तो लगेगी बंदिशें....... 31 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

तो लगेगी बंदिशें.......  31 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

तो लगेगी बंदिशें.......

31 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

रिफाइंड तेल सस्ता, बुरे दौर मे इंडस्ट्री, प्रिंसिपल अरेस्ट, कार मे अफीम-करंसी, खाई मे समाए युवक, विजेता का स्वागत, कटेगा कनेक्शन, नया साल नई उमंग चलेगा अभियान, गवर्नर-सीएम की बधाई और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- विजय हजारे ट्राफी के विजैता सदस्य गुरविंद्र का जोरदार स्वागत।

हाल ही में "विजय हजारे ट्रॉफी" जीतकर हिमाचल ने इतिहास बनाया है। उस ऐतिहासिक क्षण के एक सदस्य खिलाड़ी जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के गुरविंद्र सिंह टोली भी रहे। पावंटा पहुंचने पर गुरविंदर सिंह टोली का शहरवासियों व पावंटा के युवा खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर शहरवासियों ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। युवा खेल प्रेमी गुरविंदर सिंह को देखकर फूले नहीं समा रहे थे। सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पावंटा रेस्ट हॉउस में सादे व गरिमापूर्ण कार्यक्रम में गुरविंदर सिंह टोली व उनके परिवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान उनकी माता, पत्नी व बहन भी साथ थी। कार्यक्रम में किन्नौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष व पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी भी खास तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने को प्रोत्साहित किया, साथ ही क्रिकेट से जुड़े कई किस्से लोगों को सुनाएं। उन्होंने हिमाचल में क्रिकेट को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विशेष योगदान की सराहना की। इस मौके पर पावंटा प्रेस क्लब अध्यक्ष व समाजसेवी राजेंद्र

तिवारी ने गुरविंदर सिंह टोली को उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभाशीष देते हुए कहा कि यह पावंटा ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के खेल प्रेमी युवाओं के लिए एक आदर्श पल है। जिससे अन्य युवाओं को भी खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम पावंटा विवेक महाजन ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े युवा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरविंदर सिंह टोनी इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है। जिससे अन्य युवाओं को प्रेरणा लेते हुए खेल प्रतिभा को और निखारना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा जितना खेल क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, उतना ही हमारा देश व प्रदेश नशे से दूर रहेगा। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

2- पांवटा डिग्री काॅलेज में हुआ सुखमणि पाठ का आयोजन।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में वर्ष 2021 के अंतिम दिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया। सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक सुखमणि साहिब का पाठ किया गया। उसके बाद महाविद्यालय में लंगर आयोजित किया गया। सुखमणि साहिब के पाठ हेतु महाविद्यालय में श्री गुरु

ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया तथा रागी जत्थो द्वारा कीर्तन के दीवान सजाए गए। सरदार कुलवंत सिंह चौधरी द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और साथ ही छात्रों को एकता तथा सद्भावना का संदेश दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों गुरप्रीत, हरप्रीत, सर्वजीत, सुखविंदर, मनप्रीत, गुरविन्द्र रविन्द्र आदि ने इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई। प्राचार्या डाॅ वीना राठौर ने इस आयोजन के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और सभी के लिए नव वर्ष मंगलमय की कामना की। 

3- बस से टकराकर बाईक सहित खाई मे गिरने से दो युवकों की मौत

जिला सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र में एक निजी बस और मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर मे दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 12:20 बजे हरिपुरधार क्षेत्र में शिलाई रोड़ पर शालना मोड़ से करीब 200 मीटर आगे रोनहाट की तरफ एक तीखे मोड़ पर बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई। इससे मोटरसाइकिल पर सवार

दो युवक 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरे और उनकी अस्पताल ले जाते समय दुखद मौत हो। दोनो युवक गांव पंजाह डाक घर बडोल उप त0 हरिपुरधार जिला सिरमौर के रहने वाले थे जिसमे एक युवक की उम्र 28 और दूसरे की 25 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि एक मृतक युवक सेना मे नौकरी करता था। पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत पुलिस थाना संगडाह में मुकद्दमा दर्ज किया है और IPC की धारा 304A भी जोड़ी गई है। बस चालक को पूछताछ के लिए संगडाह थाने में लाया गया है। आगामी तफ्तीश जारी है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 

