HP Employees Promotion News: स्वास्थ्य विभाग के इन वर्कर्स को मिला पदोन्नति का तोहफा... ddnewsportal.com
 
                                
HP Employees Promotion News: स्वास्थ्य विभाग के इन वर्कर्स को मिला पदोन्नति का तोहफा...

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के 83 मेल व फीमेल हैल्थ वर्करों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। विभाग ने उन्हें हैल्थ

सुपरवाइजर बनाया है। इसमें 40 मेल वर्करों और 43 फीमेल हैल्थ वर्करों को प्रमोट किया गया है। इनकी पदोन्नति के संदर्भ में

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत इन्हें अब नए स्थान पर

पोस्टिंग दी गई है। 15 दिनों के भीतर इन्हें नए प्लेस ऑफ पोस्टिंग पर ज्वाइन करना होगा। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के मुख्य

पर्यवेक्षक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष स्नाईक एम.आर. वर्मा और शाखा इंचार्ज ने इन

आदेशों पर सरकार और विभाग का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी

राम शांडिल, सी.पी.एस. संजय अवस्थी, स्वास्थ्य निदेशक डा. गोपाल बेरी, डा. अंबिका चौहान ने बहुत मेहनत कर सरकार के

दिशा-निर्देश को अमलीजामा पहनाया है। इसमें मेल हैल्थ वर्कर के वरिष्ठ सहायक लोकेश वशिष्ठ ने भी बहुत मेहनत की 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    