Paonta Sahib: बहराल स्कूल में हिंदी दिवस एवं पोषण आहार दिवस, कविता पाठ में नंदिनी प्रथम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बहराल स्कूल में हिंदी दिवस एवं पोषण आहार दिवस, कविता पाठ में नंदिनी प्रथम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बहराल स्कूल में हिंदी दिवस एवं पोषण आहार दिवस, कविता पाठ में नंदिनी प्रथम 

पाँवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में हिंदी दिवस एवं पोषण आहार दिवस का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में इशमीत कौर प्रथम, जसप्रीत कौर द्वितीय और सुखमन प्रीत कौर तृतीय स्थान पर रही। कविता पाठ प्रतियोगिता में नंदिनी प्रथम, समरदीप द्वितीय और मधु तृतीय स्थान पर रही। पोषण आहार पर सुलेख प्रतियोगिता में सोनिका, विशांत और  मनप्रीत क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।  नारा लेखन प्रतियोगिता में पुनीत सावन और मानव ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोषण आहार चित्रकला प्रतियोगिता में अजीत, कपिल और वीर चौधरी ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को सन फार्मा की टीम डॉ नीना सब लोक, आशा देवी, निशा देवी और अनिल के सौजन्य से पुरस्कार उपलब्ध करवाए गए। 


हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हिंदी भाषा अपनी उदारता के कारण विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देती है। यह हमारे लिए गर्व की बाते हैं कि हम हिंदी भाषा भाषी है और हिंदुस्तान हमारा देश है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनवीर कौर द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत से किया गया। मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजेंद्र शर्मा, सरला शर्मा, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य अजय शर्मा और डॉ नीना सब लोक सहित अभिभावकों का  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह गान प्रस्तुत किया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने हिंदी के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझाते हुए कहा कि मनुष्य जीवन को हिंदी अ  से अज्ञानी से प्रारंभ करती है और ज्ञ से ज्ञानी बनाकर समाज योग्य बनाती है। 
सरला शर्मा ने अपने विद्यालय समय से कंठस्थ सूरदास और कबीर दास के पद और दोहों को सस्वर सुना कर बच्चों को आनंदित किया। डॉ नीना सब लोक ने हिंदी दिवस की शुभकामना के साथ-साथ पोषण आहार की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारे खानपान पर हमारा स्वास्थ्य निर्भर करता है।  तेज मसाले और तेल युक्त खाना स्वादिष्ट तो लगता है, परंतु वह पौष्टिक नहीं होता। कार्यक्रम के अंत में रेनू गोस्वामी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मनवीर कौर, गंगा चौधरी, श्यामलाल, रणजीत कौर, सुरेंद्र कौर मीनाक्षी राजपूत, वीरेंद्र शर्मा सुदेश कुमार शशि कुमारी सहित अभिभावक मौजूद रहे।