गिरिपार- नेताओं की बढ़ेगी टेंशन.......  11 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

गिरिपार- नेताओं की बढ़ेगी टेंशन.......   11 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

गिरिपार- नेताओं की बढ़ेगी टेंशन....... 

11 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सामान्य वर्ग वोट बैंक, पॉलिसी नही तो आत्मदाह, NPS संघ की गर्जन, पुलिस के सहारे विपक्ष, HAS परीक्षा डेट, आधा गांव स्वाहा, शहीद को नमन, दशकों पुरानी मांग पूरी, मिस-मिस्टर फ्रेशर और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर) शहीद विवेक कुमार को श्रद्धांजलि।


स्थानीय (सिरमौर)

1- गिरिपार की पंचायतों मे चल पड़ी है हाटी की ये बड़ी मुहिम।

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र मे हाटी जनजातीय दर्जे की मांग को लेकर मुहिम ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। अब क्षेत्र के लोग आर पार की लडाई लडने का मन बना चुके हैं। गांव गांव अगर इस मुहिम ने रफ्तार पकड ली तो राजनैतिक दलों की मुश्किलें बढ़ सकती है। आज शिलाई विश्राम गृह में हाटी समिति की बैठक हुई। जिसमें खंड हाटी समिति शिलाई तथा तहसील हाटी समिति शिलाई के पदाधिकारियों सहित कई हाटी लोगों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार पेश किए। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 25 दिसंबर को सभी पंचायतों में एक

विशेष खुमली का आयोजन किया जाएगा जिसमें हाटी मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उस दिन समस्त पंचायतों में केंद्रीय कार्यसमिति के निर्देश अनुसार एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा तथा प्रस्ताव की प्रति आगामी कार्यवाही हेतु केंद्रीय समिति को प्रेषित की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र अति शीघ्र सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं ले पाई तो हम आने वाले चुनाव में पूर्ण बहिष्कार करेंगे। इस संदर्भ में सभी पंचायतों में भी यह निर्णय लिया जाएगा। शीघ्र ही एक बड़ा सम्मेलन करवाया जाएगा जिसमें समस्त पद 35 पंचायतों के पदाधिकारी सहित अन्य संस्थाओं के लोग को भी शामिल किया जाएगा। हाटी समिति खंड शिलाई के पदाधिकारियों ने तहसील हाटी समितियों को एक जिम्मेदारी सौंपी है कि शीघ्र 25 दिसंबर हेतु संपूर्ण तैयारी कर ली जाए तथा सभी पंचायतों में खुमली आयोजित कर आवश्यक प्रस्ताव पारित किए जाएं। इस मौके पर अध्यक्ष ग्यार सिंह नेगी, सचिव बलवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश नेगी, उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, यशवंत नेगी, ओम प्रकाश, सुरेश शर्मा, सूरत सिंह चौहान, संतराम ठाकुर और बीडीसी सदस्य रमेश नेगी आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही क्षेत्र की

टटियाणा पंचायत के गांव में भी हाटी समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भी निर्णय लिया गया कि यदि सरकारों ने जल्द ही हाटी जनजातीय क्षेत्र की मांग को नहीं माना तो आने वाले चुनाव में पंचायत के लोग वोट नहीं डालेंगे। इस मौके पर ब्रह्मानंद शर्मा, दीप राम शर्मा, अमर सिंह शर्मा, चेतराम शर्मा, लायक राम शर्मा, मायाराम शर्मा, गीता राम शर्मा, रतिराम शर्मा, बिरू राम शर्मा, शुपाराम शर्मा, रामेश्वर शर्मा, अमर सिंह शर्मा, गुमान सिंह, अनिल शर्मा, नवीन शर्मा, पूरण चंद, पृथ्वी शर्मा, राहुल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, गीता राम और जिया राम शर्मा आदि मौजूद रहे।

2- हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी- अमनदीप मिस तो विनय चुने मिस्टर फ्रेशर।

हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी पांवटा साहिब में डी-फार्मा एवं डिप्लोमा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कॉलेज की डायरेक्टर डॉ प्रीति गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आई एन मित्रा और प्रधानाचार्य डॉक्टर उज्जवल नौटियाल तथा हेड ऑफ डिपार्टमेंट डाॅ रमनदीप द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बी-फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्रा ने वेलकम स्पीच के द्वारा सभी जूनियर से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

गए, जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा योगदान दिया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम के अंत में बी फार्मा प्रथम वर्ष की अमनदीप को मिस फ्रेशर तथा विनय को मिस्टर फ्रेशर, डी फार्मा में पायल को मिस फ्रेशर तथा राहुल को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। साथ ही डी फार्मा छात्र संदीप को मिस्टर इवनिंग एवं बी फार्मा छात्रा आकांक्षा को मिस ईवनिंग के खिताब से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी आयोजक समिति के इंचार्ज अध्यापकों को धन्यवाद दिया गया। साथ ही द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इसके साथ ही मैनेजमेंट का भी विशेष आभार व्यक्त किया तथा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी।

