कॉलेज की छात्रा ने उठाया ये खौफनाक कदम... ddnewsportal.com
कॉलेज की छात्रा ने उठाया ये खौफनाक कदम...
सेकेंड ईयर की कर रही थी पढ़ाई, किराये के मकान में रहती थी 18 वर्ष की युवती, पुलिस जुटी कार्रवाई में
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में काॅलेज की एक छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। शलान गांव की रहने वाली छात्रा नितिका (18) पुत्री रविंदर गवर्नमैंट काॅलेज सरस्वती नगर में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और रोहड़ू के गंगटोली में किराए के मकान में रहती थी। बीते दिन नितिका अपने क्वार्टर में अकेली थी। नितिका ने पहले बाजार जाकर चूहे मारने की दवाई का एक पैकेट (जहर) खरीदा और फिर क्वार्टर जाकर उसका सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर नितिका को सिविल अस्पताल रोहड़ू लाया गया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची तथा नितिका के बयान दर्ज किए लेकिन जहर का अधिक सेवन करने से नितिका की मौत हो गई। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवती के बयान व गवाहों के बयान पर पाया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।