खाने के साथ शराब भी....... 17 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

खाने के साथ शराब भी.......  17 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: यहां के माजरा मे ढाबे पर शराब बेचता आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

खाने के साथ शराब भी.......

17 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

नेता प्रतिपक्ष कौन, हाटी की आवाज CM, अटल टनल बंद, सीटू की हड़ताल, मार्शल आर्ट्स पुरूस्कार, रच डाला इतिहास, 11 हजार दीपों का उत्सव, खेल जीवन का अंग, मनरेगा से खेल मैदान, पैंशनर्स डे, क्राइम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल स्पर्धाएं जरूरी : डॉ रोहताश 

पांवटा साहिब मे फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित पहली राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब डीएसआर ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले मे तिरूपति की टीम को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। समापन पर समारोह के मुख्य अतिथि नगर पार्षद डॉ रोहताश नांगिया रहे। जबकि हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मिक्का विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पार्षद डॉ रोहताश नांगिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल स्पर्धाएं बहुत ज़रूरी हैं। इसके साथ ऐसी प्रतियोगिताओं से सामाजिक दायरा और भाईचारा सुदृढ़ होता है। उन्होंने इस अवसर पर इस शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत सिंह मिक्का ने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व फाइनल मेच में टॉस जीतकर डीएसआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5

विकेट पर 182 रन बनाए। मनीष ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 54 गेंदों में 11 छक्के व 4 चोकों की मदद से 103 रन बनाए। महेश ने 17 व अंकुर ने 15 रन बनाए। तिरुपति टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमनदीप ने 2, योगेश, अंकित व कमल ने 1-1 विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिरुपति टीम 15 ओवर में केवल 109 रन ही बना सकी। आरिफ 24, योगेश 24 व कमल ने 23 रन बनाए। डीएसआर पांवटा साहिब टीम की तरफ से भानू ने 3, हैप्पी 3, रोहित ने 2, अरुण व सचिन ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह डीएसआर टीम ने 73 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रोहताश नांगिया व विशिष्ट अतिथि हिमाचल यूथ ब्रिगेड पांवटा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मिक्का ने पुरुस्कार वितरित किये। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया। 

2- यमुना नदी को स्वच्छ कर मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम।

जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 24 दिसंबर को यमुना नदी के संरक्षण के लिए  स्वच्छ यमुना उत्सव मनाया जाएगा जिसके अर्न्तगत सिरमौर में बहने वाली यमुना नदी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह जानकारी आज उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जल शक्ति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। उपायुक्त ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी होती है इसीलिए इसका संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे की अनेक मानव सभ्यताओं का जन्म और विकास हुआ है और नदी तमाम मानव संस्कृतियों की जननी है, प्रकृति की गोद में रहने वाले हमारे पूर्वज नदी जल की अहमियत समझते थे नदियां जीवन का आधार है और नदियों को विलुप्त और प्रदूषित होने से बचाना हमारा कर्तव्य है। उपायुक्त ने इस बैठक में भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी को 24 दिसंबर को पावटा साहिब में स्वतंत्रता से पूर्व नदियों के इतिहास व इसके महत्व पर सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग को जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सेव दा रिवर थीम के अंतर्गत जिला स्तरीय पेंटिंग

प्रतियोगिता आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3100 दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100 तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्कूलों में विजेता को क्रमश 1100, 700 व 500 रुपये दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस सफाई कार्यक्रम में जिला की सभी महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, एनएसएस स्वयंसेवी, एनसीसी कैडिट व स्वयं सहायता समूह के सदस्य भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 24 दिसंबर 2021 को  शाम 6 बजे सफाई कार्यक्रम के बाद यमुना घाट पर आरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 11000 दीप जलाकर दीर्पाेत्सव मनाया जाएगा।

3- सिरमौर में राष्ट्रीय गोकुल मिशन व राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर सेमिनार आयोजित।

