HP Weather Update: आज और कल हिमाचल के आठ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, रेड अलर्ट के बीच नहीं हुई बारिश... ddnewsportal.com

HP Weather Update: आज और कल हिमाचल के आठ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, रेड अलर्ट के बीच नहीं हुई बारिश...
हिमाचल प्रदेश में आज यानी सोमवार और कल मंगलवार को 8 जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। हालाँकि बीते कल रविवार के लिए सिरमौर सहित जिन तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ था वहां पर न के बराबर बारिश हुई। हालांकि चंबा और मंडी जिला में एक दो स्थानों पर बादल फटने जैसे हालात सामने आए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को 8 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मंगलवार को 4 जिलों ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा व सिरमौर में ऑरैंज अलर्ट रहेगा। हालांकि 9 व 10 जुलाई को यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे आगामी दिनों में मौसम के थोड़ा शिथिल होने की संभावनाएं हैं।
उधर, 3 जिलों कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में रेड अलर्ट जारी होने के बावजूद राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर धूप खिली, जबकि ऊना में सबसे अधिक वर्षा हुई है। चम्बा व मंडी में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। राजधानी शिमला में कई दिनों के बाद धूप खिली, जिसका लोगों ने आनंद उठाया, लेकिन बीच में हल्की वर्षा भी हुई और यहां 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, जबकि ऊना में सर्वाधिक 43, मंडी में 15, सुंदरनगर में 0.6, बिलासपुर में 0.5, हमीरपुर में 1, जुब्बड़हट्टी में 2, धौलाकुआं में 0.5 और नेरी में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि कांगड़ा में बूंदाबांदी हुई।
चम्बा जिले के चुराह उपमंडल में बघेईगढ़ नाले में रविवार सुबह बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने नकरोड़-चांजू सड़क पर बना पुल बहा दिया, जिससे 4 ग्राम पंचायतों चरड़ा, चांजू, देहरा और बघेईगढ़ का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। वहीं मंडी जिले के पधर उपमंडल की टिक्कन पंचायत में देर रात बादल फटने से 2 पुलियां बह गईं। गनीमत रही कि दोनों स्थानों पर कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और नुक्सान का आकलन कर रही हैं।
■ सीएम ने दिए किराया सहायता के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू घोषणा कर चुके हैं कि आपदा प्रभावित लोग कहीं भी किराए के मकान में रह सकते हैं तथा सरकार उन्हें हर माह 5,000 रुपए प्रति माह किराया देगी। उन्होंने कहा कि सरकार राहत व पुनर्वास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और प्रभावितों को किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।