Kafota: ग्यास पर्व पर दुगाना में होगी एक शाम भगवान परशुराम के नाम, प्रसिद्ध लोकगायक दीप खदराई-राजेश त्यागी सहित ये गायक देंगे प्रस्तुति... ddnewsportal.com
Kafota: ग्यास पर्व पर दुगाना में होगी एक शाम भगवान परशुराम के नाम, प्रसिद्ध लोकगायक दीप खदराई-राजेश त्यागी सहित ये गायक देंगे प्रस्तुति...
राहुल पुंडीर/ कफोटा
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक मंडल कफोटा के तहत आने वाले दुगाना गांव में ग्यास पर्व के मौके पर एक शाम भगवान परशुराम के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 31 अक्तूबर की रात्रि को युवा मंडल मंडल, परशुराम सेवा समिति दुगाना और समस्त ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान पूरी रात जहां रात्रि जागरण होगा वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को आनंदित किया जाएगा। युवा मंडल के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्यास पर्व के मौके पर भगवान परशुराम मंदिर के प्रांगण में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वैसे तो विशेष आकर्षण नवयुवक मंडल के कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी लेकिन इसके साथ ही मुख्य कलाकार के रूप में प्रसिद्ध लोक गायक दीप खदराई और राजेश त्यागी सहित स्थानीय लोक गायक कमलेश शर्मा, कमलेश चौहान, ज्ञान राॅय और रितिक चौहान सहित एसआर म्यूजिकल ग्रुप भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

इसके साथ ही रतिराम लामा के फेमस पहाड़ी चुटकुले, डांस हिमाचल चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट प्रकाश और शिवम की डांस परफार्मेंस, नवयुवक मंडल दुगाना के पहाड़ी नाटक, रफी नाइट सोलन सीजन-10 की विजेता यूतिका दीपकुल ठाकुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा की छात्राओं की डांस एक्ट प्रस्तुति कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहेंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत प्रधान पम्ता रघुवीर कपूर शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व उप प्रधान शावगा मायाराम शर्मा और भाजपा मंडल नेड़ाआर (कफोटा) अध्यक्ष साधूराम चौहान मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही विशेष अतिथि प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल डे और युवा व्यवसायी प्रदीप राजपूत भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे।
प्राउड पार्टनर के रुप में BUDS AND PETALS इंदिरा नगर देहरादून, Brothers United Sports पाँवटा साहिब, YDT डिजिटल मूवीज कफोटा, ओम शिवशक्ति बिल्डिंग वर्क्स कंस्ट्रक्शन कफोटा, परशुराम मंदिर कमेटी दुगाना और माँ रेणुका जी टाइल्स एंड ग्रेनाइट कफोटा का विशेष सहयोग रहेगा। "देश दिनेश" मीडिया पार्टनर के रुप में अपनी भूमिका निभाएगा।
ग्रामीण रंगीलाल पुंडीर, अतर सिंह पुंडीर, मायाराम पुंडीर, मुंशी राम पुंडीर, रघुवीर पुंडीर, रिटायर्ड थानेदार दयाराम पुंडीर, जेई प्रताप पुंडीर, गुलाब पुंडीर भंडारी, धनवीर सिंह पुंडीर, डीएसपी प्रवीण पुंडीर, धनवीर पुंडीर, रोबिन पुंडीर, वन रक्षक विशाल शर्मा और आर्मी पैरा कमांडो नितेश पुंडीर आदि ने बताया कि इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

बता दें कि इसी तरह का आयोजन क्षेत्र के अन्य भगवान परशुराम मंदिरों में भी किया जाता है, जिसमें माशु भगवान परशुराम मंदिर मुख्य रूप से शामिल है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग रात्रि जागरण के लिए मंदिर में पहुंचते हैं और सुख शांति की कामना करते हैं। इस दौरान चार पहर की विशेष पूजा होती है और अखंड धूना प्रज्ज्वलित होता है।