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में आज पशुपालन विभाग की ओर से राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम व खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजित सेमिनार में उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पशुपालन विभाग सिरमौर ने हिमाचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के प्रथम चरण में भी जिला सिरमौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जोकि सिरमौर के लिए गर्व का विषय है। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव में प्रजनन योग्य गाय व भैंस की उत्तम नस्ल के वीर्य तीर्ण से पशुपालक के घर द्वार पर निशुल्क गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त कृत्रिम गर्भाधान से पूर्व सभी गाय और भैंसों का 12 अंकों के आधार नंबर वाले यूआईडी टैग से चिन्हीकरण कर उनका पंजीकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पशु मालिकों को स्थानीय पशु चिकित्सा संस्थान द्वारा स्वास्थ्य जांच के उपरांत नकुल स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी पशुपालकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह अपने पशुओं की टैगिंग व पंजीकरण करने के लिए विभाग का सहयोग करें और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों से वीर्य तीर्ण नस्ल की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने विभाग की  ओर से प्रचार सामग्री का विमोचन कर वेटरनरी टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका मुंहपका दो खुुर वाले पशुओं में होने वाला उच्च संक्रामक व घातक विषाणु जनित रोग है यह रोग किसी भी मौसम में सभी आयु के पशुओं में होता है। आर्थिक व्यवहार के संदर्भ में यह विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण पशु रोग हैं जिस कारण दूध उत्पादन में भारी गिरावट आती है। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को जिला सिरमौर के सभी किसानों को मुंहपका रब का खुरपका रोग के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। पशु पालन विभाग के उपनिदेशक नीरू शबनम ने बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत गाय भैस आबादी के दूध उत्पादन तथा उत्पादकता

को बढ़ाने के साथ-साथ देसी नस्लों के संरक्षण और विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में 50 प्रतिशत से कम गर्भधारण कवरेज वाले जिलों में कृत्रिम गर्भधारण के माध्यम से अनुवांशिक कार्यक्रम को अभियान मोड़ पर चलाया जा रहा है जिससे की दुधारू पशुओं में लगभग तीन लाख उच्च उत्पादकता वाली गायों तथा भैंसों के शामिल होने की संभावना के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि भी करना लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि जिला के 500 चयनित गांव में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कारण चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्याे के लिए सराहां, जिसके पश्चात उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में आवारा पशु अभी भी एक समस्या है जिस को कम करने और जिला को आवारा पशु मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन व विभाग को मिलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, सह निदेशक पशुपालन विभाग राजीव खुराना, सह निदेशक डॉ नवीन कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

4- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पच्छाद में आयोजित किया जागरूकता शिविर।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सिरमौर द्वारा आज विकास खण्ड पच्छाद के अंतर्गत आने वाली 34 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, माधवी सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रही। माधवी सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों के कार्य व उनकी शक्तियों के बारे में अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से हिमाचल

प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता लेने बारे सूचना आम जनता तक पहुंचाने बारे अनुरोध किया। इस शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों को केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर में विकास खण्ड पच्छाद की 34 ग्राम पंचायतों के प्रधान व उप प्रधानों सहित 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

5- मनरेगा के तहत पंचायत स्तर पर विकसित होगें खेल मैदान: कंवर

प्रदेश में पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत खेल मैदान विकसित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण परिवेश की छुपी प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने के अवसर प्राप्त हो सके। जिसके लिए स्थानीय पंचायतें भूमि का अपने स्तर पर चयन करेगी। यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शुक्रवार को राजगढ़ में 62वीं राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाड़ियों व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए दी। उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 26 टीमें भाग ले रही है जिसमें 18 टीमें पुरूष वर्ग और आठ टीमें महिला वर्ग की शामिल है। मंत्री ने कहा कि मानव जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। जिससे जहां मनुष्य का शारीरिक, भौतिक और मानसिक विकास होता है वहीं पर युवाओं में नेतृत्व की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता व अखंडता को बल मिलता है। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया जा रहा है और यह गौरव का विषय

