LS Election News: दूसरे चरण में मतदाताओं में दिखी उत्साह की कमी, 88 सीटों पर मात्र 61 फीसद मतदान ddnewsportal.com
LS Election News: दूसरे चरण में मतदाताओं में दिखी उत्साह की कमी, 88 सीटों पर मात्र 61 फीसद मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जनता में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह नही देखा गया। यही कारण है कि इस फेज में 61 फीसद मतदान ही दर्ज किया गया। 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ है। 88 सीटों पर कुल 61 फीसदी वोट पड़े हैं। हालाँकि मणिपुर और पश्चिम बंगाल में जमकर वोट डाले गए, जबकि वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के वोटरों में सुस्ती दिखाई दी। सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक मणिपुर में 77 फीसदी और त्रिपुरा में 78 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश में 53.80 फीसदी
ही वोटिंग हुई। बिहार में भी 53.91 फीसदी के आसपास ही वोट पड़े। शाम 7 बजे तक असम- 70.68 प्रतिशत, बिहार- 54.91 प्रतिशत, छत्तीसगढ़- 72.61 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर- 71.51 प्रतिशत, कर्नाटक- 64.96 प्रतिशत, केरल- 65.26 प्रतिशत, मध्य प्रदेश- 55.77 प्रतिशत, महाराष्ट्र- 53.84 प्रतिशत, राजस्थान- 62.87 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल- 71.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
बता दें कि दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर मतदान कराया गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी। दोपहर तक लोग छाता लेकर धूप से बचते हुए कतार में लगते नजर आये।