Himachal News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को तुरंत प्रभाव से करें बंद, CBSE  के किया जाए हवाले: डाॅ पुंडीर  ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को तुरंत प्रभाव से करें बंद, CBSE  के किया जाए हवाले: डाॅ पुंडीर  ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को तुरंत प्रभाव से करें बंद, CBSE  के किया जाए हवाले: डाॅ पुंडीर 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गया बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद से बोर्ड विवादों में आना शुरु हो गया है। जमा दो के अंग्रेजी के परिणाम मेअं त्रुटि के बाद अब फीजिक्स के टेटर में भी तथाकथित गलती सामने आने की बात कही जा रही है। जिसके डाद से बोर्ड की कार्यप्रणाली चर्चा में हैं। 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड क़ो तुरंत बंद करने की मांग करते हुए हिमाचल प्रदेश मे सीबीएसई क़ो लागू करने की वकालत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों के साथ धोखा किया है। आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली मजाक बन कर रही है। हर दिन नये नये कारनामें देखने क़ो मिल रहे है। जिस की वजह से पूरे देश मे जग हसाई हो रही है।


कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय के बाद लाहौल स्पीति और पांगी मे जो पेपर जिसमें फिजिक्स भी है उसके मार्क्स भी पुरानी आंसर की से चेक करने का मामला सामने आया है। आखिर बोर्ड कब नींद से जागेगा। डॉ मामराज पुंडीर ने ऐसा ही मामला कांगड़ा का देखने क़ो आता है। बोर्ड की लापरवाही के कारण आज प्रदेश की एक बेटी जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है, परन्तु इनको कोई फर्क नहीं पड़ता।

डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से आग्रह किया है कि अब वक़्त आ गया है जब शिक्षा बोर्ड को सीबीएसई को दे देना चाहिए। संशोधित रिजल्ट के बाद भी कई प्रश्नों का जबाब आज भी हम ढूंढ रहे है। शिक्षा बोर्ड ने किससे स्कैनिंग करवाई, इस घटना मे कौन लोग शामिल है, इस पर बोर्ड चुप बैठा है।
मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को कठोर कदम उठाने हेतु दोषियों क़ो कड़ी से कड़ी सजा देनी होंगी, अन्यथा अब लोगो का विश्वास बोर्ड से उठ गया है।