3- फोरेस्ट क्लीयरेंस से हजारों लोगों को मिलेगा लाभ, ऊर्जा मंत्री के प्रयास लाए रंग। 

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आँजभोज की लम्बे समय से चली आ रही मांग राजपुर से कुलथीना की लगभग 6.5 किलोमीटर की सड़क को वन विभाग से पीडब्ल्यूडी को देने हेतु एनओसी मिल गयी हैं। इसमें लगभग

4.146 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की थी। इस सड़क पर वन विभाग का पेंच फंसा हुआ था। यह सड़क ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अथक प्रयासों का नतीजा हैं। इसे पहले Ambulance सम्पर्क मार्ग के अंतर्गत बनाया गया था। अब कुलथीना के साथ-२ अन्य गाँवों के हज़ारों लोगों को भी इस सड़क से

फ़ायदा मिलेगा। इस सूचना के बाद आंजभोज ख़ासकर कुलथीना वासियो में ख़ुशी की लहर हैं।आज़ादी के बाद उन्हें पहली बार सड़क की सौग़ात मिली हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार व्यक्त किया हैं।

4- कफोटा शिक्षा खंड का जिला स्तरीय कला उत्सव में दबदबा।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव 2021 में शिक्षा खंड कफोटा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कला की नौ विधाओं में से छ: विधाओं में प्रथम तथा तीन विधाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य छात्रा वर्ग में अंकिता ने प्रथम और छात्र वर्ग में विक्रम ने प्रथम स्थान हासिल किया। शास्त्रीय नृत्य में छात्र वर्ग में रवि ने प्रथम और छात्रा वर्ग में तनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक संगीत वाद्य यंत्र में छात्र वर्ग में मनोज प्रथम तथा छात्रा वर्ग में मनीषा प्रथम स्थान पर रहीं। मूर्ति कला प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अमित प्रथम स्थान पर रहे। शास्त्रीय गायन

में छात्र वर्ग में रिंकू ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि लोक गायन में छात्र वर्ग में मनोज द्वितीय स्थान पर रहे। इस प्रकार अधिकांश प्रतियोगिताओं में शिक्षा खंड कफोटा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर अपने खंड का नाम रोशन किया। जिला स्तरीय कला उत्सव में शिक्षा खंड कफोटा की ओर से 16 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एस्कॉर्ट के तौर पर खंड स्रोत समन्वयक अप्पर प्राइमरी विजय कंवर, जिया राम, जोगेंद्र, नेहा, किरण और सविता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर भी जिला सिरमौर और शिक्षा खंड कफोटा का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी हैं। विजय कंवर ने कहा कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ज्ञात रहे कि कोरोना की बंदिशों के चलते पिछले वर्ष यह प्रतियोगिता खंड तथा जिला स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से ही करवाई गई थी। इस वर्ष भी अक्तूबर और नवंबर माह में खंड

स्तरीय कला उत्सव ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था। शिक्षा खंड कफोटा द्वारा आयोजित खंड स्तरीय कला उत्सव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटियाना ने अधिकांश विधाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया था। जिला स्तर पर भी इन ग्रामीण परिवेश से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इसके लिए इनकी तैयारियां करवाने वाले सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाएं बधाई के पात्र हैं।

5- कोरोना माहमारी मे अनाथ या अर्ध अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष शिविर।

जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर द्वारा पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत निहालगढ़ मे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभय कांत अग्रवाल तथा अन्य सदस्य नसीम दीदान, सपना सोलंकी, रजनी शर्मा तथा अमित शर्मा भी शामिल रहे। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना मे एक अप्रैल 2020 से लेकर अब तक कोविड-19 या किसी भी अन्य वजह से अनाथ या अर्ध अनाथ हुए बच्चों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर उनकी जानकारी निदेशालय, महिला एवं बाल विकास विभाग (हि. प्र.) तक पहुँचाना है। ताकि ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा वर्तमान मे दी जा रही योजनाओ का लाभ दिया जा सके। साथ ही ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाना था जिनकी शिक्षा मे इन कारणों से बाधा आ रही हो। इस शिविर मे कुल 43 बच्चे जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गए जिनमे से 5 बच्चे ऐसे थे जो कि कोरोना माहमारी के कारण अर्ध अनाथ हो गए है तथा शेष बच्चे अन्य कारणों से अर्ध

