Paonta Sahib: अपनी सरकार में कुछ किया नहीं, अब हर मामलें में राजनीति कर रहे विधायक सुखराम चौधरी: अश्वनी शर्मा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: अपनी सरकार में कुछ किया नहीं, अब हर मामलें में राजनीति कर रहे विधायक सुखराम चौधरी: अश्वनी शर्मा
तारुवाला स्कूल के सीबीएसई में एफिलिएट होने पर जताया सीएम सुक्खू का आभार
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि व ग्रामीण बैंक के निदेशक अश्वनी कुमार शर्मा ने पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय की सीबीएसई से एफिलिएशन होने पर हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है। लंबे समय बाद जारी प्रेस बयान में श्री शर्मा ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर हार्दिक धन्यवाद करती है सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब को सीबीएसई में एफिलेशन कराने के लिए। इसके साथ ही स्कूल प्रिंसिपल एवं सारे स्टाफ का भी धन्यवाद करती है, जिन्होंने सभी कागजात समय से पूरे करके स्केल को सीबीएसई में एफिलिएट करवाया है।

अब राहुल गांधी की सोंच के अनुसार गरीब मजदूर और किसानों के बच्चे भी सीबीएसई के तहत अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे। पाँवटा के लोगों को प्राइवेट स्कूलों में जो महंगी फीस देनी पड़ती है उससे भी छुटकारा मिलेगा। लोग अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ाकर उन्हें इंजीनियर, डाक्टर व अन्य पदों पर पहुंचा सकेंगे।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री व एजुकेशन मंत्री ने एक केंद्रीय विद्यालय खुलवाने में भी सफलता हासिल की है। इसके लिए भी उनका तहे दिल से धन्यवाद कांग्रेस पार्टी का और मुख्यमंत्री का जो व्यवस्था परिवर्तन के अनुसार कार्य चल रहा है वह लोगों को अच्छी शिक्षा देना उनको अच्छा स्वास्थ्य संस्थान देना प्राथमिकता में है। जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ा है।
आज बच्चे अच्छी शिक्षा सरकारी स्कूलों में ग्रहण कर रहे हैं। इसके दूसरी तरफ जो विपक्षी पार्टी है बीजेपी वाले वह केवल कांग्रेस द्वारा किए गए कार्य को श्रेय लेने में ही विश्वास रखते हैं। मैं पूछना चाहता हूं जब सुखराम चौधरी ऊर्जा कट मंत्री थे और सुरेश कश्यप भी सांसद थे। केंद्र में हिमाचल और उत्तराखंड में भाजपा की सरकारी थी और इन्होंने भंगानी विकास नगर के पुल का शिलान्यास किया था उसमें इन्होंने हिमाचल से पुल को जोड़ने के लिए रास्ते का क्या प्रावधान किया था। उसमें ना तो वह पहले रास्ते के बारे में कोई प्रपोजल बनाई और ना ही कोई नहीं कोई रास्ते का प्रावधान कराया। आज यह उस पर राजनीति कर रहे हैं।

इसी प्रकार जब सुखराम चौधरी यहां भाजपा सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने सालवाला पंचायत के अंबीवाला पुरूवाला आदि गांव में जो दोपहरिया खड्ड नुकसान करता है उसके लिए कोई कार्य नहीं किया। अब जब सुखराम चौधरी विपक्ष में है तब घोषणा करते हैं में ऐसा कर दूंगा और मैं वैसा कर दूंगा। सुखराम चौधरी और सुरेश कश्यप सांसद से निवेदन है कांग्रेस के राज में यमुना तटीकारण की घोषणा रेणुका मेले में हुई थी जो की खोदरी माजरी से बहरहाल तक यमुना का तटीयकरण होना है, जिसकी फाइल केंद्र सरकार पर पिछले कई सालों से पेंडिंग पड़ी है। यदि सुखराम चौधरी उस फाइल को वहां से अप्रूव करवा दें तो यमुना का तटीयकरण होगा। दोपहरिया खड्ड गिरी नदी का भी तटीयकरण हो जाएगा। लोगों को राहत मिलेगी, किसानों की फसलें बचेगी। यह जो भंगानी सड़क पर ट्राले का आतंक है वह भी कम हो जाएगा। किंतु बीजेपी वाले सिर्फ कांग्रेस के किए कार्यों का कार्यों का श्रेय लेना चाहते हैं पाँवटा साहिब के विकास में इनकी कोई रुचि नहीं है। पाँवटा साहिब का विकास केवल और केवल कांग्रेस कर सकती है और उसके लिए ठाकुर सुखविंदर सिंह, हर्षवर्धन, अजय सोलंकी, विनय कुमार सभी सिरमौर के विकास के लिए कार्यरत है।