शिलाई: हाटी जनजाति कानून लागू करवाने को लादी हर तरह से तैयार ddnewsportal.com
शिलाई: हाटी जनजाति कानून लागू करवाने को लादी हर तरह से तैयार: दिलीप चौहान-हरिराम शास्त्री
जरूरत पड़ी तो खड़ा करेंगे आंदोलन, रोनहाट उपतहसील में हाटी यूनिट का होगा गठन
हाटी जनजाति कानूनी अधिकार को लेकर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रोनहाट में दिलीप सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपतहसील रोनहाट की 15 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया। बैठक में हाटी जनजाति कानून को लेकर हाईकोर्ट शिमला में हो रही सुनवाई तथा आगामी रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी गई। केन्द्रीय हाटी समिति की ओर से महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री, कानूनी सलाहकार रणसिंह चौहान, शिवानंद शर्मा ने ब्लॉक यूनिट शिलाई से आत्मा राम शर्मा ने अपने विचार साझा किए। बैठक के अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान, हरिराम शास्त्री, जालम सिंह शर्मा, वीरेंद्र शर्मा ने स्थानीय पंचायतों की ओर से विश्वास दिलाया कि हाटी जनजाति कानून को लागू कराने के लिए लादी क्षेत्र की जनता तन मन धन से हाटी समिति का साथ देंगे, फिर चाहे जन आंदोलन ही क्यों ना खड़ा करना पड़े। हरिराम शास्त्री के सुझाव पर सभी लोगों ने निर्णय लिया कि आगामी 15 सितम्बर को एक सामूहिक बैठक रोनहाट में बुलाई जाएगी जिसमें लादी क्षेत्र के सभी गांवों से महिलाओं और युवाओं को भी बुलाया जाएगा। उसी दिन रोनहाट उपतहसील में एक हाटी यूनिट का भी गठन किया जाएगा।
इस मौके पर खड़कां गांव की ओर से ग्यारह हजार रुपए की सहयोग राशि हाटी समिति को दी गई। इसके अलावा उपस्थित लोगों ने निजी तौर पर भी अंशदान दिया। हाटी समिति की ओर से विश्वास दिलाया गया कि इस सहयोग राशि का ईमानदारी और पारदर्शिता से सदुपयोग किया जाएगा। बैठक में हाटी समिति से अतर सिंह नेगी, आत्मा राम शर्मा, हीरा सिंह बरफाईक, राजेन्द्र सिंह, दलीप सिंह, रतन सिंह सहित लादी क्षेत्र के दलीप पोजटा, बिलम पोजटा, गंगा राम सिंगटा, भाव सिंह, जालम सिंह शर्मा, बारु राम, भीम सिंह नम्बरदार, गुमान पोजटा, यशपाल शर्मा, लायक राम शर्मा, वीरेंद्र शर्मा और हरि सिंह चौहान आदि ने भाग लिया।