अनाथ हुए है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार इन बच्चों को जिला बाल सरंक्षण कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहाँ पर समिति के सदस्यों द्वारा इन बच्चों के दस्तावेजों की छानबीन की गयी तथा बच्चों व उनके अभिभावकों से भी उनकी वर्तमान स्थिति बारे जानकारी प्राप्त की तथा वांछित जानकारी को आगामी कार्यवाही के लिए अपने रिकॉर्ड मे शामिल किया। इस शिविर मे बच्चों के साथ उनके अभिभावक गण भी शामिल रहे जिन्हे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम, सरंक्षण अधिकारी संस्थागत सोहन पुण्डीर, समाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार तथा आउटरिच वर्कर आईशा ने बच्चों से सम्बन्धित कानूनों तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। 


(हिमाचल)

1- स्वर्ण संगठनों के बाद गरजे एनपीएस कर्मचारी, सरकार ने बनाई कमेटी।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तपोवन मे चल रहे शीतकालीन सत्र में स्वर्ण संगठनों के बाद आज एनपीएस कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया। भारी संख्या मे एकत्रित हुए कर्मचारियों ने ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू करने की मांग की। जिसके बाद हिमाचल सरकार ने एनपीएस कर्मचारियों की मांगों व शिकायतों के निवारण के लिए एक समिति का गठन कर दिया है। समिति मामले में संबंधित हितधारकों से परामर्श करेगी। समिति के नियम 
अलग से अधिसूचित किए जाएंगे। समिति में कौन-कौन होगा यह बाद में तय होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि सरकार सुनवाई के लिए एक कमेटी का गठन करेगी। इसके बाद सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। शनिवार को नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (एनपीएसईए) के नेतृत्व में हजारों कर्मचारियों व पेंशनरों ने धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दो बजे तक सरकार को निर्णय

लेने का अल्टीमेटम दिया तो उन्हें मुलाकात के लिए बुला लिया गया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों को कवर करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर,अध्यक्ष महिला विंग सुनेश शर्मा और महासचिव भरत शर्मा भी उपस्थित थे। इससे पहले नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शनिवार सुबह हजारों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर आवाज बुलंद करने धर्मशाला पहुंचे। सुबह साढ़े नौ बजे डीसी कार्यालय धर्मशाला के बाहर एनपीएस कर्मचारी एकत्रित होना शुरू हो गए थे। 12 जिलों से हजारों कर्मचारी यहां पहुंचे। 10 बजे डीसी कार्यालय से पैदल पेंशन अधिकार रैली दाड़ी मेला ग्राउंड के लिए निकली। तीन किमी की दूरी तीन घंटे में तय कर रैली दाड़ी मेला ग्राउंड पहुंची। सेवानिवृत्त कर्मचारी भी पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के समर्थन में उतर आए। राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने दोपहर दो बजे तक प्रदेश सरकार को बातचीत का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद सीएम जयराम ने महासंघ से प्रतिनिधियों से बातचीत की। सीएम से आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारियों ने धरना खत्म कर दिया। 

2- पुलिस कांस्टेबलों के संशोधित पे बैंड मामले पर विपक्ष का वाॅकआउट।

धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शनिवार को भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर सदन से वाकआउट कर दिया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व जगत सिंह नेगी समेत सभी कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल स्थगित कर पुलिस कांस्टेबलों के संशोधित पे बैंड से जुड़े विषय पर चर्चा की मांग कर दी। उनका कहना था कि यह बेहद गंभीर विषय है। हमारी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी

असंतुष्ट हैं और सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने नियमों का हवाला देते हुए स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया। अध्यक्ष के रूलिंग देने के दौरान ही कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बात न बनने पर वह पहले वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और फिर सदन से वाकआउट कर गए। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि सरकार पुलिस कर्मियों की मांग को नजरंदाज कर रही है। साफ है कि सरकार पुलिस कर्मियों के हित में फैसला नहीं लेना चाहती। 

3- HAS की मुख्य परीक्षा 15 से 21 दिसंबर तक।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा यानि एचएएस की मुख्य लिखित परीक्षाएं 15 से 21 दिसंबर तक होंगी। राज्य लोकसेवा आयोग ने शिमला में होने वाली परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पात्र अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। आयोग ने 26 सितंबर को ली गई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दो नवंबर को घोषित किया था। एचएएस के 18 पदों के लिए सामान्य श्रेणी से 203, एससी वर्ग से 23, एसटी वर्ग से से 20, एक्ससर्विस मैन वर्ग से से 80, ओबीसी वर्ग से 21 और

दिव्यांग वर्ग से एक अभ्यर्थी ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। कुल 348 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। इनके बीच अब मुख्य परीक्षा का मुकाबला होगा। राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 पद कार्मिक विभाग में भरे जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग में जिला नियंत्रक का एक पद, गृह विभाग में प्रदेश पुलिस सेवा के 4 पद, ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी के दो पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार का एक पद और सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 2 पद भरे जाएंगे। पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

