Himachal News: सरकार ने फिर बदले 11 BDO ddnewsportal.com

Himachal News: सरकार ने फिर बदले 11 BDO  ddnewsportal.com

Himachal News: सरकार ने फिर बदले 11 BDO

विभाग के सचिव प्रियंतू मंडल की शनिवार को जारी अधिसूचना, पढ़ें किसे कहां मिली तैनाती...

हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने फिर कुछ BDO की ट्रांसफर की है। इस बार 11 खंड विकास अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में

प्रदेश की सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव प्रियंतू मंडल की शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक खंड विकास अधिकारी श्याम सिंह को नगरोटा सूरियां, विनय चौहान को द्रंग जिला मंडी में तैनाती दी है। इसी तरह राकेश कुमार पटियाल को हिमांशी के स्थान पर बैजनाथ लगाया गया है। हिमांशी के तबादला आदेश अलग के जारी होंगे।

ये भी पढ़ें- शख्सियत: हजारों विद्यार्थियों को दी समाज निर्माण की दिशा https://bit.ly/3Kpg9wo

 
वहीं, सतेंद्र ठाकुर को बीडीओ ग्रामीण विकास विभाग मुख्यालय शिमला, बुशीर खान को बल्ह, शेफाली ठाकुर प्रोजेक्ट निदेशक व जिला मिशन ऊना में प्रबंधक, तपेंद्र सिंह नेगी प्रोजेक्ट निदेशक/ जिला मिशन मैनेजर सोलन लगाया है। चंद्र वीर सिंह को कांगड़ा

में निदेशक/ प्रोजेक्ट अधिकारी डीआरडीए, सोनू गोयल प्रोजेक्ट निदेशक/ जिला मिशन प्रबंधक मंडी, रजनी गौतम उप निदेशक/प्रोजेक्ट अधिकारी डीआरडीए मंडी और ईश्वर लाल वर्मा को बीडीओ रोहड़ू जिला शिमला लगाया है।