4- मंत्री 1 व 2 जनवरी को पांवटा विधानसभा क्षेत्र में।

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी जिला सिरमौर में अपने प्रवास के दौरान 1 व 2 जनवरी 2022 को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 1 जनवरी को प्रातः 11 बजे सूरजपुर में सिंचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात, दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत पातलियों में

सिंचाई ट्यूबवेल न0 1 व 2 का भूमि पूजन करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा 3 बजे ग्राम पंचायत बहराल के सतीवाला में सिंचाई ट्यूबवेल न0 1 व 2 का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे। सुख राम चौधरी 2 जनवरी को प्रातः 11 से 12 बजे के मध्य पीपलीवाला में बाता माजरा नहर के किनारे सिंचाई ट्यूबवैल न0 1, 2 व 3 का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरान्त, दोपहर 1 बजे जोहड़ो में सिंचाई ट्यूबवैल का भूमि पूजन, 1ः30 बजे जोहड़ो पिपलीवाला में सिंचाई ट्यूबवैल का शिलान्यास तथा 2 बजे जोहड़ो में सिंचाई ट्यूबवैल का शिलान्यास कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

5- मारकंडा नदी में घरेलू सीवरेज का पानी गया तो काटा जाएगा बिजली-पानी का कनेक्शन: गौतम

मारकंडा नदी की स्वच्छता को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मारकंडा नदी में घरेलू सीवरेज का पानी गया तो संबंधित घर के बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उपायुक्त ने त्रिलोकपुर क्षेत्र के आसपास के लोगों से शीघ्र ही सीवरेज पाइप लाइन का कनेक्शन लेने की अपील की ताकि मारकंडा नदी को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को त्रिलोकपुर काला अम्ब के क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर घरेलू कूड़ा इकट्ठा कर

उसका निष्पादन करने की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि काला अम्ब-पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र के मद्देनजर जिला सिरमौर में 7 जनवरी से वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी संबंधित विभाग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिला के सभी एनजीओ व पर्यावरण प्रेमियों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि काला अम्ब-पांवटा साहिब क्षेत्र में वायु प्रदूष्ण को कम करने के लिए नेचर पार्क स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त सिरमौर ने जिला वासियों से मारकंडा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

6- पात्र श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड से जोड़ने के लिए चलाया जाएगा अभियान: उपायुक्त

जिला सिरमौर में 23 जनवरी 2022 तक सभी पात्र श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह निर्देश उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में आयोजित श्रम विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने बताया कि ई-श्रम कार्ड योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देने के लिए श्रम-पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जा रहा है, जिसके तहत जिला सिरमौर में 161088 लोगों को पंजीकृत करवाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में इस योजना के शुभारंभ के बाद अब तक 40000 से अधिक लोगों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जा चुका है। उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है इसलिए सभी पात्र व्यक्तियों को आधार कार्ड से