है कि प्रदेश के अनेक प्रतिभावान खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर प्रदेश व देश का नाम रोश्न किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 461 नई पंचायतों को गठन किया गया है। जिनमें से सात नई पंचायतें पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में बनी है। उन्होने कहा कि नई पंचायतों में पंचायत घर के निर्माण के लिए 35 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी ताकि नई पंचायते बेहतर ढंग से अपना कार्य कर सके। वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान राजगढ़ में नेहरू ग्राउंड के सुधार के लिए 50 लाख की राशि प्रदान की गई थी। जिससे खिलाड़ियों को पूर्वाभ्यास के बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस स्टेडियम में बॉलीबाल कोर्ट के निर्माण के लिए 15 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने अपने संबोधन में मंत्री से आग्रह किया कि पच्छाद की  नई पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है तथा इन पंचायतों में पशु औषधालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर हिप्र राज्य सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। प्रदेश बॉलीबाल संघ से उपाध्यक्ष पृथ्वीराज ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर, पंचायत समिति अघ्यक्षा सरोज शर्मा, जगवीर सिंह रंधावा, बलदेव कश्यप, राजपाल ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

6- डाॅ बिंदल ने किया इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता शुक्रवार से जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में शुरू हो गई। संस्कृत कॉलेज की छात्राओं के लिए आयोजित इस खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संस्कृत कॉलेजों की छात्रा खिलाड़ी

हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधायक डाॅ बिंदल ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंची छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद अब खेलों का एक अच्छा समय शुरू हुआ है। ऐसे में अब नाहन में भी पिछले 15 दिनों से लगातार कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। विधायक बिंदल ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और आज लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।

7- लाईनों की मुरम्मत न होने से गुस्साए लोगों ने जलशक्ति विभाग कार्यालय पर की नारेबाजी।

पांवटा साहिब मे एनएच किनारे जलशक्ति विभाग द्वारा पाईप लाइनों की मुरम्मत न होने को लेकर गुस्साए लोगों ने विभाग के कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की। इस मौके पर लोगों ने कहा कि बद्रीपुर से तारुवाला रोड़ नेशनल हाईवे पर जलशक्ति विभाग की लाइनें काफी समय से क्षतिग्रस्त है।

जिसके कारण पानी सड़क पर जमा हो गया है। इस बारे में कई बार आईपीएच के अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन बार बार आग्रह के बावजूद अधिकारी लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को तीन दिन का अल्टिमेटम कि यदि तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान न हुआ तो वे अधिकारियों का घेराव करेंगे। इस मौके पर राकेश कुमार प्रधान भाटांवाली, युवा नेता विनय गोयल, जसबीर सिंह, माम चांद, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, आशु, रफीक व राजा आदि मौजूद रहे।

8- स्कूलों मे होने चाहिए सीनियर सिटीजन के लेक्चर- सहोता

पांवटा साहिब के पाल हवेली मे पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने पैंशनर्स दिवस मनाया। इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी और उद्योगपति नरेन्द्र पाल सिंह सहोता ने शिरकत की। इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया जिसका बुजुर्गों ने खूब आनंद लिया। उसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा एसोसिएशन के कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही ओल्ड पैंशन को फिर से लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ओल्ड पैंशन रिटायर्ड सीनियर सिटीजन की सोशल सिक्योरिटी है जिसे सरकार को फिर से बहाल करना चाहिए। इस दौरान 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 7 सदस्यों को सम्मान दिया गया। जिनमे आरके अग्रवाल, एमएल गुप्ता, नंदलाल, एनएन खत्री, वीपी वर्मा, सोहन सिंह और पीसी शर्मा आदि शामिल रहे। उसके बाद खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्राईज दिए गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि एनपीएस नारंग ने कहा कि जीवन निरंतरता का नाम

