Himachal Weather Update: तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना ddnewsportal.com
Himachal Weather Update: तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना
प्रदेश में इस दिन से फिर करवट बदलेगा मौसम, मैदानी ईलाकों में...
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर कड़े तेवर दिखा सकता है। राज्य के कुछ स्थानों पर तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 9 से 11 अप्रैल प्रदेश के मध्य पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो
सकती है। वहीं, उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बारिश के बर्फबारी की संभावना है। हालांकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि 12 से 14 अप्रैल तक सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं, शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली। ऊना, धौलाकुआं, पाँवटा साहिब और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
मैदानी क्षेत्र में दिन के समय अब पसीने छूटना शुरू हो गए हैं। दून में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है।