Paonta Sahib: हिमाचल के बाढ़ प्रभावित बांगरन और पंजाब के कुरालिया गांव की मदद करेगी साध संगत सेवा समिति, डेढ़ लाख रुपए से पहली राहत खेप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिमाचल के बाढ़ प्रभावित बांगरन और पंजाब के कुरालिया गांव की मदद करेगी साध संगत सेवा समिति, डेढ़ लाख रुपए से पहली राहत खेप...
पाँवटा साहिब साध संगत सेवा समिति की बैठक पाँवटा साहिब गुरुद्वारा में हुई। बैठक में पोंटा साहिब से हिमाचल में लोकल बांगरन में मदद की जाएगी तथा पंजाब में अमृतसर जिला के रामदास तहसील के अजनाला के पास डेरा बाबा नानक के नजदीक स्थित कुरालिया गांव को गोद लिया जाएगा। जिसके लिए शीघ्र ही मदद की पहली खेप 28 सितंबर तक पहुंचाई जाएगी।
पहली मदद के लिये एनपीएस सहोता, मनीष तोमर, नसीम बानो अंसारी, नुसरत अली काशमी, गुरविंदर सिंह गोपी, सतिंदर संधु लेहल, रंजीत कौर रानी, तरसेम सिंह सगी, हरप्रीत सिंह खालसा, हरजीत सिंह फौजी, हरप्रीत सिंह रतन, संत मानी सिंह, बूटा सिंह, कमलजोत, सुरेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह मिक्का, हरजोत सिंह ने बाड़ राहत हेतु लगभग 150000 रुपये से अधिक दान नगद जमा करवाया, जो हिमाचल के बांगरन और पंजाब के कुरालिया गांव को राहत पहुंचाई जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया कि हर पंचायत में अभियान चला कर राहत एकत्र की जाएगी, जो भी वस्तु या नगद राशि एकत्र होगी उसको समिति के खाते में जमा करके जरूरत अनुसार मदद पूरे वर्ष भर भेजी जाएगी।