National Kabaddi News: हिमाचल की बेटियों का फिर कमाल, नेशनल चैंपियनशिप फाइनल में रेलवे को दी मात ddnewsportal.com

National Kabaddi News: हिमाचल की बेटियों का फिर कमाल, नेशनल चैंपियनशिप फाइनल में रेलवे को दी मात ddnewsportal.com

National Kabaddi News: हिमाचल की बेटियों का फिर कमाल, नेशनल चैंपियनशिप में रैलवे को दी मात

शिलाई की दो बेटियां रितु नेगी और पुष्पा राणा आई आमने-सामने, ये रही बेस्ट रेडर और डिफेंडर...

हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने फिर कमाल कर नेशनल चैंपियनशिप अपने नाम की है। बड़ी बात ये है कि जिस रेलवे टीम को हिमाचल ने फाइनल में पराजित किया, उस टीम की कप्तान रितु नेगी और हिमाचल टीम की कप्तान पुष्पा राणा दोनो ही सिरमौर जिला के शिलाई से संबंध रखती है। 
पंजाब के रोपड़ में 70वीं नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल ने रेलवे को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हिमाचल ने रेलवे को 37-27 के अंकों से शिकस्त दी। 
बता दें कि गोवा में बीते माह नेशनल गेम्स में स्वर्ण जीतने के बाद हिमाचल ने नेशनल कबड्डी में भी अपना वर्चस्व बरकरार रखा। एशियन गेम्स विजेता महिला कबड्डी टीम की कप्तान रहीं रितु नेगी नेशनल मुकाबले में अपनी रेलवे टीम का नेतृत्व कर रही थी। रितु नेगी भी शिलाई की रहने वाली हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया। वहीं दूसरी ओर हिमाचल टीम का नेतृत्व शिलाई की ही पुष्पा राणा ने किया। हिमाचल के जिला सिरमौर के शिलाई की रहने वाली दोनों बेटियां फाइनल मुकाबले में अपनी-अपनी टीम के लिए संघर्ष करती दिखीं। इस चैंपियनशिप में हिमाचल की पुष्पा राणा बेस्ट रेडर और साक्षी शर्मा बेस्ट डिफेंडर चुनी गई। संघर्षपूर्ण मुकाबले में हिमाचल की टीम ने रेलवे को हराकर खिताब जीत लिया। इससे पहले हिमाचल व महाराष्ट्र के बीच सेमीफाइनल खेला गया, जिसमें हिमाचल ने 39-30 के अंतर से महाराष्ट्रा को

पराजित किया। वहीं रेलवे ने राजस्थान को 33-23 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पुष्पा राणा की कप्तानी में हिमाचल टीम में साक्षी, ज्योति, भावना, विशाखा, रेशमा, अंशुल, मनीषा, शिवानी, श्यामा, जसप्रीत व काजल जबकि रेलवे से रितु नेगी, पूजा नरवाल, मिनी नरवाल, स्वीटी नरवाल, पायल चौधरी, महिमा, वैशाली, राजरानी, पिंकी रॉय, रीतिका, डिंपल व पवित्रा की टीम शामिल रही।


उधर, इस उपलब्धि से राज्य में खुशी का माहौल है। इससे पहले भी हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने नेशनल खिताब अपने नाम किए हैं। पुष्पा राणा की कप्तानी में नेशनल गेम्स के बाद कबड्डी नेशनल का खिताब हिमाचल ने जीत लिया है। जिला कबड्डी संघ सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा व पुष्पा राणा के भाई रविंद्र राणा ने बताया कि हिमाचल की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। हिमाचल की बेटियां देशभर में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए हिमाचल की टीम को बधाई दी।