प्रदेश के आधार पर आयोग गठित करने की मांग कर रहा है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर और देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल ठाकुर ने कहा कि 2018 से उन्होंने स्वर्ण हितों की लड़ाई शुरू की है। नेताओं को तभी वोट मिलेगा, जब वे सवर्ण समाज के हितों का सम्मान करेंगे। हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने सरकार के खिलाफ नवंबर में 800 किलोमीटर की पदयात्रा की थी। इस प्रदर्शन मे प्रदेश के कौने कौने से सवर्ण समाज के लोग पंहुचे थे। 

3- डीसी कांगड़ा डाॅ जिंदल ने विधानसभा परिसर मे किया गंगाजल का छिड़काव।

शुक्रवार का दिन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तपोवन मे हंगामेदार रहा। विस के भीतर जहां कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई वहीं बाहर हजारों की संख्या मे स्वर्ण समाज के लोग अपनी मांग को लेकर जुटे। हालांकि सरकार ने स्वर्ण आयोग के गठन की मांग मान ली जिसके बाद प्रदर्शनकारी कुछ शांत हुए। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा परिसर का गंगाजल से शुद्धिकरण करने की मांग भी रखी। उन्होंने डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल को गंगाजल से भरी गागर सौंपी। इसके बाद डीसी इसे लेकर

विधानसभा परिसर के अंदर गए और गंगाजल का छिड़काव किया।
इससे पहले प्रदर्शनकारयों के पथराव में एएसपी की गाड़ी और एंबुलेंस के शीशे टूट गए। करीब दस हजार प्रदर्शनकारी विधानसभा परिसर के बाहर जुटे रहे। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे थे लेकिन बात नहीं बनी। इससे पहले पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को जोरावर स्टेडियम से आगे नहीं जाने दिया। सवर्ण समाज ने मांग रखी कि जब तक प्रदेश सरकार सवर्ण आयोग का गठन नहीं करेगी, तब तक वे यहीं पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने हर की पौड़ी हरिद्वार से लाए गंगाजल से प्रदेश के सभी विधायकों का शुद्धिकरण करने की बात कही। सवर्ण समाज के लोग इस बात पर अड़े रहे कि या तो वे विधानसभा में जाकर सभी विधायकों का शुद्धिकरण करेंगे या फिर मुख्यमंत्री सहित सभी विधायकों को

जोरावर स्टेडियम में शुद्धिकरण के लिए आना होगा। ऐसा न करने की स्थिति में उन्होंने जोरावर स्टेडियम से धरना प्रदर्शन को बंद नहीं करने की चेतावनी दी। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर और देवभूमि स्वर्ण मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल ठाकुर ने कहा कि आजतक सभी राजनीतिक दलों ने स्वर्ण समाज के साथ छलकपट और भेदभाव की राजनीति ही की है। जातिगत आरक्षण को जल्द खत्म किया जाना चाहिए। सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करे। उन्होंने कहा कि 2018 से उन्होंने सवर्ण हितों की लड़ाई शुरू की है। यह हक मिलने तक जारी रहेगी। नेताओं को तभी वोट मिलेगा, जब वे सवर्ण समाज के हितों का सम्मान करेंगे।

4- कांग्रेस का जयराम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विस अध्यक्ष ने किया खारिज।

हिमाचल विधानसभा का शीत सत्र आज से शुरू हो गया है। शुरूआत मे ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के सात विधायकों ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है। उपचुनाव में भाजपा चारों सीटों पर हार गई। सदन में प्रस्ताव

पेश होते ही खारिज कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नियमों का हवाला देकर चर्चा की अनुमति नहीं दी। विपिन परमार ने कहा कि नियमानुसार कांग्रेस के 23 सदस्य सदन में होने चाहिए। इस नियम का हवाला देकर प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया। कांग्रेस के 23 में से 18 सदस्य सदन में थे। कांग्रेस विधायकों ने सदन में चर्चा क्यों नहीं होती के नारे लगाना शुरू कर दिए।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा के तीन पूर्व सदस्यों बोध राज, गुरमुख सिंह बाली व डॉ. शिव कुमार के लिए शोकोद्गार प्रस्ताव रखा। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल

बिपिन रावत व लांस नायक विवेक कुमार को श्रद्धांजलि दी। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास नीलगिरी की पहाड़ियों में खराब मौसम के कारण हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर के गांव अपर ठेहडू के लांस नायक विवेक कुमार सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पीएसओ थे। 

5- NIT हमीरपुर के छात्रों का फिर कमाल, दो छात्रों को 1.12 करोड़ रूपये सालाना पैकैज।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्थित राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) के विद्यार्थियों की काबिलियत के कारण देश-विदेश की नामी कंपनियों में मांग बढ़ती ही जा रही है। अब बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के दो छात्रों विशाल श्रीवास्तव और निशित अत्री का अमेजन लंदन में 1.12 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन दोनों को जॉब ऑफर लेटर जारी कर दिए हैं। दोनों छात्र अगले साल 2022 में अपनी डिग्री कोर्स को पूरा करने के बाद कंपनी में ज्वाइनिंग देंगे। बता दें कि बीते छह माह में एनआईटी हमीरपुर के आधा दर्जन छात्रों का चयन एक करोड़ रुपये से अधिक के सालाना पैकेज पर विभिन्न कंपनियों में हो चुका है। नौ नवंबर 2021 को जिला हमीरपुर के

रहने वाले प्रतीक भरत शर्मा को अमेजन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। उन्हें गूगल कंपनी से ऑफ कैंपस ऑफर और पेटीएम से ऑन कैंपस प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है। प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोल सप्पड़ जिला हमीरपुर में शिक्षिका हैं। इससे पूर्व सितंबर में एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दोहरी डिग्री के छात्र निशांत हाडा का चयन अमेरिका की एक फाइनेंस कंपनी में 1.51 करोड़ के सालाना पैकेज पर हुआ है। सिरमौर निवासी बीटेक कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा साभ्या सूद का चयन अक्तूबर में यूके की अमेजन कंपनी में 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर हो चुका है। साभ्या सूद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की रहने वाली हैं। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने दोनों विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-