जोड़ना सुनिश्चित करें तथा इसके लिए दूरदराज के क्षेत्रों में व पंचायत स्तर पर आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन करें। उन्होंने बताया कि कोई भी कामगार, जो घर पर, आंगनवाड़ी वर्कर, मनरेगा, आशा वर्कर, मछली पालक, रेहड़ी वाले, छोटे दुकानदार, दुकानों में काम करने वाले श्रमिक, टैक्सी चालक, ऑटो रिक्शा चालक, बस ट्रक चालक व परिचालक, प्लंबर, कूड़ा कचरा उठाने वाले श्रमिक, बोझ उठाने वाले श्रमिक, खेतिहर किसान और इसी तरह किसी भी अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस योजना के तहत योग्य है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के लिए सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करने के लिए श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल के तहत देश व प्रदेश के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस तैयार किया जाना है, जिसके तहत सरकार श्रमिकों के लिए आगामी समय में बड़े स्तर पर योजनाएं बनाएगी और जो लोग श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएंगे, वह लोग आगामी समय में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया की जो भी श्रमिक, जिन्होंने अपना इ-पंजीकरण श्रम पोर्टल पर करवाया है, उन्हें श्रमिक कार्ड दिया जाएगा तथा इस कार्ड के बन जाने पर श्रमिक को दो लाख तक का दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा। अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे 1 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, आने वाले समय में भारत सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जो भी योजनाएं लागू की जाएगी वह श्रम कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाएगी। उन्होंने पंचायत विभाग को आगामी दो जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठक में अधिक से अधिक लोगों को ई-श्रम के तहत पंजीकृत करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला श्रम अधिकारी जितेंद्र बिंद्रा ने बताया कि श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु केवल आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो, व सेविंग बैंक अकाउंट नंबर का होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए और जो श्रमिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम व कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ न लेते हो, वह इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त, पात्र व्यक्ति e-shram.gov.in पर स्वयं लॉगइन कर सकता है अथवा नजदीकी लोक मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर में जाकर मुफ्त में अपना पंजीकरण करवा कर श्रम कार्ड प्राप्त कर सकता है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- मामले बढ़ने की स्थिति में बंदिशे तय: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ौतरी होती है तो ऐसी स्थिति में बंदिशें लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने जरूर चिंता बढ़ाई है लेकिन इसके लिए सभी लोगों और बाहर से आने वाले सैलानियों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि सबको कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। जयराम ठाकुर शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने कोरोना संक्रमण के दौर से बाहर निकलने में सहयोग किया है। ऐसे में अब भविष्य में भी लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बजट

पूर्व बैठक को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के पक्ष को रखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्रीय बजट में हिमाचल के हितों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी केंद्र सरकार ने हिमाचल को 10,620 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए सबके खुशहाल जीवन की कामना की है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से भी राज्यों को नए सिरे से एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे में यदि प्रदेश में संक्रमण बढ़ता है, तो उसके आधार पर प्रदेश में नाइट कफ्र्यू या अन्य तरह की बंदिशों को लगाने पर विचार किया जा सकता है।

2- डिपुओं में रिफाइंड तेल मिलेगा 10 रुपये तक सस्ता।

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को नये साल मे सरकार मंहगाई की मार से कुछ राहत दे रही है। अब अगले वर्ष से राशन डिपुओं में रिफाइंड तेल 10 रुपये तक सस्ता मिलेगा। आयात शुल्क में 5 फीसदी कमी आने से सूबे के 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को लाभ होगा। खाद्य आपूर्ति निगम जनवरी के पहले सप्ताह में तेल के टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है। वर्तमान उपभोक्ताओं को डिपो में 137 रुपये प्रति लीटर तेल मिल रहा है। अब यह रेट 125 रुपये तक के करीब आने की संभावना है। खाद्य आपूर्ति निगम से मिली जानकारी के मुताबिक पहले आयात शुल्क 17.5 फीसदी था, अब यह घटकर 12.5 फीसदी हुआ है। राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं

में आटा, चावल के अलावा तीन किलो दालें, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करा रही है, जबकि अन्य खाद्य वस्तुएं प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है। आटा और चावल के अलावा तीन महीने बाद खाद्य वस्तुओं के दाम ऊपर-नीचे होते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दालों और सरसों तेल के दाम में पहले ही गिरावट दर्ज हुई है। अब रिफाइंड तेल के दाम गिरना संभावित है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयात शुल्क में कमी आई है। ऐसे में रिफाइंड के दाम भी गिरेंगे। जनवरी में टेंडर को लेकर कंपनियों से आवेदन मांगे जाने हैं। इससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 

3- रंगमंच, फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर गुजर रहे बुरे दौर से।

भाभी जी घर पर हैं के अभिनेता रोहिताश गौड़ ने कहा कि कोविड के कारण रंगमंच, फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। शिमला में पत्रकारों से बातचीत मे उन्होंने कहा कि हालांकि एक बार फिर काम पटरी पर लौट रहा था लेकिन अब फिर से ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण उथल-पुथल मच गई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से जूनियर आर्टिस्ट को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ रही है। जो आर्टिस्ट मुम्बई करियर शुरू करने आए थे, उनका करियर आते ही खत्म हो गया और वे घर को लौट गए। साथ ही साथ उन्होंने एक म्यूजिक एलबम का भी जिक्र किया, जिसमें उनकी बेटी पर्दे पर नजर आएगी। रोहिताश गौड़ ने सरकार से उन कलाकारों की आर्थिक

