गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज पांवटा की लाइफ स्किल कमेटी के सोजन्य से हुई जागरूकता रैली ddnewsportal.com

गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज पांवटा की लाइफ स्किल कमेटी के सोजन्य से हुई जागरूकता रैली ddnewsportal.com

गांव के लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश 

गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज पांवटा की लाइफ स्किल कमेटी के सोजन्य से इस गांव मे हुई जागरूकता रैली और...

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी गवर्नमेंट कॉलेज की लाइफ स्किल्स कमेटी के द्वारा शिवपुर गाँव में "स्वच्छ रहे, स्वस्थ रहें" विषय पर एक रैली व् जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसका आगाज़ कॉलेज की प्राचार्या डॉ वीना राठौर जी द्वारा किया गया। प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाकर कॉलेज के विद्यार्थियों व कमिटी मेंबर्स को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कॉलेज के विद्यार्थियों ने गाँव के लोगों को "स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें" पर नारों के माध्यम से सन्देश दिया व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गाँव के पंचायत घर में पहुंचकर लाइफ स्किल्स कमेटी के सदस्यों ने 'स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें' विषय पर लोगों को जागरूक किया। प्रो पूजा भाटी ने जीवन में स्वच्छता के सार्वभौमिक महत्व एवं विकास के बारे में गाँव के लोगों अरे विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्रो विम्मी रानी ने आतंरिक स्वच्छता पर बल देते हुए लोगों को सेहतमंद जीवन शैली अपनाने पर जागरूक किया और सतत विकास की तरफ ध्यान दिलाते हुए, आज के पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु अपने विचार प्रकट किये। इसके उपरांत मनमीत सिंह (अध्यक्ष, रोटरी क्लब,पांवटा साहिब) ने सभी को स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रो विनीता ने कहा की स्वच्छ शरीर में स्वच्छ

आत्मा का निवास होता है और हम सब को मिलकर देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित किया।  शिवपुर पंचायत के प्रधान सुरेंदर सिंह और उप प्रधान  हरिंदर सिंह ने भी स्वछता के बारे में अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के अंत में प्रो भारती ने सभा में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में नरेश बत्रा (Office Superintendent), जसमेर, हरीश शर्मा, ग्राम पंचायत के सभी सदस्य और निवासियों और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।