HP Education Department News: बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, स्कूलों से मांगी ये रिपोर्ट... ddnewsportal.com
HP Education Department News: बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, स्कूलों से मांगी ये रिपोर्ट...
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने स्कूल सुरक्षा प्रोजेक्ट के तहत जिलों से स्कूलों के भवनों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा विभाग ने दो सप्ताह में स्कूल भवनों को लेकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। इसमें दस्तावेजों सहित फोटो व वीडियो के माध्यम से यह रिपोर्ट देनी होगी। प्रदेश में कुल कितने स्कूल भवन हैं, कितने स्कूल भवनों को असुरक्षित घोषित किया गया है और
कितने स्कूल भवन सुरक्षित हैं आदि के बारे में जानकारी देनी होगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि यदि इस बारे मे सही तरह की जानकारी नहीं दी जाती है, तो यह जिम्मेदारी स्वयं स्कूल हैड की होगी। डिफॉल्टर के खिलाफ आपदा प्रबंधान एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में सभी जिला उपनिदेशकों को अधिसूचना जारी की गई है।
उपनिदेशकों को स्कूल हैड व कमेटी सहित संबंधित विभागों के साथ स्कूलों के भवनों को लेकर नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल भवनों का रखरखाव करने के लिए कहा है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पुराने स्कूल भवन के चलते स्कूल भवन को लेकर कोई खतरा है, तो इस बारे में बताया जाए। विभाग ने स्कूल सुरक्षा नीति के तहत प्रत्येक स्कूल हैड से तिमाही आधार पर यह रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।