रूप से सहायता करने की बात कही क्योंकि जिनका गुजारा स्टेज शो से चलता था लेकिन अब वे सड़कों पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कुछ इनके लिए करे तो बहुत बड़ी बात होगी। उन्हें फाइनांशियल हैल्प करनी चाहिए, एड के तौर पर अलग-अलग स्तर पर उन्हें काम देना चाहिए। बता दें कि रोहिताश शिमला की गलियों में पले-बढ़े और रंगमंच की बारीकियों को शिमला से सीख कर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से रंगमंच की परिपक्वता ग्रहण कर मुम्बई में फिल्म और टीवी में अपनी कला का जौहर दिखा रहे हैं। सब टीवी के चर्चित सीरियल भाभी जी घर पर हैं के अभिनेता रोहिताश गौड़ ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ सीता राम के छोले-भटूरे का स्वाद भी चखा।

4- राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीं नववर्ष की शुभकामनाएं। 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज प्रदेशवासियों को नववर्ष-2022 की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आएगा। उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक बुराइयां समाप्त करने और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए आगे आकर सहयोग देने की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने शुभकामना संदेश में वर्ष 2022 में प्रदेश के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों के कड़े परिश्रम और समर्पण से प्रदेश विकास के प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा और वर्ष 2022 में नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।

5- छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्रिंसिपल अरेस्ट।

शिमला जिले के रोहडू कॉलेज छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रिंसिपल ने पहले हाईकोर्ट से एक दिन की जमानत ली थी, लेकिन देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। गोर हो कि छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद शिक्षा विभाग पहले ही प्रिंसिपल को निलंबित कर चुका है। यहां बता दें कि सीमा कॉलेज रोहड़ू की एक छात्रा ने प्रिंसिपल ब्रजेश चौहान पर फोन

पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था। इसके बाद दो और छात्राओं ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ वुमेन सेल में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रिंसिपल कुछ छात्राओं को कार्यक्रम के नाम पर शिमला और चंडीगढ़ ले गया था। उन्हें होटल में ठहराया, जहां नशे की हालत में कार्यकारी प्रिंसिपल उनके कमरे में घुस आया। इसके बाद सक्षम गुड़िया बोर्ड ने भी मामले पर कड़ा संज्ञान लिया। प्रिंसिपल की गिरफ्तारी को लेकर सीमा कॉलेज के छात्रों ने पिछले दिनों चक्का जाम भी किया था। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने सस्पेंड प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

6- कार से अफीम और लाखों की करंसी बरामद।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के थाना सदर पुलिस ने बरोग के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से अफीम की खेप व लाखों रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत रात थाना सदर की पुलिस मुख्य आरक्षी किशोरी लाल के नेतृत्व में गश्त पर थी। इस दौरान जब पुलिस टीम बरोग के पास पहुंची तो पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण करने के लिए वहां पर नाका लगाया। इसी दौरान वहां एक कार घागस की तरफ से आई, जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका और चालक से कार के कागजात दिखाने को कहा। इस पर चालक व कार में सवार 2 अन्य व्यक्ति घबरा गए, जिसके चलते पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने जब

कार की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कार की डिक्की में रखे बैग के नीचे एक कैरी बैग में 500, 200 व 100 रुपए के नोट तथा अफीम मिली।
इलैक्ट्रॉनिक तराजू में तोलने पर अफीम का वजन 480 ग्राम पाया गया, जबकि कार से बरामद नोटों की गिनती करने पर यह 1,09,000 रुपए की राशि पाई गई। पुलिस ने अफीम व बरामद रुपयों को कब्जे में लेकर कार चालक सुख राम (45) निवासी द्रोण तहसील पधर जिला मंडी व अन्य सवार व्यक्ति विजय कुमार (46) निवासी द्रोण तहसील पधर जिला मंडी तथा सिद्धू निवासी बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-