पांवटा साहिब- बीबीजीत कौर स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार ddnewsportal.com

पांवटा साहिब- बीबीजीत कौर स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार ddnewsportal.com
फोटो: बीबीजीत कौर स्कूल पांवटा साहिब की जमा दो की तीनों संकाय की टाॅपर।

पांवटा साहिब- बीबीजीत कौर स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार 

विज्ञान वर्ग में स्मृति शर्मा ने 441 अंक लेकर स्कूल में किया टाॅप, स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई।

पांवटा साहिब के शमशेरपूर स्थित बीबी जीत कौर स्मारक माध्यमिक विद्यालय का जमा दो परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल की स्मृति शर्मा ने विज्ञान संकाय में पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य पदम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा बारहवीं सत्र मार्च 2022, का परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है। वार्षिक परीक्षा परिणाम (कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग, विज्ञान वर्ग ) का 98 प्रतिशत रहा है। विज्ञान वर्ग में स्मृति शर्मा ने 441/500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और मोहम्मद असीम खान ने 418/500 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवम 392/500 अंक प्राप्त कर मनीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य वर्ग में रजनी ने

434/500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और मोहम्मद साहिल ने 423/500 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं सिमरन चौधरी ने 427/500 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कला वर्ग में ईशा कुमारी ने 408/500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कृतिका कुमारी ने 397/500 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और पुष्प लता ने 394/500 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। शानदार परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय प्रबंधक अशोक गोयल एवं विद्यालय अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओ एवम सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।