Paonta Sahib: महिलाओं के सम्मान को मजदूर नेता प्रदीप चौहान बैठेंगे धरने पर, एसडीएम कार्यालय के बाहर... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: महिलाओं के सम्मान को मजदूर नेता प्रदीप चौहान बैठेंगे धरने पर, एसडीएम कार्यालय के बाहर...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: महिलाओं के सम्मान को मजदूर नेता प्रदीप चौहान बैठेंगे धरने पर, एसडीएम कार्यालय के बाहर...

पाँवटा साहिब की बायोवेदा कंपनी से महिला कामगारों को बिना नोटिस काम से निकालने और दोबारा काम पर न रखने के मामले में 16 जनवरी शुक्रवार को महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए SDM कार्यालय पाँवटा साहिब के बाहर धरने पर अनशन करेंगे।

प्रदीप चौहान ठुंडू ने कहा कि इसके पश्चात सोमवार से जब तक हमारी जायज़ मांगें नहीं मानी जातीं, वह महिलाओं के सम्मान में अन्न त्याग (अनिश्चितकालीन अनशन) पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि नारी सम्मान, न्याय और स्वाभिमान के लिए है।