शिलाई: अब शिलाई राजकीय विद्यालय को मिली सीबीएसई से संबद्धता ddnewsportal.com

शिलाई: अब शिलाई राजकीय विद्यालय को मिली सीबीएसई से संबद्धता ddnewsportal.com

शिलाई: अब शिलाई राजकीय विद्यालय को मिली सीबीएसई से संबद्धता 

​हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, शिलाई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा संबद्धता प्रदान की गई है। विद्यालय को आधिकारिक संबद्धता संख्या 620279 प्राप्त हुई है। वर्ष 1986 में स्थापित इस विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अब राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा और अवसरों के द्वार खोलेगी।

​इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, रमा शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर को उन्नत करने हेतु निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया है। प्रधानाचार्या ने आशीष कोहली, निदेशक (विद्यालय शिक्षा) तथा जीवन नेगी, अतिरिक्त निदेशक (विद्यालय शिक्षा) का भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके बहुमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग से यह सफलता संभव हुई।

​प्रधानाचार्या ने विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) तथा CBSE संबद्धता समिति के सभी सदस्यों के अथक योगदान की सराहना की। यह समिति विरेंद्र पुंडीर, प्रवक्ता (कंप्यूटर विज्ञान) के नेतृत्व में सक्रिय रूप से कार्यरत रही, जिन्हें मनोज कुमार, JOA (IT) द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया। समिति के अन्य सम्मानित सदस्य यशवंत नेगी, प्रवक्ता (वाणिज्य), संगीता, प्रवक्ता (इतिहास), अनिल चौहान, प्रवक्ता (गणित), सुरेन्द्र सिंघटा, प्रवक्ता (रसायन विज्ञान), बिंटू राम चौहान, टी.जी.टी. (नॉन-मेडिकल) और जवाहर देसाई, व्यावसायिक शिक्षक (Vocational Teacher) शामिल रहे। 



​प्रधानाचार्या रमा शर्मा विशेष रूप से खजान सिंह वर्मा, प्रवक्ता (शारीरिक शिक्षा) एवं उप-प्रधानाचार्य को उनके निरंतर सहयोग और नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया हैं, जो विद्यालय की प्रगति में सहायक रहा है। ​इस अवसर पर प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने कहा: ​“यह सफलता हमारे विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सामूहिक लगन और मेहनत का परिणाम है। हम राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”
​यह उपलब्धि विद्यालय, क्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश के शिक्षा जगत के लिए अत्यंत गर्व का विषय है और यह विद्यालय की राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को मजबूती से दर्शाती है।