शिलाई- गहरी खाई मे गिरने से बची निजी बस- ddnewsportal.com
गहरी खाई मे गिरने से बची निजी बस
चालक की सूझबूझ और दिलैरी से बची 25 सवारियों की जान, शिलाई के बोहराड़ के पास तकनीकी खराबी से आधी बस सड़क से उतरी।
शिलाई क्षेत्र मे एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया। यहां पर बोहराड़ के पास एक निजि बस बाल बाल खाई मे गिरने से बच गई। चालक ने यदि दिलैरी न दिखाई होती तो बस मे सवार करीब दो दर्जन सवारियां बस सहित करीब 300 मीटर गहरी खाई मे गिर जाती। जानकारी के मुताबिक पांवटा
साहिब-गताधार निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास उतराई मे पंहुची तो बस की राॅड टूट गई जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतर गई। बस मे सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और दिलैरी दिखाते हुए कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नही उतरी तब तक अपनी जान जोखिम मे जालकर ब्रेक पर खड़ा हो गया। जब सभी
सवारियां उतर गई तो उन्होंने बस के टायर के नीचे ओट लगाकर चालक को भी बाहर निकाल लिया। हादसे मे सभी सवारियां और चालक परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।