HRTC News: अब किराये के लिए छुट्टे की किचकिच खत्म, एचआरटीसी ने SBI के साथ मिलकर उठाया ये बड़ा कदम... ddnewsportal.com

HRTC News: अब किराये के लिए छुट्टे की किचकिच खत्म, एचआरटीसी ने SBI के साथ मिलकर उठाया ये बड़ा कदम... ddnewsportal.com

HRTC News: अब किराये के लिए छुट्टे की किचकिच खत्म, एचआरटीसी ने SBI के साथ मिलकर उठाया ये बड़ा कदम...

एचआरटीसी की बसों में सफर करते हुए किराये के लिए छुट्टे पैसे देने की किचकिच अब खत्म होगी। HRTC की बसों में कैशलैस सफर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बसों में यात्रियों को

ऑनलाइन किराया अदा करने की प्रकिया को शुरू करने के लिए निगम प्रबंधन ने एसबीआई के साथ समझौता किया है। इस समझौते के बाद बसों में निगम की नई ई-टिकटिंग मशीनों में ऑनलाइन किराए लेने की सुविधा शुरू हो जाएगी, जिससे यात्री क्रैडिट, यूपीआई, गूगल पे, क्यूआर कोड सहित अन्य ऑनलाइन

माध्यम से किराए का भुगतान कर सकेंगे। वहीं यात्री एनसीएमसी कार्ड भी बना सकेंगे। निगम प्रबंधक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि निगम की बसों में कैशलैस सफर शुरू करने को लेकर निगम प्रबंधन ने एसबीआई से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों में बसों में ऑनलाइन किराए देने की सुविधा शुरू हो जाएगी।