है। नौकरी से रिटायर हो गये हैं लेकिन जिंदगी और की जिम्मेदारी को ताउम्र निभाना पड़ता है। एसोसिएशन समाज के भीतर अच्छे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सोंच है कि स्कूलों मे भी सीनियर सिटीजन के लेक्चर होने चाहिए जिसमे उनके अनुभव शैयर हो। प्राईवेट स्कूलों से टाईअप कर ऐसा करना चाहिए। इसके लिए वह अपने स्तर पर हरसंभव सहयोग करने को तैयार है। क्योंकि आज की पीढी अपनी संस्कृति को भूल रहा है। बच्चों को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ना है तो उन्हे भारत की संस्कृति के बारे मे जानकारी देनी होगी। उन्होंने निजी ऐच्छिक निधि से एसोसिएशन को 11 हजार रूपये प्रदान किए। इस मौके पर अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया, टीपी सिंह, शांति स्वरूप गुप्ता, हरदेश बत्रा, सुंदर लाल मेहता, एमएल गुप्ता, आरएस परमार, एसएस गुप्ता, वीपी चौधरी, बीएस तोमर, केके चड्ढा और राकेश बेदी, डाॅ सुधा कालिया आदि मौजूद रहे। 

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता- 

इस दौरान हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं मे टेबल टेनिस में डाॅ विपन कालिया प्रथम और लखबीर सिंह द्वितीय, कप्पल गेम मे मिस्टर एंड मिसेज यशपाल पहले, मिस्टर एंड मिसेज जवाहर सिंह दूसरे तथा मिस्टर एंड मिसेज डाॅ मनचंदा तीसरे स्थान पर रहे। शूट कप में सुंदर लाल मेहता पहले, नंदलाल दूसरे और डाॅ मनचंदा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं वर्ष भर बैठक उपस्थिति में एमएल गुप्ता पहले, रणजीत सिंह दूसरे तथा बीएस नेगी तीसरे स्थान पर रहे।

9- कलाकारों ने युवाओं को हिमाचल पुष्प क्रांति योजना की दी जानकारी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आज जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुर व हरीपुर खोल में युवाओं को हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज फूलों की खेती एक अच्छा कारोबार साबित हो रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार पॉलीहाउस, पंखे व पैड आदि लगाने के लिए 85 प्रतिशत का उपदान तथा पौध सामग्री के लिए 50 प्रतिशत का उपदान दे रही है। इस दौरान कलाकारों ने ’’जो बात कही हमने, उसे तुम भी समझ लेना, करना न नशा कोई, ये सबको बता देने’’ गीत के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि वह युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृति से बचाना चाहते हैं तो ग्रामीण स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन करें व नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को दें। इस कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने स्थानीय भाषा में नाटक भी प्रस्तुत किया जिससे लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने नाटक में महिला पात्र के माध्यम से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई भी परिवार जिसके पास गैस का कनेक्शन नहीं है, उसे इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जा रहा है। इसी प्रकार, आज रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ददाहु व जामू कोटी में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत ददाहु के प्रधान पंकज गर्ग, जामूकोटी के प्रधान दीपराम व फतेहपुर की प्रधान तारा देवी के अलावा स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- वन विभाग की फिर शराब माफिया पर कार्रवाई, इस बार नष्ट की 1200 लीटर लाहण।

पांवटा साहिब मे वन विभाग ने फिर से अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार वन परिक्षेत्र में आने वाले खारा-लाई के जंगल में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 5 भट्टियों को ध्वस्त कर वन विभाग की टीम ने 1200 लीटर लाहन नष्ट की है। वन विभाग की इस कार्रवाही से अवैध शराब निकालने वाले माफिया में हड़कंप मच गया है। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने जानकारी देते हुए बताया कि खारा के जंगल में अवैध

शराब निकालने के बारे में बार बार शिकायतें मिल रही थी। शिकायत के आधार पर बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक मुद्दसिर, रणवीर, अनिल, रतन व वन कर्मी हरि चन्द ने पांवटा साहिब वन परिक्षेत्र में आने वाले खारा-लाई के जंगल में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 5 भट्टियों को नष्ट किया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने 5 भट्टियों में 10 ड्रमों में रखा 1200 लीटर लाहन नष्ट किया और ड्रमों को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया। डीएफओ ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

