कोरोना काल में बेहतरीन काम करने वाली शिक्षिकाओं को सम्मान ddnewsportal.com

कोरोना काल में बेहतरीन काम करने वाली शिक्षिकाओं को सम्मान  ddnewsportal.com

कोरोना काल में बेहतरीन काम करने वाली शिक्षिकाओं को सम्मान

Saint Mary's Jingle Bell स्कूल में रही शिक्षक दिवस की धूम, बच्चों ने दिये उपहार।

पाँवटा साहिब के देवीनगर स्थित Saint Mary's Jingle Bell स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जहां स्कूल प्रबंधन ने कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने वाली शिक्षिकाओं को सम्मानित किया वहीं नन्हे बच्चों ने भी अपने

टीचर्स को उपहार भेंट किये। स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति नेगल ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षिकाओं को कार्ड, पैन, डायरी और फूल आदि उपहार स्वरूप भेंट किये। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर टीचर्स को मोहित किया। इस अवसर पर

मैडम कल्पना, किरन और नरगिस को कोरोना काल में आनलाइन स्टडी करवाने की उपलब्धि पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्कूल की प्रेजिडेंट मैडम दीपीका और प्रधानाचार्या प्रीति नेगल के उत्साहवर्धन पर शिक्षकों ने भी आभार स्वरूप उन्हे सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थी हमारी फसल है इसलिए जितना हम शिक्षा रूपी ज्ञान से इनको सीचेंगे देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ता जाएगा।