HP Weather Update: हिमाचल पंहुच रहा मॉनसून, दो दिन अंधड़ के साथ भारी बारिश का अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल पंहुच रहा मॉनसून, दो दिन अंधड़ के साथ भारी बारिश का अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल पंहुच रहा मॉनसून, दो दिन अंधड़ के साथ भारी बारिश का अलर्ट...

हिमाचल में जल्द ही झमाझम बारिश का दौर शुरु होगा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में जल्द मानसून पहुंचेगा, जिससे प्रदेश में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक राज्य के कई भागों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। 28 व 29 जून के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में 28 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है। मानसून इस वर्ष सामान्य तारीख को ही हिमाचल में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि 28 जून से 1 जुलाई के दौरान अधिकतर भागों में बारिश के आसार हैं। बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश के साथ अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट है। उन्होंने बेवजह के सफर से बचने की अपील की है।