HP Weather Update: 7 तक मौसम साफ फिर बारिश-बर्फबारी, दून क्षेत्रों में इस वजह से हालत खराब... ddnewsportal.com

HP Weather Update: 7 तक मौसम साफ फिर बारिश-बर्फबारी, दून क्षेत्रों में इस वजह से हालत खराब... ddnewsportal.com

HP Weather Update: 7 तक मौसम साफ फिर बारिश-बर्फबारी, दून क्षेत्रों में इस वजह से हालत खराब...

हिमाचल प्रदेश में हालाँकि 7 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा लेकिन राज्य के मैदानी क्षेत्रों में चार दिन घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा किन्नौर और लाहौल-स्पीति में अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान इन क्षेत्रों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। हालांकि, 8 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 6 जनवरी तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित सोलन, मंडी और सिरमौर के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों के लोगों से सुबह और शाम के समय पूरी एहतियात के साथ ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है। ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर हमीरपुर, सोलन, मंडी और सिरमौर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को भी विजिबिलिटी 50 मीटर ही रही। इससे दिन के समय भी कई जगह वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। कोहरा पड़ने से लोगों की आवाजाही भी कम हो गई है। लोग गर्म कपड़ों में ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।