HP Weather Update: अगले एक सप्ताह के लिए आया मौसम का ताजा अपडेट, मैदानी इलाक़ों में बड़ा अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: अगले एक सप्ताह के लिए आया मौसम का ताजा अपडेट, मैदानी इलाक़ों में बड़ा अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: अगले एक सप्ताह के लिए आया मौसम का ताजा अपडेट, मैदानी इलाक़ों में बड़ा अलर्ट...

हिमाचल प्रदेश में अगले 6 जनवरी तक का मौसम का ताजा अपडेट्स आया है। हालांकि मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष पर बर्फबारी की आस लेकर पंहुचे लाखों पर्यटकों में मायूसी छा सकती है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में नववर्ष का आगमन इस बार बर्फबारी से नहीं होगा अपितु खिली धूप नए वर्ष का स्वागत करेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 1 से 6 जनवरी तक सभी क्षेत्रों में मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। रविवार को भी राजधानी शिमला सहित अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही। मौसम विभाग की तरफ से बर्फबारी का पूर्वानुमान भी जताया गया था लेकिन बावजूद इसके बर्फबारी नहीं हुई बल्कि मौसम साफ व शुष्क बना रहा। 


हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरे का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर के धौलाकुआं व पांवटा साहिब, सोलन जिले के बद्दी व नालागढ़ में सुबह के समय अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावनाएं हैं, जिसके चलते लोगों सहित वाहन चालकों को सुबह के समय सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है।