पांवटा साहिब में खनन माफिया की सरेआम गुंडागर्दी ddnewsportal.com

पांवटा साहिब में खनन माफिया की सरेआम गुंडागर्दी ddnewsportal.com

पांवटा साहिब में खनन माफिया की सरेआम गुंडागर्दी

अवैध खनन रोकने गये वन रक्षक पर डंडो से जानलेवा हमला, शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।

पांवटा साहिब में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि आब विभाग के कर्मचारियों पर भी जानलेवा हमले किये जा रहे है। यहां पर  अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पर खनन एक दर्जन माफिया ने वन रक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। वन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे खनन करने वाले लोग वन रक्षक को गंदी गंदी गालियां भी दे रहे है। मिली जानकारी

के मुताबिक पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। दो दिन पहले वन विभाग ने अवैध खनन के मामले में पांच ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद से वन विभाग के कर्मचारी खनन माफिया के निशाने पर हैं। मंगलवार सुबह वन विभाग के वन रक्षक दीप राम शर्मा रामपुर वैली में गश्त करने गया हुआ था की देखा की यमुना नदी में कुछ ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे। जब वन रक्षक दीप राम शर्मा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने लग गए तो खनन गतिविधियों में लगे हुए लोगों ने अन्य लोगों को फोन

किया जिसके बाद करीब एक दर्जन माफिया हाथ में डंडे वह पत्थर लेकर वन रक्षक की तरफ भागे व डंडे से वार गाली गलौज करने लगे वनरक्षक ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद वन विभाग ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए वन रक्षक के उपर कुछ लोगों ने डंडों के साथ हमला करने का प्रयास किया है। जिनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं डीएसपी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।