2- अज्ञात कार चालका ने रौंदा युवक, मौत।

पांवटा साहिब में एक अज्ञात कार चालक ने राहगीर युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात दस बजे के करीब पुलिस को स्थानीय सिविल अस्पताल से सूचना मिली की एक युवक को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल लाया गया है। शुरुवाती जांच में पता चला कि 21 वर्षीय धनी राम पुत्र सोहन निवासी मतरालियो और गौरव पुत्र फकीर चंद भुंगरनी रोड़ पर आ रहे थे। तभी तेज रफ्तारी कार ने अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रिचा ने जांच कर धनीराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।

3- यहां करियाना की दुकान पर चल रहा था अवैध शराब का कारोबार।

पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के तहत पुलिस टीम ने एक ढाबे और करियाना की दुकान के आड़ में अवैध कारोबार का भांडा फोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां सीता राम पुत्र खुशी राम निवासी सैनवाला मुबारकपुर पांवटा साहिब दुकान करियाणा/ढाबा की आड़ में देसी शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। और यदि इसी समय चैक किया जाऐ तो काफी मात्रा में देशी शराब बरामद हो सकती है। जब सीता राम के घर की खाना तलाशी ली गई तो उसके पास 12 बोतल शराब देशी For Sale In HP बरामद की गई। पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

4- माजरा मे दड़ा सट्टा लगाते हुए दबोचा एक।

पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगाते हुए दबोचा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक माजरा पुलिस थाना में सूचना मिली कि मीन सिंह पुत्र दुर्गा राम में अपनी करियाना की दुकान में सड़क के किनारे लोगो को एक रुपये के बदले 80 रुपये देने का लालच देकर दड्डा सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मीन सिंह की करियाना दुकान पर पहुंच गई। इस दौरान एक व्यक्ति दुकान पर खड़ा था। जो की पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और दुकान से भागने का प्रयत्न करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे लोगों की मदद से काबू कर लिया। काबू किए व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम मीन सिंह पुत्र दुर्गा राम निवासी गांव भारापुर, धौलाकुआँ बताया जिसकी पहनी जैकेट की दाहिने जेब से एक दड़्डा सट्टा पर्ची और 1320 रूपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


(हिमाचल)

1- कांग्रेस मे वैसे नेता प्रतिपक्ष है कौन: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसा है। ऊना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कह डाला कि कांग्रेस में वर्तमान परिस्थिति यह है कि कोई यह नहीं बता सकता कि नेता प्रतिपक्ष कौन है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जीत से कांग्रेस ज्यादा उत्साहित न हो। हिमाचल प्रदेश को बेचने की कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कौन कुछ बताएं कि हिमाचल की कौन सी चीज बेची गई है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जनता को यह क्यों नहीं बताते कि उनकी कांग्रेस सरकार के समय शिमला की हजारों करोड रुपए की सरकारी प्रॉपर्टी और पर्यटन निगम का होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल बेचा गया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार शाम रात्रि ठहराव के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के बाद मोइन गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ बैठक में भाग लेने के बाद देर शाम ऊना पहुंचे। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को जमकर निशाने पर लिया। एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव में

मिली जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अति उत्साह में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो समय भी ऐसा आ गया है कि यह मालूम ही नहीं पड़ता कि नेता प्रतिपक्ष आखिर है कौन। जयराम ठाकुर ने कहा कि उप चुनाव की जीत से इतना उत्साहित होना ठीक नहीं है। विधानसभा का चुनाव अभी वर्ष 2022 में होना शेष है। जब चुनाव होगा तो देखा जाएगा। कांग्रेस द्वारा हिमाचल को बेचने के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की किस सरकारी संपत्ति को प्रदेश सरकार ने बेचा है मुकेश अग्निहोत्री साबित करें। उन्होंने आरोप जड़ा कि नेता प्रतिपक्ष जनता को यह भी बताएं शिमला का टूरिज्म का सबसे बड़ा होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल किसने और क्यों बेचा था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय में हो रहा निवेश नेता प्रतिपक्ष को कुछ और ही दिखाई दे रहा है। आज सुबह सीएम चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।

2- केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा हाटी मुद्दे को पत्र- मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव प्रचार मे गये हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ट्रांसगिरि हाटी समीति चंडीगढ़ ईकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मिला तथा उनके समक्ष गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय दर्जा की दशकों से चली आ रही मांग को सिरे चढ़ाने का आग्रह किया। समीति पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार का इस मुद्दे पर सकारात्मक रवैया रहा है और सरकार ने अपनी तरफ से इस मामले मे सारी औपचारिकताएं पूरी की है लेकिन केंद्र से इस मुद्दे को लटकाया जा रहा है। हिमाचल सरकार और प्रदेश जनजातीय मंत्रालय ने पीएमओ और आरजीआई द्वारा पूछे गये सभी बिंदुओं पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। इसलिए सरकार से आशा है कि वह क्षेत्र के तीन लाख हाटियों की आवाज को भारत सरकार तक पंहुचाकर इस मुद्दे को सिरे चढायेंगे। पत्र मे कहा गया है कि केंद्र सरकार और सांसद द्वारा

इस मामले पर ढुलमुल रवैया अपनाने से क्षेत्र के लोगों मे रोष है और वह आगामी चुनावों के वहिष्कार का मन बना रहे हैं। इससे पहले की यह आक्रोश आंदोलन का रूप लें सरकार मांग पूरी करें और इसमे प्रदेश सरकार भी अपने स्तर पर केंद्र सरकार को जोर देकर इस बारे कहें। पदाधिकारियों ने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यालय से इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजने की बात कही और कहा कि वह प्रदेश सरकार के माध्यम से इस मामले को केंद्र मे जोरदार तरीके से उठायेंगे। इस दौरान उनके साथ खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी साथ रहे। इस मौके पर चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रमेश देसाई, महासचिव एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष फकीर चन्द चौहान, नेहा तोमर, कैशव ठाकुर, नितिश कपूर आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

3- सप्ताह में दो दिन अढाई घंटे के लिए बंद रहेगी अटल टनल।

हिमाचल प्रदेश में दस हजार फीट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल रोहतांग अब सप्ताह में दो दिन अढाई घंटे के लिए बंद रहेगी। वाहनों की भारी संख्या से टनल पर दबाव बढ़ा है। इस कारण टनल की निरंतर मरम्मत करना जरूरी है। ऐसे में बीआरओ ने 20 दिसंबर से सोमवार और गुरुवार को एक-एक घंटे के बजाय अढाई घंटे के लिए टनल को बंद रखने का निर्णय लिया है। टनल सुबह सात से साढ़े नौ बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखी जाएगी। गौरतलब है कि टनल में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए इसका रखरखाव किया जाता है। वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण मरम्मत करना आवश्यक हो गया है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अब अटल टनल रोहतांग सप्ताह में दो दिन सुबह ढाई घंटे के लिए बंद रहेगी। सुबह सात से साढ़े नौ बजे तक टनल होकर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में संपर्क किया जा सकता है।

4- सीटू 23-24 को देशाव्यापी हड़ताल मे लेगी भाग: मेहरा

सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में हुई। जिसमे देशव्यापी हड़ताल मे भाग लेने का निर्णय लिया गया। महासचिव प्रेम गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार की देश, जनता, कर्मचारी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और राष्ट्रीय फेडरेशनों के साथ मिलकर 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। इसमें मजदूर संगठन सीटू भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का अनुसरण कर रही है। केंद्र सरकार ने केवल 2600 रुपये मासिक वेतन लेने वाले मिड डे मील वर्करों के वेतन में पिछले बारह वर्षों में एक भी रुपये की

