Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में उठी यमुना नदी की धारा मोड़ने की माँग, जानिए क्या है वजह... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में उठी यमुना नदी की धारा मोड़ने की माँग, जानिए क्या है वजह... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में उठी यमुना नदी की धारा मोड़ने की माँग, जानिए क्या है वजह...

श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर समिति पाँवटा साहिब इकाई ने एसडीएम पाँवटा साहिब से मुलाकात कर यमुना नदी के घटते जल स्तर पर चिंता व्यक्त की तथा साथ ही नदी का रुख या धारा मोड़ने की भी मांग उठाई। समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता व सदस्य एसडीएम गुंजित सिंह चीमा से मिले तथा यमुना घाट पर

पानी के घटते जल स्तर पर चिंता जताई। इस दौरान समिति सदस्यों ने कहा कि धार्मिक आस्था का केंद्र माने जाने वाले यमुना स्नान घाट और पूजा घाट पर अब जल ना के बराबर रह गया है जिससे वहां आने वाले श्रद्धालु निराश होकर लौट रहे हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष व स्थानीय लोगों तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर संयुक्त रूप से एसडीएम पाँवटा साहिब को एक मांग पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि यमुना नदी का प्रवाह अब उत्तराखंड की ओर मोड़ दिया गया है जिसके कारण पाँवटा साहिब

मुख्य स्नान घाट पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। घाट पर पानी की कमी और बढ़ती गंदगी ने न केवल श्रद्धालुओं की संख्या को घटाया है बल्कि धार्मिक अनुष्ठानों को भी बाधित किया है। मंदिर समिति ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल जेसीबी मशीनों की सहायता से नदी का प्रवाह दोबारा से यमुना घाट और पूजा स्थल की ओर मोड़े जिससे घाट की गरिमा और श्रद्धालु की आस्था पुन: बहाल हो सके। इस विषय पर प्रतिनिधिमंडल को एसडीएम ने

आश्वासन दिया है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। रविवार तक इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को फिर से यमुना घाट का लाभ मिल सके।