4- पंचायत चौकीदार बोले; पॉलिसी नही तो करेंगे आत्मदाह।

हिमाचल प्रदेश मे सरकार के लिए चुनावी वर्ष भारी पड़ता नजर आ रहा है। अब पंचायत चौकीदारों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। चौकीदार संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चंद ने विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर कहा कि यदि हिमाचल सरकार ने 26 जनवरी तक पंचायत चौकीदारों के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई तो विधानसभा शिमला के बाहर आत्मदाह करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1961-62 में पंचायतों का गठन किया गया था, उस दौरान पंचायतों में केवल सचिव और चौकीदार ही तैनात थे।
इतने समय बाद भी किसी सरकार ने चौकीदारों के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सेवाएं देने के बाद भी केवल पांच हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है, जिससे परिवार पालना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द पॉलिसी बनाई जाए।

5- कुल्लू- भीषण अग्निकांड मे आधा गांव जलकर राख।

हिमाचल प्रदेश मे फिर आग का कहर बरपा है। राज्य के कुल्लू जिले की सैंज घाटी की गाड़ापारली पंचायत के अति दुर्गम गांव मझाण में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे भीषण अग्निकांड में आधा गांव जलकर राख हो गया। इस घटना में देवता राई नाग का प्राचीन मंदिर भी जल गया है। हालांकि, ग्रामीणों ने जान पर खेलकर देवता के रथ को बचा लिया है। गांव में 30 में से 15 घर जल गए हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। करोड़ों रुपये के ये सभी घर काष्ठकुणी (लकड़ी) शैली से बनाए गए थे। आग की लपटें देखकर पूरे गांव में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। गांव से सड़क दस किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पीने के लिए पानी भी नहीं है। पूरा गांव एकमात्र प्राकृतिक जलस्रोत पर निर्भर है। ऐसे में ग्रामीणों ने खेतों से मिट्टी खोदकर जलते आशियानों पर फेंकी लेकिन देखते ही देखते 15 घर राख के ढेर में बदल गए। इस गांव में मोबाइल सिग्नल भी नहीं है। लिहाजा, दूसरे गांववालों से भी मदद नहीं मांगी जा सकी। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष

गर्ग ने कहा कि एसडीएम बंजार की अगवाई में प्रशासन की एक टीम मौके के लिए भेजी गई है। रविवार को वह खुद घटनास्थल का दौरा करेंगे। वहीं, मझाण गांव में शनिवार को भी रोज की तरह सब सामान्य चल रहा था। दो दिन की छुट्टी होने के कारण गांव से बाहर काम करने वाले लोग और स्कूली बच्चे भी घर आए थे। एकाएक गांव के बीच से धुआं उठने लगा। लोग समझे कि खेतों में कुछ जलाया जा रहा होगा। तभी महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार से गांव में पसरा सन्नाटा टूटा। जिन घरों को ग्रामीण निहारते नहीं थकते थे। उन घरों की हालत डरावनी हो चुकी थी। अब ग्रामीणों के पास तन पर पहने कपडों के सिवाय कुछ नही बचा है। 

6- मुख्यमंत्री ने शहीद विवेक कुमार को अर्पित की श्रद्धांजलि।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा के गगल हवाई अड्डे पर पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। लांस नायक विवेक कुमार तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इस त्रासदी में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 वीर जवानों को भी राष्ट्र ने खो दिया। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला की तहसील जयसिंहपुर के निवासी शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद जवान के परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शोक संतप्त परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये सहायता राशि

प्रदान की है। उन्होंने शहीद के परिवार को अपनी ऐच्छिक निधि से अतिरिक्त पांच लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विवेक कुमार का जन्म वर्ष 1993 में हुआ था और वह वर्ष 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे। उन्होंने शहीद के पिता रमेश चन्द को भी सांत्वना दी।  उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार की संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। जयसिंहपुर के विधायक रविन्द्र धीमान, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, ले. जनरल पी.एन. अन्नतनारायण, ब्रिगेडियर एम.के. शर्मा, कैप्टन मंगेश भोसले, उपायुक्त डाॅ. निपुण जिन्दल और पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

7- सामान्य वर्ग आयोग की घोषणा वोट बैंक की राजनीति: भीम आर्मी

सामान्य वर्ग आयोग की घोषणा के बाद भीम आर्मी ने इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया है। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने शिमला में कहा कि इसकी स्क्रिप्ट पहले लिखी जा चुकी थी, मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर लोगों का हुजूम इकठ्ठा किया और उसके बाद आयोग की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध करते हैं आगामी समय में

रणनीति बनाकर इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वहीं उन्होंने आयोग की लगातार मांग उठा रहे विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य बिन पेंदे के लोटा बनकर रह गए हैं। जो कभी यहां तो कभी वहां की बातें करते रहते हैं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-