HP Agniveer Recruitment News: बनना है अग्निवीर तो जानिए भर्ती से संबंधित ये ताजा अपडेट... ddnewsportal.com

HP Agniveer Recruitment News: बनना है अग्निवीर तो जानिए भर्ती से संबंधित ये ताजा अपडेट... ddnewsportal.com

HP Agniveer Recruitment News: बनना है अग्निवीर तो जानिए भर्ती से संबंधित ये ताजा अपडेट...

हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के युवाओं को सेना में जाने का अवसर मिलने जा रहा है। राज्य के शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 3 सितंबर से मिलिट्री स्टेेशन अवेरीपट्टी में होगी। शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि उन उम्मीदवारों को शारीरिक

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन्होंने ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की है। 
उम्मीदवार सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अग्निवीर रैली शिमला जिले के रामपुर बुशहर स्थित पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन अवरपट्टी में 9 सितंबर तक चलेगी। 

■ शारीरिक परीक्षा के मापदंड-

उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षण में 1600 मीटर या 1.6 किमी दौड़ अधिकतम 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। उन्हें न्यूनतम 06 और अधिकतम 10 चिन-अप करने होंगे और 09 फीट खाई पर जम्प करना होगा। जिग-जैग बैलेंस दिखाना होगा। 

■ ये दस्तावेज जरूरी- 

कर्नल कौर ने बताया कि उम्मीदवार अपने 10वीं, 12वीं, हिमाचली प्रमाण पत्र, डोगरा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, भर्ती अधिसूचना के अनुसार शपथ पत्र, 20 रंगीन नेवी ब्लू बैकग्राउंड की पासपोर्ट फोटोग्राफ, अविवाहित प्रमाण पत्र, तकनीकी शिक्षा (एनआईईएलआईटी या आईटीआई), एनसीसी व वास्तविक खेल प्रमाण पत्र, पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र या डिस्चार्ज बुक लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि उम्मीदवार को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आती है तो वह सेना भर्ती कार्यालय शिमला से संपर्क कर सकते हैं।