Paonta Sahib: जिला स्तर पर डिवाइन विज़डम स्कूल माजरा की छात्राओं की संगीत में शानदार उपलब्धि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जिला स्तर पर डिवाइन विज़डम स्कूल माजरा की छात्राओं की संगीत में शानदार उपलब्धि  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जिला स्तर पर डिवाइन विज़डम स्कूल माजरा की छात्राओं की संगीत में शानदार उपलब्धि

सिरमौर जिला के नाहन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिताओं में डिवाइन विज़डम स्कूल, माजरा की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल की गर्ल्स ग्रुप सॉन्ग टीम ने रनर-अप स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा 6 की पारिधि शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ और सधे हुए सुरों से सबका मन मोहा और भारतीय शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान तथा सोलो सॉन्ग में रनर-अप स्थान हासिल किया।

प्रबंधन समिति के प्रबंधक नीरज गोयल, निर्देशिका सुश्री एकता गोयल एवं प्रधानाचार्या सुश्री मीनाक्षी मल्होत्रा ने छात्राओं और उनके प्रशिक्षकों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।