Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के 4 खिलाड़ी मंडी मे करेंगे हैंडबॉल में सिरमौर का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के 4 खिलाड़ी मंडी मे करेंगे हैंडबॉल में सिरमौर का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास के 4 खिलाड़ी मंडी मे करेंगे हैंडबॉल में सिरमौर का प्रतिनिधित्व

जिला सिरमौर के विकास खंड पाँवटा साहिब के दुर्गम दुर्गम क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास के 4 खिलाड़ियों का सिलेक्शन सिरमौर हैंडबॉल टीम मे हुआ। कुछ दिन पहले मानपुर देवड़ा में संम्पन हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे कोटड़ी व्यास स्कूल ने अंडर-14 बॉयज ने उपविजेता का खिताब जीता था जिसमे अच्छे परफॉरमेंस से चार खिलाड़ियों का सिलेक्शन स्टेट मंडी के लिए हुआ है  ये खिलाडी 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक मंडी स्कूल में जिला सिरमौर की तरफ से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

चयनित खिलाड़ियों में पारिश भूड व्यास, मयंक उपरली कोटडी, आर्यन, अंश, निचली कोटडी से हैं। इनका स्टेट कैंप बीबी जीत कौर स्कूल पाँवटा साहिब में 21 से 24 अक्तूबर तक कोच धर्मेंद्र चौधरी की देखरेख में चल रहा है जिसमें यह खिलाडी खेल की बारीकीयां सीख रहे है।

इस उपलब्धि पर इनके पेरेंट्स, एस एम सी अध्यक्ष मानसिंह, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, पूरी पंचायत बॉडी, एसएमसी सदस्य सुमन राजकुमार, मुलक राज, सर्वजीत कौर, मीरा, स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर व सभी स्टाफ ने व बी डी सी अध्यक्षा शशि बाला ने इन खिलाड़ी छात्रों को बधाई दी है साथ ही  कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी हैं।