बढ़ोतरी नहीं की है। कोरोना काल में शानदार कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कर्मियों को हिमाचल प्रदेश में हरियाणा के मुकाबले केवल आधा वेतन दिया जा रहा है। आईसीडीएस के निजीकरण की साजिश रची जा रही है। कोरोना योद्धा आशा कर्मियों का भारी शोषण किया जा रहा है। मनरेगा और निर्माण मजदूरों को हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के आर्थिक लाभों व रोजगार से वंचित किया जा रहा है। आउटसोर्स कर्मियों को बारह घंटे की ड्यूटी का मात्र तीन हजार से नौ हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है।

5- द्रुकपा कुंगफू-नन्स को यूनेस्को इंटरनेशनल सेंटर फॉर मार्शल आर्ट्स से प्रतिष्ठित पुरस्कार।

बौद्ध धर्म के द्रुकपा संप्रदाय के विश्व प्रसिद्ध द्रुकपा कुंगफू-नन्स को कोरिया में यूनेस्को इंटरनेशनल सेंटर फॉर मार्शल आर्ट्स से प्रतिष्ठित मार्शल आर्ट्स शिक्षा पुरस्कार 2021 मिला है। मार्शल आर्ट के माध्यम से द्रुकपा नन्स युवा लड़कियों को अपना बचाव करने, आत्मविश्वास बनाने और अपने समुदायों में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाती हैं। इस द्रुकपा में यशे, कोनचोग, देचेन, सोनम, जिग्मे सहित अन्य शामिल है। यूनेस्को आईसीएम का

यह पुरस्कार कुंगफू नन्स के भारतीय और नेपाली समुदायों के काम को भी मान्यता देता है। विशेष रूप से महामारी से प्रभावित कई हाशिए पर रहने वाले समूहों को आपूर्ति और शिक्षा की आवश्यकता होती है। कुंग फू नन्स भारतीय बौद्ध धर्म के द्रुक्पा वंश से हैं और ताकत और आत्मविश्वास बनाने के लिए उन्होंने कुंगफू सीखना शुरू किया। इनमें ज्यादातर हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर, लद्दाख, नेपाल आदि हिमालयन क्षेत्रों से है।

6- हिमाचल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में।

हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया है। प्रदेश की टीम विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। हिमाचल टीम ने अपने पूल में टॉप किया है। टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जयपुर में उतर प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों में होने वाली भिड़ंत के विजेता से होगा। बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले हिमाचल क्रिकेट टीम के हेड कोच अनुज पाल दास का कुशल मार्गदर्शन हिमाचल क्रिकेट के लिए सौभाग्यशाली रहा है। हिमाचल की क्रिकेट टीम ने गत माह दिल्ली में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चुनौतियों का सामना करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल तक अपनी दौड़ को जारी रखा। पूर्व रणजी प्लेयर और बीसीसीआई लेवल-3 कोच बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर के रहने वाले हैं। हालांकि वर्ष 2008 में हुई देवधर

ट्रॉफी में उतरी भारत की टीम में शामिल विराट कोहली, विरेंद्र सहवाग, ईशान शर्मा, आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के कोच रह चुके हैं। अब अनुज पाल दास एचपीसीए में बतौर हैड कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्ररक्षण कोच अजय मोहन, फिजियो थैरेपिस्ट सुरेश राठौर, ट्रेनर रजनीश मेहता, विडियो विश्लेषक निशांत शर्मा और मैनेजर संजय अवस्थी की कड़ी मेहनत के दम पर टीम यह प्रदर्शन कर पाई है। वहीं, निदेशक (एचपीसीए) और कोषाध्यक्ष, बीसीसीआई अरुण सिंह धूमल ने कहा कि हिमाचल क्रिकेट टीम ने विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट के लिए यह शुभ संकेत हैं। विजय अभियान जारी रहेगा, ऐसी आशा है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-