HP Education Department News: शिक्षा विभाग मे वरिष्ठता सूची को लेकर बड़ा फैसला, नये सिरे से फाइनल होगी लिस्ट ddnewsportal.com
HP Education Department News: शिक्षा विभाग मे वरिष्ठता सूची को लेकर बड़ा फैसला, नये सिरे से फाइनल होगी लिस्ट
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में वरिष्ठता सूची को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात स्कूल प्रवक्ताओं की सीनियोरिटी लिस्ट नए सिरे से बनेगी और फाइनल होगी। इसके लिए पहले ताज मोहम्मद केस के मुताबिक टीजीटी की सीनियोरिटी लिस्ट फाइनल होने का इंतजार करना पड़ेगा। ताज मोहम्मद केस में कॉन्ट्रैक्ट पीरियड की सीनियोरिटी भी टीचर्स को मिलने वाली है। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने यह आदेश पारित किए हैं कि जब तक टीजीटी की सीनियोरिटी फाइनल नहीं हो जाती, स्कूल लेक्चरर न्यू की सीनियोरिटी लिस्ट उसके बाद ही फाइनल की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं कि सीनियोरिटी लिस्ट फाइनल होने के बाद ही इस पर शिक्षा विभाग आपत्तियां मांगेगा। गौर रहे कि ताज मोहम्मद मामले में फैसला आने के बाद लेक्चरर कैडर के कई याचिकाकर्ता कोर्ट पहुंच गए थे।
दरअसल, पीजीटी के आर एंड पी रुल वर्ष 2010 में फाइनल हुए हैं। 2019 में इस पदनाम को बदल कर अब स्कूल लेक्चरर न्यू दिया गया है। आर एंड पी रुल के तहत स्कूल लेक्चरर न्यू के पद 50 फीसदी सीधी भर्ती और 50 फीसदी पद प्रोमोशन के जरिए भरे जाने हैं। गौर रहे कि राज्य सरकार ताज मोहम्मद बनाम हिमाचल सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में केस हार चुकी है। इस केस में हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार को अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों को पहली नियुक्ति से सीनियोरिटी का लाभ देने का फैसला सुनाया है। अब इसी फैसले के आधार पर शिक्षा विभाग के राज्य सरकार के लिए चिंता की बात यह है कि ताज मोहम्मद केस में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में हारने के बाद अब इसे लागू करने के अलावा कोई चारा नहीं है।