HP Weather Update: आज सिरमौर सहित 5 जिलों में फ्लैश फ्लड का यैलो अलर्ट, जानिए कब तक बरसेगा अंबर.. ddnewsportal.com
HP Weather Update: आज सिरमौर सहित 5 जिलों में फ्लैश फ्लड का यैलो अलर्ट, जानिए कब तक बरसेगा अंबर..
हिमाचल प्रदेश में आज यानी शनिवार को 5 जिलों में फ्लैश फ्लड और प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी व बिलासपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बाढ़ आने की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों, जबकि उच्च पर्वतीय स्थानों पर कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और बिजली गिरने की संभावनाओं के साथ वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मानसून के करवट बदलने की उम्मीद है और इसी दिन से मानसून धीमा पड़ जाएगा। 8 से 12 सितम्बर तक मैदानी व मध्य इलाकों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं।