PTF भी मंत्री के बयान पर आग-बबूला- ddnewsportal.com
PTF भी मंत्री के बयान पर आग-बबूला
संघ ने की शिक्षकों के प्रति अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा।
मजाक मजाक मे शिक्षकों के खिलाफ दिए गया बयान गले की फांस बनने लगा है। चौतरफ़ा शिक्षक संगठनोंके विरोध के स्वर उठने लगे है। इसी कड़ी मे राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब ने भी जलशक्ति मंत्री के बयान की कड़े शब्दों मे निंदा की है। हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा बंजार में दिए गए शिक्षक विरोधी बयान से हिमाचल का शिक्षक समाज आहत हुआ है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब उनके इस अपमानजनक बयान की कडे शब्दों में निन्दा करता है। कोरोना काल में शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षण, शिक्षक प्रशिक्षण, शिक्षण सामग्री निर्माण, सरकारी फरमान के प्रत्युत्तर , विद्यालय में वर्दी एवं चावल वितरण, रिजल्ट निर्माण और पाठ्य पुस्तकों का आवंटन आदि कार्य कोविड-19 से बेखौफ शिक्षक निरंतर करते रहें। मंत्री महोदय भूल गए कि शिक्षकों को हिमाचल कैबिनेट ने फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया है। शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने के आदेश सरकार ने ही किए थे। सरकार के आदेशानुसार ही प्रदेश की सीमाओं पर लगे बैरियरों पर शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लाॅकडाउन के दौरान बैखोफ कार्य किया है। कोविड 19 रोगियों को होम क्वारंटाईन, संस्थगत क्वारंटाईन, वेक्सीनेशन और वैक्सीन लगवाने के लिए घर घर जाकर लोगों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आजकल ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद भी दैनिक रूप से हर घर पाठशाला के अंतर्गत ऑनलाइन टीचिंग शिक्षक दे रहे हैं और ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण भी लिया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर विभिन्न कार्यों को
अमलीजामा पहनाने के बावजूद भी जल शक्ति मंत्री का यह विवादास्पद बयान उनकी कम मानसिकता को दर्शाता है। उनके बयान से ना केवल शिक्षक समाज अपमानित हुआ हैं बल्कि हिमाचल सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए किए गए साहसिक कार्यों पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षक समाज से मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा हिमाचल प्रदेश का शिक्षक समाज उनके खिलाफ सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों देशराज वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला सिरमौर, पूर्ण तोमर अध्यक्ष पी. टी. एफ. पांवटा साहिब, मलकीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल सिंह महासचिव, रचना यादव कोषाध्यक्ष, जगत सिंह चौहान प्रेस सचिव, रामलाल हांडा प्रवक्ता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, आशा शर्मा उपाध्यक्ष जिला महिला विंग, बूटी नाथ सह कोषाध्यक्ष, रविंद्र पाल सह सचिव, नेत्र चौहान भंडारण मंत्री और सुनील तोमर प्रवक्ता ने मंत्री द्वारा शिक्षकों को अपमानित करने वाले बयान का कड़े शब्दों में विरोध जताया है।