HP Schools News: कमरऊ पंचायत प्रधान ने शिलाई स्कूल के बच्चों में भरा जोश, मोटिवेशनल स्पीच देकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बताए टिप्स ddnewsportal.com
 
                                HP Schools News: कमरऊ पंचायत प्रधान ने शिलाई स्कूल के बच्चों में भरा जोश, मोटिवेशनल स्पीच देकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बताए टिप्स
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई के विद्यार्थियों में अपनी मोटिवेशनल स्पीच से एक पंचायत प्रधान ने जोश भर दिया। बात कमरऊ पंचायत प्रधान व मोटिवेशनल स्पीकर मोहन ठाकुर की हो रही है, जो सोमवार को शिलाई सरकारी स्कूल में पंहुचे। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बोर्ड की तैयारियों को मोटिवेट करने के लिए उनकी एक विशेष स्पीच रखी थी। इस दौरान मोहन ठाकुर ने बच्चों को बोर्ड की परीक्षा में टॉप कैसे करें, स्टूडेंट लास्ट के इन दो महीनो में अपने विषय पर ध्यान कैसे लगाए और बोर्ड परीक्षा के डर को दूर कैसे करें आदि विषयों पर टिप्स दिए, जिससे बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।

मोहन ठाकुर ने बताया कि लगभग 800 से अधिक स्टूडेंट्स के सामने पावरफुल मोटिवेशनल स्पीच देकर उन्हें इतना समझ जरूर आ गया है कि हमारे अखंड भारत देश का भविष्य सही हाथों में है। उन्होंने बच्चों से इस तरह रुबरू होने का मौका देने के लिए स्कूल प्रिंसिपल व स्टाॅफ का आभार व्यक्त किया। वहीं स्कूल

प्रिंसिपल ने भी बचचों को मोटिवेट करने के लिए पंचायत प्रधान व मोटिवेशनल स्पीकर एंड फिटनेस ट्रेनर मोहन ठाकुर का आभार व्यक्त किया। 
प्रिंसिपल और संगीता तोमर लेक्चरर ने कहा कि इस तरह के पावरफुल मोटिवेशनल इवेंट होते रहने चाहिए, स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा जरूरत है। प्रिंसिपल रमा शर्मा द्वारा मोहन ठाकुर को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

इस मौके पर रमा शर्मा प्रिंसिपल, के एस वर्मा वाईस प्रिंसिपल, संगीता तोमर लेक्चरर, यशवंत नेगी, वीरेंदर पुंडीर, सुरजन राणा और समस्त स्टाफ मेंबर भी मौजूद रहे। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    